Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_aks_20190516-053432_1.jpg

सतना। बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड 2019 और बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश 2019 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा साई लैब के बारे में जानकारी प्रदान की गई। गौरतलब है कि साई लैब पूर्णतः निःशुल्क ओर ओपेन सोर्स साॅफ्टवेयर है इंजी.और साइंटिफिक एप्लीकेशन के लिए साई लैब अति महत्वपूर्ण है।इसकी उपयोगिता और प्रयोग में मैथ्सओर सिमुलेशन,टूडी और थ्रीडी विजुअलाइजेशन,आॅप्टीमाइजेशन, स्टेटिक्स, कनट्रोल सिस्टम, सिग्नल प्रोसेसिंग,एप्लीकेशन डेव्हलपमेंट,डायनेमिक सिस्टम माॅडलिंग, के कार्यो और तरीकों पर चर्चा की गई। अनुसंधानात्मक गतिविधियों में साई साफ्टवेयर महत्वपूर्ण होता है, इसका प्रयोग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स में भी उपयोगी है। कार्यशाला का आयोजन प्राध्यापक अतुलदीप सोनी और डाॅ. अखिलेश ए वाऊ मे मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक दिवाकर दुबे, मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ. एकता श्रीवास्तव, डाॅ. भरत राज, डाॅ. नीलेश राय, साकेत कुमार इत्यादि की भागीदारी रही। उल्लेखनीय है कि आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंटर एकेएस वि.वि. है। वर्कशाप में दी गई जानकारी को प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण बताया।

Hits: 1460
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E14NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19E14STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1392
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_campus_20190515-052433_1-1.jpg

AKS University, the winner of “Best Innovative University in Madhya-Pradesh-2019” Award, organized a Placement Drive in its campus, in which 74 students were selected for the Equity Market, Commodity Market, Currency Market and Comex Market. In campus drive, students from various faculties like Management, CS and Commerce participated, and showcased their skills in written test, group discussion and personal interviews.

 Informing further, HR Manager told that Dollar Advisory is a leading service provider company which provides services through SMS, Email, Telephonic Support and Live Chat, and enables the clients to gain the maximum dividend out of their trades and business. “Dollar Advisory is an ISO 9001-2008 certified company, and registered in list of Companies Securities and Exchange Board of India. It is placed among the fast growing service provider companies, and has been earning good reputation among the clients”, he added.

HR Manger of the company showered praises at the knowledge and skills of the students; they appreciated the academics and learning environment of AKS University as well. Selected students will get a salary package of Rs 2 lakhs 50 thousand/annum, and will serve the company as Trainee at the initial stage of their job. On this achievement of the students, Management (AKSU) has congratulated the students, and advised them to serve the company with sincerity and full of dedication.

Hits: 1566
0

b2ap3_thumbnail_campus_20190515-052433_1.jpg

सतना। बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड 2019 और बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश 2019 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एमबीए, बीबीए, बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. सीएस, बी.काॅम, बी.ए. कम्प्यूटर, एम.एससी. मैथ्स, बी.काॅम आॅनर्स संकाय के 74 छात्रों का चयन इक्विटी मार्केट, कमोडिटी मार्केट, कैरेंसी मार्केट और काॅमेक्स मार्केट के लिये किया गया। इस बड़े कैम्पस ड्राइव के दौरान इंदौर रीजन के लिये कम्पनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर किया गया। कम्पनी के एचआर मैनेजर द्वारा बताया गया कि डालर एडवाइजरी सर्विस आईएसओ 9001-2008 सर्टिफाइड सेंट्रल इंडिया की लीडिंग एडवाइजरी सर्विस है जो क्लाइंट्स को एसएमएस, ईमेल, टेलीफोनिक सपोर्ट और लाइव चैट के माध्यम से सर्विसेस प्रदान करती है जिससे क्लाइंट को ट्रेड में आने और अधिकतम लाभ लेने का मौका मिल सके। कम्पनी सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इंडिया में रजिस्टर्ड है। इसी के साथ कम्पनी तेजी से बिजनेस के क्षेत्र में बढ़ने वाला नाम है। कम्पनी के एचआर मैनेजर ने वि.वि. के विद्यार्थियों की मेधा की और वि.वि. के एकेडेमिक्स की तारीफ की। डाॅलर एडवाइजरी एण्ड फाइनेंसियल सर्विसेस के पूर्व विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस ड्राइव वि.वि. में नियमित रूप से हो रहे हैं। चयनित विद्यार्थियों का सैलरी एमाउंट 2 लाख 50 हजार पर एनम रखा गया है। अभी वह बतौर ट्रेनी कार्य करेंगे। विद्यार्थियों के चयन पर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा और कोआर्डिनेटर मनोज सिंह ने बधाई दी है। वि.वि. प्रबंधन ने बिजनेस एनालिसिस्ट ट्रेनी 74 विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लगन और निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी है।

 

Hits: 1836
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E13DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19E13PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19E13RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19E13STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1475
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E12PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19E12STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1398
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E11PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19E11STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190511-WA0014.jpg

सतना। फेयरवेल के मौके पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ.कौशिक मुखर्जी के साथ विभाग के फैकल्टीज उपस्थित रहे। फन, जबरदस्त मस्ती, इंग्लिश और शास्त्रीय संगीत का शोर, टीचर्स की समझाइस, छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और एंकर्स की दिलकश आवाज के बीच उनने सभी से पूॅछा कैसे है आप सब तो सभी ने एकसुर में कहा -एकदम मस्त,,तालियों की गडगडाहट के बीच मस्त माहौल। यह दृष्य था एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट .संकाय में आयोजित शानदार फयरवेल पार्टी का जिसमें एमबीए और बीबीए के सीनियर और जूनियर विद्यार्थी शामिल हुए। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैनेजमेंट विभाग में जोश, जज्बे से लबरेज फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन टीचर्स की उपस्थिति में किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें बडे ओर सम्माननीय होने का भान कराया। दीपक की लौ जलाने के बाद माॅ की अर्चना की गई। स्वागत, गीत की कडी मे विशेष संगीतिक स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने खूब जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी। यादों के पर्दे खुले तो टीचर्स की स्टूडेन्टस से इंटरैक्टिव सेशन में कॅरियर और उन्नति की सीखें मिलीं। जूनियर्स के लिये सीनियर्स की जीवन की समझाईस, यादगार सेल्फी प्वाइंट पर यादों के पल के साथ स्लाइड प्रजेनटेशन खास रहा।समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। मुॅगडा,मुॅगडा मै गुड की कली मॅगता है तो आजा रसिया पर शिवानी सिंह ने नृत्य किया। दिव्या ड्रामा क्वीन पर झूमीं। वैष्णवी और आकांक्षा ने पलों को खस बनाया। साक्षी ओर अभिषेक ने एकल गायन प्रस्तुत किया। कुछ ओर नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना।एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज को दिव्यांशु, स्मृति, अक्षय, शालू ने आवाज दी। कार्यक्रमों की जुगलबंदी के बीच अन्य प्रस्तुतियाॅ सब खास बन पडी। एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. इज वल्र्डस बेस्ट प्लेस फाॅर अस ।अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा, बेस्ट आॅफ लक खास पल आया जब एनाउंस हुए मिस्टर और मिस फेयरवेल कार्यक्रम, एमबीए से मिस फेयरवेल प्रज्ञा तिवारी, मिस्टर फेयरवेल मोहम्मद जुनैद, बीबीए से मिस्टर फेयरवेल शुभम जैन ,मिस फेयरवेल सीमा चैधरी को मिला। मि.हैण्डसम मो.जैन मिर्जा और मिस ब्यूटी आॅचल पटनहा,एमबीए और मि.हैण्डसम मृदुर्ल और मिस ब्यूटी यशश्वी नामदेव को दिया गया। विद्यार्थियों को शुभाशीष डाॅ.प्रदीप चैरसिया, चंदन सिंह,प्रमोद द्विवेदी,प्रकाश सेन,श्वेता सिंह,शीनू शुक्ला ओर प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे।

 

 

Hits: 1517
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E09DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1412
0

b2ap3_thumbnail_ba1_20190510-080605_1.JPGb2ap3_thumbnail_aaa_20190510-080611_1.JPG

सतना। मस्ती, संगीत का शोर पलक श्रीवास्तव,बी.ए. पब्लिक एडमिनिस्टेªशन की छात्रा और रोहन की दिलकश आवाज के बीच उनने सभी से पूॅछा कैसे है आप सब तो सभी ने एकसुर में कहा - मजे माॅ - आज का जादू ही सॅवारेगा किस्मत सच या झूठ-सभी ने कहा सच। यह दृष्य था एकेएस वि.वि. के बीए.संकाय में आयोजित शानदार फयरवेल पार्टी का। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बीए कम्प्यूटर विभाग में जोश, जज्बे से लबरेज फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन टीचर्स की उपस्थिति में किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें विशिष्ट अतिथि होने का भान कराया। स्वागत, गीत की कडी मे खास स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने खूब जोरदार प्रस्तुतियाॅ दी। यादों के बडे कोठार खुले तो टीचर्स की कॅरियर और उन्नति की सीखें, उनके बताने कहने, डांटने और समझाने के पल, सीनियर्स के साथ विनम्रतापूर्वक शिष्ट डिस्कशन, जूनियर्स के लिये सीनियर्स की समझाईस, यादगार सेल्फी के साथ स्लाइड प्रजेनटेशन आदि विशेष रहा। समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास आयाम दिया। कुछ मौशिकीकारों ने पलों को खस बनाया। नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना। कविता के भाव, एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज की कार्यक्रमों की जुगलबंदी सब खास बन पडी।एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. में हमारा भविष्य बना हम पढे,हमने अपनी अहमियत योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में समझी।अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई।जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप और आपका हमारे साथ रहना भी अनमोल था और आपकी बातें भी हमारा अनमोल तोहफा हैं बेस्ट आॅफ लक खास पल आया जब एनाउंस हुए मिस्टर और मिस फेयरवेल कार्यक्रम का संचालन खुशी ने किया। बी.ए. कम्प्यूटर के मि. फेयरवेल दीपांशु श्रीवास और मिस फेयरवेल अंकिता कुशवाहा रहीं। जबकि बी.ए. फैशन से मिस फेयरवेल नैना और बेस्ट स्टूडेंट प्रीति शुक्ला रहीं। विद्यार्थियों को शुभाशीष मिर्जा समीउल्ला बेग, विभागाध्यक्ष, राजीव वैरागी और प्राची सिंह ने दिया।

 

Hits: 1814
0