Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में "National Science Fastival"-2021 18 मार्च को होगा Bio Creation 2021 का शुभारंभ करेंगें प्रो.भरतशरण सिंह

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 889
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_Richhariya-sir.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में तीन दिवसीय "National Science Fastival" 2021 का आयोजन 18 से 20 मार्च के दौरान किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए डीन प्रो.जी.पी. रिछारिया ने बताया कि बायोक्रिएशन -2021 कार्यक्रम एम.पी. council Of Science And Technology, भोपाल, द National एकेडमी Of Science, भेापाल Capter The  Biotech Research society, इंडिया, महाकौशल विज्ञान परिषद, विज्ञान  भारती, society Of Line Science, सतना और Mirco Biologist society, इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। Bio Creation 2021 का मूल उद्येश्य Bio Innovation के लिए Tech Fest का आयोजन करना है। समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए लालयित युवा वैज्ञानिकों को यह एक आदर्श प्लेटफार्म प्रदान करेगी। कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र के ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी और Research Scholar हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम की Theme Science And technology, Innovation Policy, Empact on  Education And Skill है इंटरैक्टिव सेशन के साथ 19 प्रकार की विज्ञान गतिविधियाॅ यहाॅ पर जजेस की पारखी निगाहों से गुजरेगीं और विजेता बनने की कश्मकश के लिए आकार लेंगी। प्रतियोगिताओं में माॅडेस्टी प्ले, बायोएक्सप्रेशन, बायोव्यूवर्स, वायेाप्लेयर्स, बायोइमेजर्स, टेक्सचुअल प्ले, क्रिएटिव कार्नर, बायोब्रेन्स, बायोडिजायनर्स, माइक्रोटयून्स, बायोइनफार्मेसिया,स्क्ल्सि इन थ्रिल्स, सोलो एण्ड ग्रुप, यूफोरिया और रिसर्च स्कालर्स के लिए माॅडेस्टी प्ले, बायोएक्सप्रेशंस, बायोइग्नीशन, बायोविजन, माइक्रोट्यून्स, बायोइन्फार्मेसिया प्रमुख प्रतियोगिताऐं आयोजित होगीं। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी जी,संरक्षक प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी हैं। कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो.जी.पी. रिछारिया और कार्यक्रम संयोजक प्रो.शिवेश प्रताप सिंह,सेक्रेटरी नासी हैं। आर्गनायजिंग सेक्रेटरी डाॅ.दीपक मिश्रा,डाॅ.अश्विनी बाऊ,डाॅ.रेनी निगम है कोआर्गनायजिंग सेक्रेटरी डाॅ.लवली महावर और संध्या पाण्डेय है।जबकि कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर प्रो.कमलेश चैरे,विभागाध्यक्र्ष िडपर्टमेंट आॅफ बायोटेक्नाॅलाॅजी,सतना होगें। बायोक्रिएशन-2021 कार्यक्रम के सभी विनर्स को वि.वि. के बायोटेक लैब में फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। एवार्डस की केटेगरी में आउटस्टैंडिंग इंन्स्टीट्यूशन एवार्ड,Best Performer,बडिंग Research Award ,Inspaire Award, con Award, Team Empact एवार्ड,बेस्ट Faculty Coordinator Award,पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट,बेस्ट एम्बेस्डर एवार्ड,अट्रेक्टिव रिकाॅग्निशन इत्यादि पारितोषिक प्रदान किए जाऐंगें। सभी प्रतिभागियों के लिए नियत दिशा-निर्देश तय किए गए हैं।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.भरतशरण सिंह,माननीय चेयरमैन,एमपी प्रायवेट यूनिवर्सिटी,म.प्र. council Of Science And Technology,रेग्यूलेटरी कमीशन,प्रो.अनिल कोठारी,डायरेक्टर जनरल.म.प्र.सरकार,श्री प्रवीण रामदास,नेशनल सेक्रेटरीविज्ञान भारती,प्रो.अखिलेश पाण्डेय,कुलपति,विक्रम वि.वि. उज्ज्न,एवं प्रो.सुनीता शर्मा अध्यक्ष, महाकौशल विज्ञान परिषद,जबलपूर एवं गवर्नमेंट साइंस काॅलेजके आतिथ्य में दिना।क 18 मार्च को प्रारंभ होकर अनवरत 20 मार्च तक चलेगा। 

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Tuesday, 24 December 2024