एकेएसयू में के डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव का सफल अमेरिका प्रवास समपन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2011
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव 4 मई से 6 मई, 2015 तक ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका के केन्चुकी प्रान्त’’ के लेक्जिंटन शहर में ‘‘ओमिक्स ग्रुप’’ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेन्स ‘‘माॅडलिंग एंड सिंगल अब्जेक्टिव आॅप्टिमाईजेशन आॅफ डब्ल्यू.ई.डी.एम. प्रोसेस यूजिंग ए.आई. टूल्स’’ विषय पर अपना अनुसंधान पत्र प्रस्तुत किया । उपरोक्त यात्रा एवं प्रवास के संबंध मे जानकारी देते हुए डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कांफ्रेन्स मे विभिन्न देशों अमेरिका, चीन, पाकिस्तान ,भारत एवं सउदी अरब आदि से विभिन्न विषयों पर सम्मिलित पचास उत्कृष्ट अनुसंधान पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया गया । ये अनुसंधान पत्र प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के अधिष्ठाताओं एवं वैज्ञानिकों द्वारा पेश किए गए । निर्णायक मंडल के सदस्यों में नासा (अमेरिका के अंतरिक्ष विज्ञान संबंधी संस्था) के पदाधिकारियों का भी समावेश रहा । डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत पत्र की निर्णायक मंडल के सदस्यों ने व्यापक सराहना कि। कंपोजिट पदार्थ के विकास पर अब तक हुए अनुसंधानों की दिशा में एक सार्थक एवं उन्नत कार्य है। जो भविष्य में अंतरिक्ष विज्ञान एवं आॅटो मोबाइल उद्योग संबंधी क्षेत्रों मे प्रभावशाली योगदान करेगा ं। इनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार ने शुभकामनाऐं एवं बधाई दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना