एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे बिम एण्ड सी.पी.एम. ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1260
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग संकाय के 23 विद्यार्थी 9 से 21 दिसम्बर तक सिविल सिम्पलीफाइड स्काई-फाई लैब सेन्टर हैदराबाद में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुये प्रो. पी.के. मजूमदार ने बताया कि विद्यार्थी लैब सेन्टर में बिम एण्ड सी.पी.एम. ट्रेनिंग (बिल्डिंग इन्फाॅरमेंशन, माॅडलिंग एण्ड कन्सट्रक्सन एण्ड प्लानिंग मैनेजमेंट) के दौरान क्वालिटी एण्ड क्वांन्टिटी कन्ट्रोल और मेटेरियल, यूज फाॅर बिल्ंिडग, क्वांन्टिटी सर्वेइंग, एनालाइजेशन बिल्ंिडग स्ट्रक्चर्स, 3डी. माॅडलाइजेशन आॅफ टाॅल बिल्ंिडग स्ट्रक्चर्स का विस्तृत तकनीकी अध्ययन करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी करेंगे।