एकेएसयू के एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2068
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
जानी कृषि मशीनरी की बारीकियाॅ
बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रुरल एरिया -2015 के एवार्ड से हाल ही मे सम्मानित एकेएस यूनिवर्सिटी हमेशा थिंक लोकल, एक्ट ग्लोबल के तहत विद्यार्थियों के उन्नयन की दिशा में अग्रसर रहती है। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को नियमित विजिट करवाई जाती है। जिससे विद्यार्थी दक्ष प्रोफेशनल बन सकें। इसी कडी में कृषि अभियांत्रिकीय कार्यशाला सतना में कार्यरत वरिष्ठ कृषि अभियंता इं. राजेश तिवारी एवं कृषि अभियंता पीसी निगम ने फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कृषि मशीनों एवं उपकरणों का डेमोस्ट्रेशन किया और उपकरणों की कार्यप्रणाली भी समझाई। इस दौरान रिवर्सिबल प्लाउ, लेबलर के साथ कई तकनीकी यंत्रों का ज्ञान व्यावहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को दिया गया। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के 35 विद्यार्थियों के समूह का मार्गदर्शन डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक एवं इं. अजीत सराठे ने किया। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने स्टूडेन्टस को विजिट्स एवं सेमिनार्स में तत्परता से भाग लेने की सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के ज्ञान का वास्तविक मूल्य है और विद्यार्थी लर्न व्हायल डू की कडी बनकर प्रखर बनते हैं । एकेएस वि.वि. के हर संकाय में संबंधित क्षेत्र की विजिट कोर्स की अहम कडी है और विद्यार्थी इसी की बदौलत पै्रक्टिकल ज्ञान से देश विदेश की कई कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं।
एकेएस वि.वि. में हेागा त्रिभुवन सचदेव का उदबोधन-
इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी ने बताया कि त्रिभुवन सचदेव श्री सत्य साई विद्यावाहिनी परियोजना के अखिल भारतीय सचिव हैं उनका उद्बोधन शाम तीन-तीस से निश्चित है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना