एकेएस वि.वि. के Engineering Dean की पुस्तक नए कलेबर में प्रकाशित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1142
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Engineering Dean की पुस्तक नए कलेबर में प्रकाशित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean और National Geoscience Award से सम्मानित डाॅ.जी.के. प्रधान द्वारा लिखित पुस्तक Explosive and Blasting Technique का नया edition अभी हाॅल में ही प्रकाशित किया गया है। इससे पूर्व उनकी पुस्तक को काॅफी सराहा जा चुका है वर्तमान के परिवर्तनों को आत्मसात करते हुए प्रो.प्रधान ने Explosive and Blasting Technique पर इस पुस्तक में समस्त जानकारियाॅ समग्र रुप से दी हैं। इस पुस्तक के माध्यम से समस्त Mining Degree और Diploma छात्रों को अध्ययन में सहायता मिलेगी इसी तरह DGMS के समस्त नियमों और नई तकनीकों पर भी जानकारी पूर्ण रुप से दी गई है। वि.वि. प्रबंधन ने प्रो. प्रधान को बधाई दी है।