एकेएस विवि के माइनिंग छात्रों ने की ‘‘लाइम स्टोन माइन्स‘‘, कोटेश्वर की विजिट ‘‘सीक्वेन्स ब्लास्टिंग माॅडल‘‘ की विशेषज्ञों नें की तारीफ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1461
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक. माइनिंग एवं डिप्लोमा चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर के 27 छात्रों नें कोटेश्वर लाइम स्टोन, माइन्स कटनी की विजिट की। विद्यार्थियों ने माइन्स में आयोजित एक्जीवीशन में सहभागिता की एवं विशेषज्ञों के बीच ‘‘साइंटफिक इंटरेक्शन‘‘ से रूबरू हुए। वि.वि. के छात्र गुड्डा पाल द्वारा बनाए गए ‘‘सीक्वेन्स ब्लास्टिंग माॅडल‘‘ जिसमें विभिन्न प्रकार के राॅक को उसकी हार्डनेश के आधार पर सीक्वेंसिंग करके ब्रेक किया जाता है। कोटेश्वर लाइम स्टोन माइन्स के खनन वैज्ञानिको ने ‘‘सीक्वेन्स ब्लास्टिंग माॅडल‘‘ को काफी सराहा। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा एवं डाॅ. एस.के. झा ने किया।