कंप्यूटर विभाग द्वारा International Webinar का आयोजन
AKS University के Computer विभाग द्वारा Red Hat Academy के बैनर तले 1 सप्ताह का International Webinar का आयोजन किया गया । जो 5 जून से 11 जून तक निरंतर चलता रहा ।यह प्रसारण प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे विद्यालय के web portal से Live प्रसारित किया गया इसमें देश विदेश से लगभग 1200 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसमें 5 जून को Mr. शैलेश कुमार Payworld company के IT consultant ने Microsoft Azure Cloud की ट्रेनिंग प्रदान की । इस कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रज्ञा श्रीवास्तव रही। इसी क्रम में 6 जून Ms. Surja Chatterjea, जो CISCO कंपनी शिकागो में senior manager हैं इन्होंने cyber security identity attack पर जानकारी प्रदान की इस कार्यक्रम की coordinater डॉ सुभद्रा shaw रही। 8 जून को डॉ सुभद्रा Shaw के coordination में जादवपुर विश्वविद्यालय के डॉ. Chandreyee चौधरी ने machine learning एवं smartphone विषय को सरलतम रूप से International Webinar में प्रस्तुत किया। 9 जून को director एवं CTO of OS3 Infotech माधव कोवल ने real time cloud की मदद से Cloud create करना सिखाया । इस कार्यक्रम को प्रवक्ता के रूप में शिवानी पटनाहा ने संपादित किया | 10 जून को मिस निशा चौहान Fluke Infotech Pvt Ltd की director है जो कि भारत की प्रथम CISCO Certified Woman भी है वीरेंद्र तिवारी प्रवक्ता के रूप में रहे इस दिन Amazon Web Service Club का एक शानदार प्रस्तुतीकरण किया, इसी क्रम में 11 जून को Red Hat Academy के अंतर्गत Mr, Nived एवं Monika गुगनानी जो RedHat consultant भी है इन्होंने Devops, Docker, Container and Kubernetsआदि विषयों पर प्रकाश डाला और इन latest technologies में job offers से भी रूबरू कराया| इस कार्यक्रम ए के एस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजीनियर अनंत सोनी एवं इंजीनियरिंग विभाग के Dean डॉ जी के प्रधान की उपस्थिति ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया | इस Webinar में प्रतिदिन प्रतिभागियों को आकर्षक क्विज के माध्यम से e-certificates भी प्रदान किया गया इस कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन डॉ अखिलेश ए. वाऊ द्वारा किया गया जो कि कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं| AKS विश्वविद्यालय के आईटी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का विश्वविद्यालय पोर्टल पर प्रतिदिन 10:00 बजे सुबह लाइव प्रसारण भी हो रहा है| Cheif IT Administrator सोनू कुमार सोनी , आशीष कुशवाहा एवं प्रमोद मिश्रा के लाइव प्रसारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे| इस कार्यक्रम में Rostris Infotech का association बहुत महत्वपूर्ण रहा, जिसके तहत चंद्रशेखर शुक्ला जी का योगदान सराहनीय है
एकेएस वि.वि. के Training और Placement विभाग ने आयोजित किया webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Training और Placement विभाग की ओर से Recruitment and Internship Opportunity in Top Automotive Industries for Engineering Students का आयोजन किया गया। इस मौके पर Mr.अमर कुमार, Senior Manager, HR, & Admin, Isra Automotive Systems, Mr.नाहर सिंह, Manager HR & Admin, Best Koki Automotive Pvt. Ltd. Mr.मदन मोहन यादव, DGM, HR & Admin Kaparo Maruti Ltd. Mr.विपिन यादव, Associate Manager HR, MTech Auto Limited ने webinar को संबोधित किया। अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया।
एकेएस वि.वि.के Electrical विभाग में Energy Audit पर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Electrical संकाय में Energy Audit and Power Distribution with Recent Technology पर एक दिवसीय webinar का आयोजन किया गया। व्याख्यान में CTI,जबलपुर के Director डाॅ.ए.के.तिवारी ने बताया कि Energy Audit के समय विभिन्न प्रकार की industries, institutes, hospitals और domestic क्षेत्र में किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है जिससे energy auditing सरल हो power distribution में जो हानियाॅ होती है उन पर जानकारी के साथ उन्होंने energy management में बिजली खरीदी, उपयोग के साथ उन्होंने भारत की billing प्रणाली पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की। Energy Audit and Power Distribution with recent technology पर एक दिवसीय webinar के दौरान विभिन्न काॅलेजों के विभागाध्यक्षों, faculty members और छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। webinar के दौरान इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,रमा शुक्ला,दिवाकर दुबे, आशुतोष दुबे और विभाग के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने दी है।
एकेएस वि.वि. में आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम पर Online कार्यक्रम
आनंद के पैमानों की वास्तविक पहचान कर उसे जीवन में शामिल करें-अखिलेश अर्गल
सतना। Covid-19 महामारी के दौर में सोशल डिस्टेसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए एकेएस वि.वि. सतना के Webinar 2020 series के तहत online कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Google Meet platform पर A life of Happiness and Fulfilment (आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम, स्वयं से मुलाकात) विषय के तहत online व्याख्यान का मूल उद्येश्य निरुपित करते हुए CEO और trainer अखिलेश अर्गल ने बताया कि खुशहाली और परिपूर्ण जीवन के लिए म.प्र. राज्य आनंदम संस्थान आंतरिक और बाह्य कुशलता पर ध्यान देता है इसकी स्थापना 2016 में की गई थी। उनका कहना था कि भौतिक प्रगति और सुविधाओं से अनिवार्य रुप से प्रसन्न रहना संभव नहीं है ऐसे में आनंद और सकुशलता के पैमानों की पहचान करके उन्हे परिभाषित करना और उन्हें जीवन में शामिल करना प्रमुख है Finland विश्व का सर्वाधिक खुश देश है ऐसे ही हमें भी होना है हमारी खुशी हमारी मनःस्थिति पर निर्भर करती है सकारात्मक भाव को प्रधानता दें न कि नकारात्मक भाव को खुशी रचनात्मक कार्य के लिए अति महत्वपूर्ण है खुशी व उत्पादकता का सीधा संबंध है,खुश होने पर उत्पादकता 12 प्रतिशत बढी जबकि नाखुश होने पर यह 10 फीसदी घटी। बीमारी व खुशी का भी संबंध होता है खुश व्यक्ति रचनात्मक होते हैं,रोजगार से संतुष्ट, समय पाबंद, ज्यादा उत्पादक और समस्याओं की शिकायत नहीं करते, बेहतर निर्णय लेते हैं,बीमार कम पडते हैं उन्हांेने google का उदाहरण देते हुए कहा कि google ने उपयुक्त वातावरण कर्मचारियों के लिए निर्मित किया गया जिसके फलस्वरुप अधिकतम लाभ व संतुष्टि का स्तर उच्च्तम हो गया। इसी क्रम में उन्होने कहा कि प्रेरित करने से भी उत्पादकता बढती है,यदि किसी संस्थान द्वारा सकारात्मक कदम और positive माहौल दिया जाता है तो इसका परिणाम अच्छा होता है। इसी कडी में डाॅ. समीरा नईम, master trainer ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि अल्प विराम अवधारणा केवल म.प्र.राज्य में क्रियान्वित की गई है वर्तमान परिस्थिति वास्तव में यह एक तरह से प्रकृति का nature pause है, शांत समय का अभ्यास है,भाग दौड से शांत स्वर में मुलाकात का अवसर है यदि विचारों पर धूल मिटट्ी जम जाती है तो उसे साफ कर सकते हैं, यह आत्म चिंतन का अवसर है और pause के अभ्यास की जरुरत है इस समय ज्यादा सुनना और समझना जरुरी है, बहुत सारी समस्याऐं हैं जिनमें पारिवारिक,सामाजिक समस्याओं का समाधान खोजना है कोई ऐसा तत्व तलासें जो हम सबको जोड सके, क्या किया जाना चाहिए, Achievers और Givers दो महत्वपूर्ण पहलू हैं प्रतिदिन 20 मिनट का समय pause के रुप में उपयोग करें ब्रहमांड से जुड सकेंगें। कनेक्ट हो पाऐंगें तो चीजें सरल होगी। अल्प विराम स्वयं को देखने अवसर होता है यह समय चुभन और दर्द को कम करने का पल है। कार्यक्रम मे वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्र्रतिकुलपति डज्ञू.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.जी.पी.रिछारिया,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव और वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंम्बर्स के साथ विद्यार्थियों ने भी online उसका लाभ लिया। सैकडों लोगों ने online जुडकर कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया ओर आनंद की अवधारणा समझी और स्वयं से मुलाकात के मायने जाने। कार्यक्रम में के.पी.तिवारी,अरुण भारती के साथ अन्य जन उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. के Engineering Dean की पुस्तक नए कलेबर में प्रकाशित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean और National Geoscience Award से सम्मानित डाॅ.जी.के. प्रधान द्वारा लिखित पुस्तक Explosive and Blasting Technique का नया edition अभी हाॅल में ही प्रकाशित किया गया है। इससे पूर्व उनकी पुस्तक को काॅफी सराहा जा चुका है वर्तमान के परिवर्तनों को आत्मसात करते हुए प्रो.प्रधान ने Explosive and Blasting Technique पर इस पुस्तक में समस्त जानकारियाॅ समग्र रुप से दी हैं। इस पुस्तक के माध्यम से समस्त Mining Degree और Diploma छात्रों को अध्ययन में सहायता मिलेगी इसी तरह DGMS के समस्त नियमों और नई तकनीकों पर भी जानकारी पूर्ण रुप से दी गई है। वि.वि. प्रबंधन ने प्रो. प्रधान को बधाई दी है।
एकेएस वि.वि. के Department of Environmental Science में International Webinar में Covid-19 के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा के साथ समापन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environmental Science में International Webinar के तीनों दिन विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। आयाेिजत किए गए Webinar का विषय covid-19 Challenges and opportunities for sustainable development रहा। जिसमें National Academy of Science India, भोपाल चैप्टर, The society of Life Science, सतना और The Academy of Environmental Biology, India का प्रमुख association रहा। इसमें देश-विदेश के वक्ताओं ने online जुडकर अपनी राय से अवगत कराया। Google meet के platform पर आयोजित यह कार्यक्रम तीनों दिन सुबह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चला। कार्यक्रम के organizing secretary डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष Department of Environmental Science रहे कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया।