एकेएस विवि के विद्यार्थियों की इंण्डस्ट्रियल विजिट रामा प्लायवुड प्लान्ट की समझी कार्यप्रणाली
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1380
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के बीबीए आनर्स सेकेन्ड, फोर्थ एवं सिक्स्थ सेमेस्टर के 30 विद्यर्थियों ने रामा प्लाॅयवुड प्लाण्ट, सितपुरा की इंण्डस्ट्रियल विजिट के दौरान ‘‘राॅ मटेरियल प्रोडक्शन प्रोसेस, क्वाॅलिटी कंट्रोल सिस्टम, असैम्बलिंग सिस्टम विथ हाईड्रोलिक मशीन के बारे में प्लाण्ट हेड ए. ए. अंसारी, के.ए हक, वीरेन्द्र गुप्ता, अरूण श्रीवास्तव, जीतेन्द्र कुमार एवं राजेश पाण्डेय ने छात्रों की जिज्ञाषाओं के बारे में तथ्यात्मक जानकारी एवं विस्तृत तकनीकी ज्ञान प्रदान किया। रामा प्लाई की विजिट विद्यार्थियो के मैनेजमेंट कोर्स के लिए लर्निग का एक जरिया बनीं । मैनेजमेंट विभाग के छात्रों का मार्गदशन एकेएस फैकल्टी शीनू शुक्ला, चंदन सिंह , प्रकाश सेन ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना