एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय में भव्य फ्रेसर्स पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 3885
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग, फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के माइनिंग डिपार्टमेंट में भव्य और जोशो-ओ-खरोश से पूर्ण फ्रेशर्स पार्टी-2018 का आयोजन किया गया। बी.टेक.माइनिंग,डिप्लोमा माइनिंग और माइन सर्वेइंग के सभी विद्यार्थियों ने सभी उपस्थित अतिथियों को हल्दी चंदन रोली का टीका लगाकर स्वागत किया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया सुरमई शाम और भव्य रोशनी के बीच फ्रेसर्स पार्टी प्रारंभ हुई। मौके को गरिमा प्रदान करते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि माइनिंग विभाग लगातार प्रगतिपथ पर अग्रसर है, विद्यार्थी विभिन्न मंचों से वि.वि. का नाम रोशन कर रहे हैं। आई.आई.टी. जैसे संस्थानों में भी वि.वि. के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने कहा कि एकेएस वि.वि. में आपके लिये जो एकेडेमिक और प्रैक्टिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं वह हमारी एक्सिलेंस के साथ आगे बढ़ रही हैं। विद्यार्थियों को नियमित रूप से विजिट्स करवाई जा रही हैं, उन्हें हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है विद्यार्थी दक्ष होकर इंउस्टीªज में जाकर कार्य करेगें यही हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर माइनिंग संकाय के समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।फ्रेशर्स पार्टी की परम्परानुसार रंगारंग कार्यक्रमों पर सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला का जौहर पेश किया जिसे भरपूर तालियां मिलीं। फ्रेशर पार्टी अंतहीन सिलसिले के साथ अनवरत् चलती रही। कार्यक्रम में विभिन्न ताज भी प्रदान किये गये।कार्यक्रम को छात्रों ने भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोडी।