मुॅगडा,मुॅगडा मै गुड की कली मॅगता है तो आजा पर झूमे स्टूडेन्टस मैनेजमेंट विभाग के फेयरवेल बने प्रज्ञा,जुनैद,शुभम,सीमा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1517
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। फेयरवेल के मौके पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ.कौशिक मुखर्जी के साथ विभाग के फैकल्टीज उपस्थित रहे। फन, जबरदस्त मस्ती, इंग्लिश और शास्त्रीय संगीत का शोर, टीचर्स की समझाइस, छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और एंकर्स की दिलकश आवाज के बीच उनने सभी से पूॅछा कैसे है आप सब तो सभी ने एकसुर में कहा -एकदम मस्त,,तालियों की गडगडाहट के बीच मस्त माहौल। यह दृष्य था एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट .संकाय में आयोजित शानदार फयरवेल पार्टी का जिसमें एमबीए और बीबीए के सीनियर और जूनियर विद्यार्थी शामिल हुए। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैनेजमेंट विभाग में जोश, जज्बे से लबरेज फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन टीचर्स की उपस्थिति में किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें बडे ओर सम्माननीय होने का भान कराया। दीपक की लौ जलाने के बाद माॅ की अर्चना की गई। स्वागत, गीत की कडी मे विशेष संगीतिक स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने खूब जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी। यादों के पर्दे खुले तो टीचर्स की स्टूडेन्टस से इंटरैक्टिव सेशन में कॅरियर और उन्नति की सीखें मिलीं। जूनियर्स के लिये सीनियर्स की जीवन की समझाईस, यादगार सेल्फी प्वाइंट पर यादों के पल के साथ स्लाइड प्रजेनटेशन खास रहा।समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। मुॅगडा,मुॅगडा मै गुड की कली मॅगता है तो आजा रसिया पर शिवानी सिंह ने नृत्य किया। दिव्या ड्रामा क्वीन पर झूमीं। वैष्णवी और आकांक्षा ने पलों को खस बनाया। साक्षी ओर अभिषेक ने एकल गायन प्रस्तुत किया। कुछ ओर नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना।एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज को दिव्यांशु, स्मृति, अक्षय, शालू ने आवाज दी। कार्यक्रमों की जुगलबंदी के बीच अन्य प्रस्तुतियाॅ सब खास बन पडी। एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. इज वल्र्डस बेस्ट प्लेस फाॅर अस ।अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा, बेस्ट आॅफ लक खास पल आया जब एनाउंस हुए मिस्टर और मिस फेयरवेल कार्यक्रम, एमबीए से मिस फेयरवेल प्रज्ञा तिवारी, मिस्टर फेयरवेल मोहम्मद जुनैद, बीबीए से मिस्टर फेयरवेल शुभम जैन ,मिस फेयरवेल सीमा चैधरी को मिला। मि.हैण्डसम मो.जैन मिर्जा और मिस ब्यूटी आॅचल पटनहा,एमबीए और मि.हैण्डसम मृदुर्ल और मिस ब्यूटी यशश्वी नामदेव को दिया गया। विद्यार्थियों को शुभाशीष डाॅ.प्रदीप चैरसिया, चंदन सिंह,प्रमोद द्विवेदी,प्रकाश सेन,श्वेता सिंह,शीनू शुक्ला ओर प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे।