एकेएस वि.वि. में गाॅधी जयंती पर होंगें विविध कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 3834
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि.,सतना में एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के भव्य आयोजन हेतु गत दिवस सम्पन्न हुई। यह निर्णय लिया गया कि महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा अभी हाल में प्रदेश के समस्त वि.वि. का आह्वान किया कि गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर से वर्ष भर वि.वि. में गांधी जी के जीवन, दर्शन, एवं उनके विचारों से छात्रों को पूर्णतया अवगत कराया जावे साथ ही छात्रों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर राष्ट्रपिता के अवदान से छात्र भली भांति परिचित हो सकें। इस दृष्टि से वर्ष 2018 से 2019 के मध्य 150 दिन की रूपरेखा बनाई जाय। इस दृष्टि से समस्त वि.वि. स्टाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निश्चय किया गया कि वर्ष भर वि.वि. में स्वच्छता अभियान, क्विज, परिचर्या, पेंटिंग, भाषण, निबंध इत्यादि विभिन्न संकायों में प्रथक-प्रथम भवनों में आयोजित होगी। और उसके पश्चात् सामूहिक रूप से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों को पुरस्कृत भी किया जावेगा। जो छात्र प्रथम, द्वितीय, तृतीय आएंगे उन्हें सेवाग्राम तथा साबरमती आश्रम का भ्रमण कराया जायेगा, साथ ही यह निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति पो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं समस्त डीन, डायरेक्टर व विभागाध्यक्ष की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।