एकेएस वि.वि. में डालर एडवाइजरी ने चुने 74 बिजनेस एनालिसिस्ट, विभिन्न संकायों के विद्यार्थी हुए चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1778
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड 2019 और बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश 2019 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एमबीए, बीबीए, बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. सीएस, बी.काॅम, बी.ए. कम्प्यूटर, एम.एससी. मैथ्स, बी.काॅम आॅनर्स संकाय के 74 छात्रों का चयन इक्विटी मार्केट, कमोडिटी मार्केट, कैरेंसी मार्केट और काॅमेक्स मार्केट के लिये किया गया। इस बड़े कैम्पस ड्राइव के दौरान इंदौर रीजन के लिये कम्पनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर किया गया। कम्पनी के एचआर मैनेजर द्वारा बताया गया कि डालर एडवाइजरी सर्विस आईएसओ 9001-2008 सर्टिफाइड सेंट्रल इंडिया की लीडिंग एडवाइजरी सर्विस है जो क्लाइंट्स को एसएमएस, ईमेल, टेलीफोनिक सपोर्ट और लाइव चैट के माध्यम से सर्विसेस प्रदान करती है जिससे क्लाइंट को ट्रेड में आने और अधिकतम लाभ लेने का मौका मिल सके। कम्पनी सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इंडिया में रजिस्टर्ड है। इसी के साथ कम्पनी तेजी से बिजनेस के क्षेत्र में बढ़ने वाला नाम है। कम्पनी के एचआर मैनेजर ने वि.वि. के विद्यार्थियों की मेधा की और वि.वि. के एकेडेमिक्स की तारीफ की। डाॅलर एडवाइजरी एण्ड फाइनेंसियल सर्विसेस के पूर्व विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस ड्राइव वि.वि. में नियमित रूप से हो रहे हैं। चयनित विद्यार्थियों का सैलरी एमाउंट 2 लाख 50 हजार पर एनम रखा गया है। अभी वह बतौर ट्रेनी कार्य करेंगे। विद्यार्थियों के चयन पर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा और कोआर्डिनेटर मनोज सिंह ने बधाई दी है। वि.वि. प्रबंधन ने बिजनेस एनालिसिस्ट ट्रेनी 74 विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लगन और निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी है।