एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजी के छात्र प्राप्त करेंगें टेªनिंग-सिक्स बी.टेक.डिप्लोमा फोर्थ सेमेस्टर के छात्र होगे ंशामिल जानेंगें यूनिवर्सल केबल्स की कार्यप्रणाली के विविध पहलू
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1431
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
यूनिवर्सल केबल्स में वायर केबल प्रोडक्सन की लेंगें एडवांस टेªनिंग
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. ने अपनी स्थापना के अल्प समय मे ही शिक्षा जगत मे उॅचे प्रतिमान स्थापित करते हुए विशिष्टता प्राप्त की है। एकेएस वि.वि. के इंजी. संकाय के छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त कर चुके हैं। एकेएस वि.वि में पै्रक्टिकल टेªनिग पर जोर दिया जाता है और यहाॅ के छात्र हमेशा उच्चतम स्तर की वर्तमान में प्रासंगिक इंडस्ट्रियल टेªनिंग प्राप्त करते है। वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.के छात्र यूनिवर्सल केबल्स में 45 दिनों की वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में केबल फैक्टरी की कार्यप्रणाली का वास्तविक प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करेंगें।वोकेशनल टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी आलोक रंजन,रामनारायण और कृष्णप्रताप तिवारी करेंगें। यूनिवर्सल केबल्स में वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थी टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्राप्त करेंगें।