Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

कंप्यूटर विभाग द्वारा International Webinar का आयोजन

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 1093
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200615-055420_1.jpg

कंप्यूटर विभाग द्वारा International Webinar का आयोजन

AKS University के Computer विभाग द्वारा Red Hat Academy के बैनर तले 1 सप्ताह का  International Webinar का आयोजन किया गया । जो 5 जून से 11 जून तक निरंतर चलता रहा ।यह प्रसारण प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे विद्यालय के web portal से  Live प्रसारित किया गया  इसमें देश विदेश से लगभग 1200 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसमें 5 जून को Mr. शैलेश कुमार Payworld company के IT consultant  ने Microsoft Azure Cloud की ट्रेनिंग  प्रदान की । इस कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रज्ञा श्रीवास्तव रही। इसी क्रम में 6 जून  Ms. Surja Chatterjea, जो CISCO कंपनी शिकागो में senior manager हैं इन्होंने cyber security identity attack पर जानकारी प्रदान की इस कार्यक्रम की coordinater डॉ सुभद्रा shaw रही। 8 जून को डॉ सुभद्रा Shaw  के coordination में जादवपुर विश्वविद्यालय के डॉ.  Chandreyee चौधरी ने machine learning एवं smartphone विषय को सरलतम रूप से International Webinar में प्रस्तुत किया। 9 जून को director एवं CTO of OS3 Infotech  माधव कोवल ने real time cloud की मदद से Cloud create करना सिखाया । इस कार्यक्रम को प्रवक्ता के रूप में शिवानी पटनाहा ने संपादित किया | 10 जून को मिस निशा चौहान Fluke Infotech Pvt Ltd की director है जो कि  भारत की प्रथम CISCO Certified Woman भी है वीरेंद्र तिवारी प्रवक्ता के रूप में रहे इस दिन Amazon Web Service Club का एक शानदार प्रस्तुतीकरण किया, इसी क्रम में 11 जून को Red Hat Academy के अंतर्गत Mr, Nived एवं Monika गुगनानी जो RedHat consultant भी है इन्होंने Devops, Docker, Container and Kubernetsआदि विषयों पर प्रकाश डाला और इन latest technologies में job offers से भी रूबरू कराया|  इस कार्यक्रम  ए  के एस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजीनियर अनंत सोनी एवं इंजीनियरिंग विभाग के Dean डॉ जी के प्रधान  की उपस्थिति ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया | इस Webinar में प्रतिदिन प्रतिभागियों को आकर्षक क्विज के माध्यम से e-certificates भी प्रदान किया गया इस कार्यक्रम  का संचालन एवं निर्देशन  डॉ अखिलेश ए.  वाऊ   द्वारा किया गया जो कि कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं| AKS विश्वविद्यालय के आईटी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का विश्वविद्यालय पोर्टल पर प्रतिदिन 10:00 बजे सुबह लाइव प्रसारण भी हो रहा है| Cheif IT Administrator सोनू कुमार सोनी , आशीष कुशवाहा एवं प्रमोद मिश्रा के लाइव प्रसारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे| इस कार्यक्रम में Rostris Infotech का association बहुत महत्वपूर्ण रहा, जिसके तहत चंद्रशेखर शुक्ला जी का योगदान सराहनीय है

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Thursday, 02 January 2025