Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_20180930_183628_20181004-060715_1.jpgb2ap3_thumbnail_20180930_185820_20181004-060716_1.jpgb2ap3_thumbnail_20180930_212848_20181004-060738_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20180930_163025_20181004-060804_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20180930_210359_20181004-060821_1.jpg

सतना। एकऐस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के 43 विद्यार्थियों ने जियो टेक्निकल फेस्ट में देश के शीर्षस्थ संस्थानों के बीच अपनी प्र्रतिभा का लोहा मनवाया और शीर्ष स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता आईआईटी, बीएचयू में आयोजित हुई जिसमें उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करते हुए एकेएस वि.वि. का नाम अग्रिम एकेडेमिक संस्थानों में दर्ज कराया। माइनोवेशन-18 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित हुआ जिसमें भारतवर्ष के आईआईटी जैसे 9 प्रतिष्ठित संस्थानों के 300 से ज्यादा पार्टिशिपेन्ट्स ने सहभागिता दर्ज कराई। ओव्हरआल समस्त प्रतियोगिताओं में एकेएस वि.वि. फस्र्ट रनरअप रहा। वि.वि. के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में बेस्ट एण्ड आउटस्टैंडिंग कैम्पस एम्बेस्डर व बेस्ट लीडर प्रशांत व रितेश को चुना गया। माइन केस स्टडी इन्ट्रीग में रितेश और प्रशांत ने अव्वल स्थान दर्ज किया। माइनिंग क्विज में फस्र्ट रैंक रोहित खरे, थर्ड रैंक प्रशांत शर्मा और फोर्थ रैंक प्रियांशु पाठक ने प्राप्त की। आॅनलाइन क्विज में रितेश ने फस्र्ट प्राइज हासिल किया। इण्डस्ट्रियल डिजाइन प्राबलम में रोहित, धीरज, कृष्णा, धीरेन्द्र को सेकेण्ड रैंक प्राप्त हुई। मेन्सुरा में राजेश, अभिषेक, आशीष, निशांत और आकाश को अवार्ड प्राप्त हुआ। वि.वि. के विद्यार्थियों को 25000 रूपये का कैश प्राइज भी प्राप्त हुआ। वि.वि. के छात्रों को मिली इन उपलब्धियों पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 1630
0

b2ap3_thumbnail_gandhi-jayanti_20181006-071329_1.JPGb2ap3_thumbnail_g-j-1.JPGb2ap3_thumbnail_gj2.JPGb2ap3_thumbnail_gj5.jpgb2ap3_thumbnail_gj7.JPG

सतना। एकऐस वि.वि. सतना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘वैष्णवजन तो तेते कहिये पीर पराई जाने रे’ भजन की प्रस्तुति नरेश श्रीवास्तव और सीता प्रसाद ने की जिसे सभी ने स्वर प्रदान किया। गांधी जी के विचारों पर हुए आयोजन में चिंतामणि मिश्र, वरिष्ठ चिंतक एवं विचारक ने गांधी के दर्शन, स्वदेशी, अहिंसा, सत्याग्रह, ग्राम स्वराज्य पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी के हरिजन समाचार पत्र और हिंद स्वराज के विचार ही हमें जीवन का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पाखण्डी जीवन को विराम देना है और गांधी जी के विचारों को निश्चित रूप से जीवन में उतारना चाहिये, गाॅधी कल जितने प्रासंगिक थे उतने आज भी हैं। उन्होंने गांधीजी के जीवन के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दूसरे वक्ता श्रीराम मिश्रा ने कहा कि गांधीजी ने हमेशा देश और समाज के हितार्थ कार्य किया, हमें आजादी दिलाई। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताये मार्गों पर चलें। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि वर्ष भर वि.वि. में स्वच्छता अभियान, क्विज, परिचर्या, पेंटिंग, भाषण, निबंध इत्यादि विभिन्न संकायों में प्रथक-प्रथम भवनों में आयोजित होगी। और उसके पश्चात् सामूहिक रूप से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों को पुरस्कृत भी किया जावेगा। प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थी को सेवाग्राम तथा साबरमती आश्रम का भ्रमण कराया जायेगा। इस अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति पो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं समस्त डीन, डायरेक्टर व विभागाध्यक्ष की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.दीपक मिश्रा ने किया।

Hits: 2855
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K02HARIBHUMI_20181013-062547_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K02KEERTIKRANTI_20181013-062550_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K02NAVSWADESH_20181013-062552_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K02RAJEXPRESS_20181013-062556_1.jpg

Hits: 1479
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K01DAINIKBHASKAR_20181013-063751_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K01PATRIKA_20181013-063752_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K01STARSAMACHAR_20181013-063754_1.jpg

Hits: 1529
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_biotech_20181009-062003_1.jpg

The Bio-Technology Department of AKS University, joining the hands with Make Intern Group and Vicken Event IIT, New Delhi, organized a two days workshop on the topic “To understand the complexity of Life from Molecule to System”. In workshop, students from B.Tech- Biotech made their active participation and received the “Hands-on Training” on advanced techniques of biotechnology. Informing about it, department sources said that the students were trained on various aspects of biotechnology like cell culture technique, molecular Biology technique, DNA sequencing, and chromatography (TLC, HPLC).

Students received training under the supervision of Dr. Saikat Roy, who is the approved trainer of LSSSDT (Life science sector skill development council). Notably, the top ten performers of the workshop will represent the AKS University in Vicken event, which is scheduled to be held in IIT Delhi, on October, 2018. The workshop will help the students to carry out their internship in top research organizations of India.

Names of faculty members, who rendered their contribution to programme are, Sreyansh Parsai and Arpit Shrivastava.

Hits: 6615
0

b2ap3_thumbnail_bcm.JPGb2ap3_thumbnail_bco3.JPGb2ap3_thumbnail_bcom1.JPGb2ap3_thumbnail_bcom4.JPGb2ap3_thumbnail_bcom55.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ काॅमर्स की फ्रेसर्स पार्टी में डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि. ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकऐस वि.वि. में पठन पाठन की उन्नत शैक्षणिक प्रणाली है। अनुशासन यहाँ की प्रमुख कड़ी है। अनुशासन ही विद्यार्थी को भविष्य की चुनौतियों से सामना करने के काबिल बनाता है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष असलम सईद, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, विपुल शर्मा, भरत सोनी, अच्युतानंद के साथ समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति में विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। सेन्ट्रल हाॅल के कार्यक्रम में वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में काॅमर्स के विद्यार्थियों ने सभी उपस्थित अतिथियों को हल्दी चंदन रोली का टीका लगाकर स्वागत किया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मिस पार्टी सुनिधि, मि. पार्टी प्रेम, मिस फ्रेशर प्रियांशी नायडू, मि. टैलेंट अजय, मि. हैंडसम आनन्द को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने खूब मस्ती की और फ्रेशर्स पार्टी को यादगार बनाया। विद्यार्थियों को फ्रेशर्स पार्टी लाजवाब लगी उन्होने परिचय और परंपराओं का शानदार तरीके से समन्वय किया।

Hits: 1572
0

b2ap3_thumbnail_ba-f-1.JPGb2ap3_thumbnail_baf2.JPGb2ap3_thumbnail_baf3.JPGb2ap3_thumbnail_baf4.JPGb2ap3_thumbnail_bfa6.JPGb2ap3_thumbnail_bfa7.JPG

सतना। वि.वि. के बी.ए. कम्प्यूटर, बैचलर आॅफ फैशन डिजाइनिंग और डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग में रंगारंग कार्यक्रमों से सजी हुई फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन जूनियर्स के लिये किया गया। इस मौके पर मिर्जा समीउल्ला बेग, विभागाध्यक्ष, राजीव बैरागी, रेनू शुक्ला, चुमन यादव, प्राची सिंह ने जूनियर्स और सीनियर्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें एकेडेमिक्स के महत्व से परिचित कराया। रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में मैया यशोदा से शुरू हुआ कार्यक्रमों का कारवाँ, गीत संगीत और नृत्य की त्रिवेणी के साथ शाम तक अनवरत चलता रहा। परम्परानुसार मि. फ्रेशर शैलेष चयनित किये गये जबकि मिस फ्रेशर का खिताब महक को दिया गया। टीचर्स ने अपने हाथों इन्हें ताज पहनाया और बधाई दी।

Hits: 1432
0

b2ap3_thumbnail_gandhi-jayanti.JPG

सतना। एकेएस वि.वि.,सतना में एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के भव्य आयोजन हेतु गत दिवस सम्पन्न हुई। यह निर्णय लिया गया कि महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा अभी हाल में प्रदेश के समस्त वि.वि. का आह्वान किया कि गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर से वर्ष भर वि.वि. में गांधी जी के जीवन, दर्शन, एवं उनके विचारों से छात्रों को पूर्णतया अवगत कराया जावे साथ ही छात्रों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर राष्ट्रपिता के अवदान से छात्र भली भांति परिचित हो सकें। इस दृष्टि से वर्ष 2018 से 2019 के मध्य 150 दिन की रूपरेखा बनाई जाय। इस दृष्टि से समस्त वि.वि. स्टाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निश्चय किया गया कि वर्ष भर वि.वि. में स्वच्छता अभियान, क्विज, परिचर्या, पेंटिंग, भाषण, निबंध इत्यादि विभिन्न संकायों में प्रथक-प्रथम भवनों में आयोजित होगी। और उसके पश्चात् सामूहिक रूप से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों को पुरस्कृत भी किया जावेगा। जो छात्र प्रथम, द्वितीय, तृतीय आएंगे उन्हें सेवाग्राम तथा साबरमती आश्रम का भ्रमण कराया जायेगा, साथ ही यह निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति पो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं समस्त डीन, डायरेक्टर व विभागाध्यक्ष की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 3833
0

b2ap3_thumbnail_mi8.JPGb2ap3_thumbnail_min1.JPGb2ap3_thumbnail_min2.JPGb2ap3_thumbnail_min4.JPGb2ap3_thumbnail_min6_20181004-050938_1.JPGb2ap3_thumbnail_min7.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग, फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के  माइनिंग डिपार्टमेंट में भव्य और जोशो-ओ-खरोश से पूर्ण फ्रेशर्स पार्टी-2018 का आयोजन किया गया। बी.टेक.माइनिंग,डिप्लोमा माइनिंग और माइन सर्वेइंग के सभी विद्यार्थियों ने सभी उपस्थित अतिथियों को हल्दी चंदन रोली का टीका लगाकर स्वागत किया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया सुरमई शाम और भव्य रोशनी के बीच फ्रेसर्स पार्टी प्रारंभ हुई। मौके को गरिमा प्रदान करते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि माइनिंग विभाग लगातार प्रगतिपथ पर अग्रसर है, विद्यार्थी विभिन्न मंचों से वि.वि. का नाम रोशन कर रहे हैं। आई.आई.टी. जैसे संस्थानों में भी वि.वि. के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने कहा कि एकेएस वि.वि. में आपके लिये जो एकेडेमिक और प्रैक्टिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं वह हमारी एक्सिलेंस के साथ आगे बढ़ रही हैं। विद्यार्थियों को नियमित रूप से विजिट्स करवाई जा रही हैं, उन्हें हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है विद्यार्थी दक्ष होकर इंउस्टीªज में जाकर कार्य करेगें यही हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर माइनिंग संकाय के समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।फ्रेशर्स पार्टी की परम्परानुसार रंगारंग कार्यक्रमों पर सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला का जौहर पेश किया जिसे भरपूर तालियां मिलीं। फ्रेशर पार्टी अंतहीन सिलसिले के साथ अनवरत् चलती रही। कार्यक्रम में विभिन्न ताज भी प्रदान किये गये।कार्यक्रम को छात्रों ने भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोडी। 

Hits: 3884
0

b2ap3_thumbnail_sports-image1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि वि.वि. की क्रासकंट्री 12 सदस्यीय टीम महिला व पुरुष वर्ग वि.वि. से आज रवाना होगी। एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के नेशनल गेम्स में लगातार 3 वर्षों से 14 खेलों में एकेएस वि.वि. ने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। सम्भवतः एकेएस वि.वि. ऐसी पहली प्राइवेट युनिवर्सिटी है जिसने विभिन्न मंचों पर अपनी सर्वोत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज कराई है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू प्रो. जी.सी. मिश्रा ने विद्यार्थियों को अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 3551
0