सतना-एकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, जिला चिकित्सालय,सतना एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक, सतना के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में विभिन्न विभागों के फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं ने 50 यूनिट रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपक मिश्रा, अभिषेक सिंह, एच.डी.एफ.सी. बैंक से अमित मिश्रा, सौरभ धाकड़, हरि गोविन्द गौतम, जिला चिकित्सालय से एम.एल. सिंह, अनूप त्रिवेदी, बाबूलाल दाहिया उपस्थित रहें।
The Research Paper written by Dashrath Patidar, HOD, library (AKSU) has been published in an international journal named “Research in Library Science”. Speaking about it Dashrath Patidar told that the title of his research paper is “Indigenous of Preserving Manuscript in library” which has been published in July to December edition of above mentioned international journal. Speaking further Patidar told that his research paper is related to the protection of manuscripts in libraries. It also deals with the role of NMM in adequate protection of manuscripts. Nowadays libraries are being equipped with all essential modern information technologies. Manuscript protection is the need of hour in present scenario as these are the primary source of information with regards to Indian culture and traditions; therefore the emphasis is being laid upon their maintenance and protection so that the forthcoming generation may carry out the optimum utilization of these manuscripts.
एकेएस विश्वविद्यालय के लायब्रेरी विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार का रिसर्च पेपर ”इन्डीजीनियस आफ प्रिर्जविंग मेन्यू स्क्रिप्ट इन लाईब्रेरी” इण्टर नेशनल जनरल आॅफ रिसर्च इन लायबे्ररी सांइस के जुलाई से दिसम्बर अंक में प्रकाशित हुआ है। गौरतलब है कि यह शोध पत्र पांडुलिपियों का संग्रह मानव समाज , शोधकर्ता के लिए मूल्यवान हैजो इनका उपयोग आसानी से कर सकते है। इस पेपर का उद्देश्य पुस्तकालय में पांडुलिपियों के संरक्षण से है इसमें पांडुलिपियों के संरक्षण में एनएमएम की भूमिका पर भी चर्चा की है। पुस्कालय ज्ञान का स्थान है, तथा संसाधन साझेदारी का केंन्द्र भी है। इसके साथ-साथ पुस्तकालय वर्तमान समय में सूचना प्रणाली , नेटवर्क और अन्य आधुनिक सुविधाओं के आधुनिकीकरण करने के लिए प्रयासरत् है। निष्कर्ष के तौर पर वर्तमान परिवेश में पांडुलिपि हमारी संस्कृति और भारतीय परम्परा की प्रथमिक स्त्रोत है तथा पुस्कालय में इन पांडुलिपि के रखरखाव एवं संरक्षण पर अधिक जोर दिया जा रहा है ताकि विलुप्त हो रहे ग्रंथो एवं पांडुलिपि को आने वाली पीढ़ी एवं वर्तमान समय में अधिक से अधिक उपयोग किया जा सके।
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग संकाय के 23 विद्यार्थी 9 से 21 दिसम्बर तक सिविल सिम्पलीफाइड स्काई-फाई लैब सेन्टर हैदराबाद में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुये प्रो. पी.के. मजूमदार ने बताया कि विद्यार्थी लैब सेन्टर में बिम एण्ड सी.पी.एम. ट्रेनिंग (बिल्डिंग इन्फाॅरमेंशन, माॅडलिंग एण्ड कन्सट्रक्सन एण्ड प्लानिंग मैनेजमेंट) के दौरान क्वालिटी एण्ड क्वांन्टिटी कन्ट्रोल और मेटेरियल, यूज फाॅर बिल्ंिडग, क्वांन्टिटी सर्वेइंग, एनालाइजेशन बिल्ंिडग स्ट्रक्चर्स, 3डी. माॅडलाइजेशन आॅफ टाॅल बिल्ंिडग स्ट्रक्चर्स का विस्तृत तकनीकी अध्ययन करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी करेंगे।
Seventh semester students of B.Sc. agriculture of AKS University organized various programmes in a number of villages under RAWE programme. Under the RAWE programme, students visited village Sahijna where they organized the programmes like Kisan Sangoshthi (seminar for farmers), water protection to create awareness among the farmers. Apart from it, students motivated to village women for self employment by imparting them the training of producing jam, catchup, and saus of tomato and guava.
गंाव की महिलाओं को किया स्वरोजगार के लिए प्रेरित
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस-सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने कृषि कार्यानुभव के तहत विविध ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। ग्राम सहिजना उबारी में छात्रों ने महिला सशक्तिकरण किसान संगोष्ठी, जल संरक्षण जैसे विविधि कार्यक्रमों का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया। साथ ही उन्होने गांव की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर ठमाटर, अमरूद इत्यादि से जैलीय, जैम, केचप एवं शाॅस बनाने का भी प्रशिक्षण दिया।
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सांतवे सेमेस्टर माइनिंग इंजीनियरिंग के 15 विद्यार्थी हट्टी गोल्ड माइंस, रायचूर डिस्ट्रिक, कर्नाटका की इण्डस्ट्रिीयल विजिट करेंगे। माइन्स फैकल्टी प्रो. जे.एन. सिंह ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थी गोल्ड माइंस (मैटल माइंस), सर्फेस अण्डरग्राउण्ड माइंस, मिनंरल प्रोसेसिंग, जियोलाॅजिकल डिटेल्स, माइंस मशीनरी, मैटलार्जिकल प्रोसेस का तकनीकी अध्ययन करेंगे।
Dr. B.K. Mishra, HOD, Mining department, AKSU, participated in two days National Workshop organized recently in IIT Kharagpur on 24th and 25th of November. The Workshop was attended by approximately 60 representatives of various top level institutions such as Coal India, BCCL, SECL, ONGC, and NMDC. Important amongst those were the Khanindra Pathak, HOD-Mining, IIT-Kharagpur, Falguni Sen from ISM, and S.K.Sharma from BHU. The participants discussed extensively on the various matters like subject contents of mining,laboratories,lab requirements, practical training, need of qualified faculty members and the security criteria fixed by the DGMS. Speaking on behalf of AKS University Dr. B.K. Mishra presented his views on the various mining courses running in AKS University, syllabus designed for B.Tech mining students, mining labs, educational qualifications and quality of faculty members, mining training being imparted to students etc. High level educational environment being facilitated to students and the industry oriented syllabus designed for the mining students were widely appreciated by the representatives of institutions and mining experts.
Virendra Pandey, the M.Sc Bio-Tech student of AKS University has been able to get the selection in India’s no.- 1 C.S.I.R. based(Center for Science and Industrial Research) in the lacones section of Hyderabad based C.C.M.B.(Center for Cellular and Molecular Biology) lab for the six months Dissertation Training. As it is well known that the students of AKS University have been selected in various other national and international reputed institutions as well. On this achievement, Virendra Pandey has been congratulated by the Vice-Chancellor-Prof.P.K. Banik, Chairman Er.Anant Soni, Pro-V.C. Dr. Harshwardhan, Dr.R.S.Tripathi and HOD Biotech-Kamlesh Chaure.