एकेएस वि.वि. सतना में व्यंकट क्र.एक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1585
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of CS विभाग मे व्यंकट क्र. एक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित हुआ। एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन का उद्येश्य Computer World में वर्तमान समय मे चल रही Computer Technology और कार्यो पर विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत कराना रहा। व्यंकट क्र. एक के हाईस्कुल और हायर सेकेन्डरी के विद्यार्थियों को Animation पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई अैार Imaging ,processing Styles Of Web Development और Multiple document का संयोजन कैसे किया जाए इस पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। वि.वि. के Computer Lab में Animation और Multimedia पर आनंद कुमार पयासी ने यह बताया गया किSoftware कैसे कार्य करते है इन्हें कैसे इंस्टाल करना है और उस पर विभिन्न Software का इस्तेमाल करना भी बताया गया। कार्यशाला में तकरीबन 240 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इनमें सतना, रीवा, भेापाल, जबलपुर, मैहर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों और केन्द्रों के लोग शामिल रहे। इस मौके पर CS विभाग के फैकल्टीज डाॅ. अखिलेश ए. वाउ, मदन मोहन मिश्रा, विनय द्विवेदी ने अतिथि व्याख्यान दिया। प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव की उपस्थिति उइस मौके पर उल्लेखनीय रही।