एकेएस वि.वि. के Bio tech विभाग में रंगारंग भव्य freshers Party
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2098
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में English, पंजाबी, देशी मिक्स, राजस्थानी नृत्य, गीतों और संगीत पर Rocking performance के साथ भव्य यादगार party में खूब रंग जमा। लाजवाब संगीतमयी, सुरमई गीतों की बारिश लिए एक मजेदार दिन, शानदार रंगों से सता सभागार, कल्पना से परे अकल्पनीय नृत्य और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी freshers party में group dance,games,एकल गीत,संगीत ने सबको तालियाॅ बजाने को मजबूर कर दिया।एकेएस वि.वि. के Bio Tech विभाग के डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया और विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे की उपस्थिति मे मनाई गई freshers party उत्साह और खुशी के समंदर में गोते लगाते हुए आगे बढी। party में शामिल हुए। junior और seniors की उपस्थिति में संपन्न हुआ यह खास मौका और बेहतर बन पडा अपने teachers का साथ पाकर जिसमें विभाग के सभी teachers शामिल रहे। सभागार में teachers के मार्गदर्शन में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत चंदन टीका और रोली के साथ पुष्पगुच्छ देकर किया गया। विद्यार्थियों ने बहुमूल्य समय देने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत,सरस्वती वंदना के बाद anchor ने सभी प्रतिभागियों को एकएक कर मंच प्रदान किया ओर सभी ने खुब रंग जमाया। गीतों की महफिल में चाॅद सी महबूबा हो मेरी ने चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर पहुॅचाया। नृत्य में सालो डांस धूम.धूम ने धूम मचाई। अगली कडी में अपनी कला के प्रदर्शन से मंच परअन्य कलाकार आए और छा गए। सभी के डांस ने उपस्थित जनों को मुग्ध किया। अंत में freshers party के खास चेहरे चुने गए जिसमें miss freshers,mr. fresher,mr. Party miss party चुनी गई। उन्हे विभागाध्यक्ष और अतिथियों ने crown पहनाया और gifts देकर सम्मानित किया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। juniors का seniors से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें भी। जिनको खामोशी से juniors ने accept किया। अंत में photo session के दौरान समूह photo में सभी एक frame में आए और celebration की बधाई दी।