सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल 6वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बहुउपयोगी प्रोजेक्ट माडल तैयार किये हैं जिन्हें विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने निर्देशित किया है। विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट वर्क को दिशा इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. डी.सी. शर्मा, गौरी रिछारिया और आशुतोष दुबे ने प्रदान की है। इनमें डायरेक्ट आन लाइन स्टार्टर, थ्री फेस इंडक्शन मोटर पूजा, प्राची और कल्पना ने तैयार किया और सफलतापूर्वक इसको डेमोस्ट्रेट किया। डीसी पैनल डिजाइनिंग पैनल बेल्ट फार लोड कैरेक्टेस्टिक डीसी सीरीज प्रियेश और साथियों ने तैयार की। डिजाइनर सोलर पैनल जिसमें मैक्सिमम आउटपुट 90 डिग्री तक आता है इसमें बल्ब का इस्तेमाल करते हुए वोल्टेज नापा गया। इसे विजेन्द्र और ग्रुप ने तैयार किया। इलेक्ट्रिकल संकाय के फैकल्टीज ने प्रोजेक्ट्स को बहुपयोगी बताया।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में विविध विधाओं का संयोजन कर प्रतिभागियों के बहुमुखी विकास हेतु प्रयास किये जायेंगे। इसमें उन्हें कलाओं का ज्ञान दिया जायेगा और प्रस्तुति अभ्यास भी कराया जायेगा। कार्यशाला 25 मई से प्रारंभ होगी। कार्यशाला शिक्षण के लिये प्राध्यापक विधा के जानकार हैं इनमें सविता दाहिया, प्रमोद शर्मा, उमेश वर्मन और खुशबू पाल प्रमुख हैं। कार्यशाला में प्रवेश 30 मई तक लिया जा सकता है। कार्यशाला का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक रहेगा। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्देश्य है विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विभाग में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता विषय पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी, सुमन पटेल, नीलाद्रि शेखर राॅय, भूपेन्द्र सिंह के साथ शिक्षकगण और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। सभी ने प्रकृति के सभी तत्वों में समन्वय कायम रखने की अपील की।
Akhilesh A Waoo (HoD, Computer Science) has been awarded PhD from Maulana Azad National Institute of Technology, Bhopal, for his research work on the topic “An Energy Aware Hierarchical Protocol for Heterogeneous Wireless Sensor Networks”. He has been congratulated by Management (AKSU) with expectation that the research work done by him, will be beneficial for the students of AKS University
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के परीक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि वि.वि. के विभिन्न संकाय की परीक्षाऐं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के आधार पर प्रारंभ होकर सुचारु रुप से संचालित हो रही हैं परीक्षा विभाग के एसिस्टेंट रजिस्ट्रार विवेक श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षाऐं 1 मई से प्रारंभ हुई हैं और वि.वि. के समय पर परीक्षा समय पर परिणाम के तहत 8 जून तक समस्त परीक्षाऐं संपन्न हो जाऐंगीं। परीक्षाओं के साथ परिणामों के आने का भी समय निर्धारित हो गया है इसी कडी में 5 जून से परीक्षाओं के परिणाम भी आने प्रारंभ हो जाऐंगें इसका लाभ यह होता है कि विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक उपलब्धि के आधार पर अपने कॅरियर का चुनाव रुचि के अनुसार समयबद्वता से कर पाऐंगें यह क्रम वि.वि. के स्थापना वर्ष से ही चला आ रहा है और अनवरत जारी है। विद्यार्थियों को अपने परिणाम भी वि.वि. की वेबसाइट पर प्राप्त हो जाते हैं।