एकेएस विश्वविद्यालय में ”फस्र्ट एन्यूअल सेन्ट्रल जोन नेशनल कांफ्रेन्स” का शुभारंभ रिसर्च लैब में नहीं,फील्ड में होते हैं- डाॅ. बी. दिनेश कुमार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1957
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में आयोजित कांफ्रेन्स के मुख्य वक्ता डाॅ. बी. दिनेश कुमार ने इंडियन फार्माक्लाॅजिकल सोसायटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि‘‘रिसर्च फील्ड मंे होते है लैंब में नहीं’’, आप सब पर गुरुत्तर दायित्व है कि आप भारत की फार्मेसी फील्ड को समृद्व करें । डाॅ. नीरू सिंह ने इंडियन फार्माक्लाॅजिकल सोसायटी के कार्यक्षेत्र, अवधारणा एवं विचार पर पी.पी.टी. के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि ‘‘ट्राइबल एरिया रिसर्च हमारे देश के व्यापक हित में है‘‘और इस पर वर्तमान में काम हो रहे हैं।
ये था विषय और ये रहे उपस्थित
एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल सांइस एंड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ‘‘इनोवेशन इन अल्टरनेटिव टू एनीमल एक्सपेरीमेन्टेशन फ्राम ड्रग डिस्कवरी टू ड्रग डिलेवरी’ विषय पर दो दिवसीय ‘‘फस्र्ट एन्युअल सेन्ट्रल जोन कांफ्रेन्स का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। एकेएस के ए ब्लाॅक सभागार सी-11 में अतिथियों ने माँ वीणावादिनी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया तत्पश्चात इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली द्वारा स्पान्सर्ड कांफ्रेन्स के मुख्य अतिथि डाॅ. बी. दिनेश कुमार (प्रेसिडेन्ट इंडियन फार्माक्लाॅजिकल सोसायटी,सांइटिस्ट ‘एफ.‘ एन.आई.एन,आई.ई.सी.एम.आर हैदराबाद) एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. नीरू सिंह, (डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ रूरल ट्राइबल हेल्थ),एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों प्रो. पी.के. बानिक कुलपति, कान्फ्रेन्स की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी का परिचय मंच सें कार्यक्रम के कुशल संचालक एवं वरिष्ट शिक्षाविद प्रो. आर.एन. त्रिपाठी नें फार्मेसी से संबंधित रोचक जानकारियों के बीच दिया।
वक्ताओं ने दी जानकारी-मंच पर ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के साथ प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. शेखर मिश्रा एवं कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता मंचासीन रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फैकल्टी डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. जी.सी. मिश्रा डाॅ. आर.एस. निगम, डाॅ. आर.एस. पाठक,डाॅ जी.के. प्रधान एवं इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ फार्मेसी के छात्र-छात्राऐं खास तौर पर उपस्थित रहे।
तकनीकी सत्र् से पार्टिसिपेन्ट हुए लाभान्वित -पोस्टर प्रजेन्टेशन रोचक
तकनीकी सत्र में कांफ्रेन्स के दौरान मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों एवं संस्थानों से आए 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विषयवार ‘‘रिवर्स फार्माक्लाॅजी टूल एंड रैपिड ट्रान्सलेशन ड्रग्स’’ पर डाॅ. बी. दिनेश कुमार,‘‘ए रे आॅफ होप फाॅर अर्सेनिक विक्टिम्स् इन इंडिया’’ डाॅ. स्वरनजीत सिंह फ्लोरा,नें‘‘फाइटोकेमिकल्स इन एंटीडाॅयबिटिक ड्रग डिस्कवरी, मैकेनिज्म आॅफ इन्सुलिन सिक्रेटागाॅग एक्टिीविटी आॅफ मोमोर्डिका डोइका’’पर डाॅ. रामवीर सिंह एसि. प्रो.( बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी,झाॅसी ने विस्तार से जानकारी दी। इसी कडी में ब्रेन स्टार्मिंग सेशन में एकेडमी-इंस्टीट्यूट-इंडस्ट्री कोलेबोरेशन पर डाॅ. स्वरनजीत सिंह फ्लोरा, डाॅ. नीरू सिंह, डाॅ. बी. दिनेश कुमार, डाॅ. विवेक वी. भोषले,डाॅ. शुभम अटल एवं डाॅ सुखवंत सिंह ने भाग लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर प्रेजेन्टेशन में ‘‘इनोवेशन इन अल्टरनेटिव टू एनीमल एक्सपेरीमेन्टेशन फ्राम ड्रग डिस्कवरी टू ड्रग डिलेवरी’ के विभिन्न रंग दिखे। नाॅलेज एवं इनोवेशन काॅन्फ्रेन्स के प्रथम
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद कम एण्ड लेट्स नो एबाउट फार्मेसी
माँ सरस्वती वन्दना फार्मेसी की छात्राओं ने प्रस्तुत की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं बैज लगाकर किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने एकेएसवि.वि.की स्थापना ,उपलब्धियों व शैक्षणिक विजन को उपस्थित विद्यजनो से शेयर किया। कान्फे्रन्स के दौरान सोविनियर का विमोचन भी किया गया। फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने वोट आॅफ थैंक्स दिया।
कल के कार्यक्रम
फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता नें बताया कि शनिवार को जानकारीपूर्ण टेक्निकल सेशन में गेस्ट आॅफ आॅनर डाॅ. पाॅपिया बाइगोनिया के साथ अन्य विशेषज्ञ उपस्थित जनों को संबोधित करेंगें। इसके अलावा विदाई भाषण ,सर्टिफिकेट सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी।