एकेएस वि.वि. के chemistry विभाग में Guest lecture popular guest lecture series के तहत व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1365
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के chemistry विभाग में popular guest lecture series के तहत bio chemistry interface पर व्याख्यान का आयोजन किया गया इस दौरान डाॅ.हरि सिंह गौर केन्द्रीय वि.वि.,सागर के प्रोफेसर ए.पी.मिश्रा ने bio chemistry interface के तहत विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान बताया कि जैव अकार्बनिक रसायन की उपयोगिता आज के समय में बहुत बढ गई है उन्होने Biochemistry Interface की उत्पत्ति,तकनीक और औषधियों में योगदान पर विस्तार से चर्चा की।उन्होने मौलिक research,projects ओर रोजगार की संभावनाओं पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस व्याख्यान के दौरान Msc, chemistry और Bsc ,bio oxinology तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रमुखता से उपस्थित रहे। व्याख्यान के कार्यक्रम के दौरान डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ.समित कुमार, नाहिद उस्मानी,सुषमा सिंह,दिनेश बाल्मीक,सुंदरम खरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने वि.वि. की प्रगति की कामना करते हुए विद्यार्थियों को chemistry का आधारभूत जानकारियाॅ भी प्रदान कीं।