एकेएस वि.वि के फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग में फे्रसर्स पार्टी की धूम मिस फ्रेसर नंदिता, मि. फ्रेसर चुने गए अरविंद
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1851
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फूड टेक्नाॅलाॅजी के 2015-16 बैच के फूड टेक इंजीनियर्स नें कला के कई नायाब आयामों के बीच फ्रेसर्स पार्टी में धूम मचाई। जी हाॅ यह है स्टूडेन्ट्स की वि.वि. में प्रवेश करने के बाद दोस्तों के साथ की गई फ्रेसर्स पार्टी दमकते चेहरों और रंगीन परिधानों में सजे एकेएस के विद्यार्थी सभागार की रौनक के नूर बनकर इतरा रहे थे ये खुशी थी विवि. की दहलीज पर आकर बडे आकाश का साक्षात्कार करनें की । रविवार के दिन को खास बयाॅ करती एकेएस यूनिवर्सिटी के फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग की फ्रेसर्स पार्टी , जहाॅ फयूजन में डाॅस का तडका लगा और ताल से ताल मिला छात्र-छात्राऐं खूब थिरके। एकल एवं युगल गीतों की प्रस्तुतियों में अलहदा लफजों की बानगी पेश करते हुए एंकर्स तंजिला सिददीकी,विवेक,भाग्यश्री ने हर प्रस्तुति के लिए जब पुरकशिश आवाज दी तो सभागार में तालियों की गडगडाहट के बीच खूब रंग जमा।
इनके लिए हैं खास पल
फूड टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों द्वारा आर्गनाइज फ्रेसर्स पार्टी का सेलीबे्रशन खास रहा विश्वविद्यालय मे पहला कदम रखने जा रहे उन फ्रेसर स्टूडेंट्स के लिए जो अपने सपनों को आकाश की उंचाॅइयों पर देखना चाहते हैं । कुछ बनना चाहते है कुछ कर दिखाना चाहते हैं और यही जज्बा दिखा स्टूडेन्टस के एटीट्यूड मे, मैनर में और कान्फीडेन्स में। करीने और सादगी के बीच सेलिब्रेट की गई फ्रेसर्स पार्टी में मस्ती हुई ब्रेक डाॅस का रंग जमा ,जुदा अंदाज में नाचकर, गाकर एवं स्पीच के साथ जिसे गति मिली कार्यक्रम की औपचारिक शरुआत के बाद।
हुआ फूड टेक्नाॅलाॅजी की फ्रेसर्स शुभारंभ
फ्रेसर्स पार्टी का गरिमामय शुभारंभ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.सी.के.टेकचंदानी, डाॅ. प्रधान नें माॅ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष नमन एवं दीप प्रज्वलन कर किया ।तत्पश्चात छात्रौं नें अतिथियों का सम्मान किया ।विद्यनजों ने सभी के आर्शीवचन एवं शुभाशीष दिया।फूड टेक्नाॅलाॅजी संकाय की फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान डाॅ. राजेश मिश्रा एवं फूड टेक्नाॅलाॅजी फैकल्टी मेम्बर्स के साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थित खास रही।
चुुने गए मि. एवं मिस फे्रसर
मिस्टर फ्रेसर नंदिता एवं एवं मिस फ्रेसर अरविंद के चुने जाने पर तालियों से उनका स्वागत किया गया। अलहदा रंग और परिधानों की अजीब कशिश और खुशनुमा पलों के बीच मिस्टर पार्टी विपिन व मिस पार्टी जान्हवी नें पार्टी को खास बनाया। रंग और नूर से सजी फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग की फ्रेसर्स पार्टी को सभी छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में यादगार फ्रेसर्स पार्टी 2015 की पिक के लिए अतिथियों के साथ छात्र-छात्राऐं मंच पर आए और कैमरे ने कैद किया फूड टेक्नाॅलाॅजी के नवप्रवेशी छात्रों की हॅसती,मुस्कुराती और आॅखों को सुकून और खुशी भरे पलों को खास बनाती तस्वीरें । आगाज से अंजाम तक फूड टेक्नाॅलाॅजी के सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को खूब एप्ल्यूड किया, नसीहते दीे, इंट्रो लिया और तहेदिल से कहा -वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना