भारत सरकार खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा एकेएस वि.वि. में गैस टेस्टिंग परीक्षा आयोजित 107 में 81 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक पास की गैस टेस्टिंग परीक्षा-बडी उपलब्धि
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1516
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
भारतवर्ष के कुछ ही सेंटर्स मे है गैस टेस्टिंग लैब-एकेएस वि.वि. में है सुविधा
सतना-भारत सरकार के खान सुरक्षा महानिदेशालय, (डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ माइन्स सेफ्टी ) जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधीन है। खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना मे माइनिंग विभाग के छात्रों के लिए गैस टेस्टिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। गैस टेस्टिंग एक्जाम 27 एवं 28 मई 2017 को आयोजित किया गया। इंजी. डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि वि.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की प्रैक्टिकल सुविधा वि.वि.कैम्पस में ही प्राप्त हो इसी तारतम्य मे वि.वि. का यह प्रयास सराहनीय रहा कि वि.वि. मे उन्नत गैस टेस्टिंग लैब उपलब्ध है जिससे छात्र गैस टेस्टिंग मे दक्ष हुए। उल्लेखनीय है कि गैस टेस्टिंग की परीक्षा मे एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के 107 छात्रों ने भाग लिया एवं 81 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास मे ही सफलता अर्जित कर ली ध्यातव्य हैकि गैस टेस्टिंग परीक्षा केन्द्र समूचे भारतवर्ष में आईएसएम,धनबाद,आईआईटी,खडगपुर,जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एकेएस वि.वि. सतना मे ही उपलब्ध है। जिससे एकेएस वि.वि. के छात्र पढाई के दौरान ही गैस टेस्टिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। गैस टेस्टिंग की परीक्षा पास करना किसी भी माइनिंग इंजी. के लिए सबसे बडा सपना होता है क्योंकि इसी के बाद उसकी विभिन्न खदानों मे नौकरी के अवसर उपलब्ध हो पाते है। गैस टेस्टिंग परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने इंजी. डीन डाॅ.जी.के. प्रधान,माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा,इंजी. अवधेश पाण्डेय,इंजी. जे.एन. सिंह, फैकल्टी मनीष अग्रवाल ,इंजी. दीपक गुप्ता,,आलोक विश्वकर्मा एवं सम्पूर्ण विभाग के प्रयासों की सराहना की है।