एकेएस वि.वि.के Electrical विभाग में Energy Audit पर व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1099
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.के Electrical विभाग में Energy Audit पर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Electrical संकाय में Energy Audit and Power Distribution with Recent Technology पर एक दिवसीय webinar का आयोजन किया गया। व्याख्यान में CTI,जबलपुर के Director डाॅ.ए.के.तिवारी ने बताया कि Energy Audit के समय विभिन्न प्रकार की industries, institutes, hospitals और domestic क्षेत्र में किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है जिससे energy auditing सरल हो power distribution में जो हानियाॅ होती है उन पर जानकारी के साथ उन्होंने energy management में बिजली खरीदी, उपयोग के साथ उन्होंने भारत की billing प्रणाली पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की। Energy Audit and Power Distribution with recent technology पर एक दिवसीय webinar के दौरान विभिन्न काॅलेजों के विभागाध्यक्षों, faculty members और छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। webinar के दौरान इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,रमा शुक्ला,दिवाकर दुबे, आशुतोष दुबे और विभाग के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने दी है।