एकेएस वि. वि. में नवप्रवेशी छात्रों का पे्ररण (इंडक्शन) कार्यक्रम आयोजित सब्र व अनुशासन सफलता के पर्याय-अनंत कुमार चेयरमैन एकेएस वि.वि.
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1933
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में नवप्रवेशित विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को प्रवेशण कार्यक्रम के दौरान ऐसे पलों से साक्षात्कार हुआ जो उनके जीवन एवं कॅरियर के लिहाज से काफी अहम होगा। वि.वि. के वरिष्ट जनों नेें छात्रों के लिए आयोजित अनुगम कार्यक्रम के दौरान वि.वि. की परीक्षा प्रणाली,च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, छात्रों की नियमित उपस्थिति, वि.वि. की प्रबंध व्यवस्था के साथ ”एज्युकेश्नल विकासात्मक विजन” की विस्तृत चर्चा की गई। यह अवसर विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए प्रेरणादायक एवं रोचकता से भरपूर रहा।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्याथियों को धैर्य, विनम्रता, विश्वसनीयता, कॅरियर के पहलुओं को प्रेरक एवं रोचक जानकारियों से जोडकर अवगत कराया। इस मौके पर वि.वि के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यक्ता बताई। प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने छात्रों को अध्ययन के लिए प्रेरित किया। डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. पाठक, डाॅ. शेखर मिश्रा , प्रो. जी.सी. मिश्रा आदि मंचासीन अतिथियों ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में आगे बढने के लिए शुभकामनाऐं दीं। वक्ताओं नें विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए हमेशा उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करनें की दिशा में आगे बढनें की सीख दी। इंजीनियरिंग के डीन डाॅ. जी. के. प्रधान, इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. प्रदीप मजूमदार ,डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. अशलम सईद, डाॅ. सी. के. टेकचंदानी, डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. नीलेश राॅय, डाॅ. दिनेश मिश्रा, मनीष अग्रवाल , राजीव सोनी ने भी छात्रों को संबोधित किया। आरम्भ कार्यक्रम में 2015-2016 सत्र के बी. टेक. के सभी संकायों, डिप्लोमा सभी संकाय, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, काॅमर्स , एम.एस.डब्ल्यू , कम्प्यूटर साइंस , बाॅयोटेक्नाॅलाजी, फार्मेसी संकाय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। अंत में छात्रों को बधाइयाॅ एवं शुभकामनाऐं दी गई। गौरतलब है कि छात्रों की कक्षाऐं मंगलवार से वि.वि. के विभिन्न व्लाॅकों ए,बी,सी,डी,ई में संचालित होंगी। इसकी जानकारी छात्रों को मंगलवार को प्रदान की जाऐंगी।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना