Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

 

 

 

”रोबोकप-2014“ में करेगें इजी.स्किल्स का डेमोन्स्ट्रेशन्स

b2ap3_thumbnail_14D05.JPG

Hits: 2063
0

एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में 5 अप्रैल 2014 को माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ”अंतर्राष्ट्रीय खनन जागरुकता दिवस“ के अवसर पर सम्भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रस्तुत आयोजन में उपस्थित सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों ने सम्भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें विद्यार्थियों ने माइन्स सेफ्टी, अंडरग्राउण्ड माइन्स, ओपेन कास्ट माइन्स, माइन्स एक्ट के विषय में अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के डीन डाॅ जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.के. शर्मा, इं. आर.के. श्रीवास्तव, जी.सी. मिश्रा, डी.एस. माथुर, मनीष अग्रवाल, कल्पना मिश्रा इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ राज शर्मा ने किया ।

Hits: 1922
0

b2ap3_thumbnail_14D04.jpg

स्टूडेन्ट्स ने कहा - करेंगे शत-प्रतिशत मतदान

एकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘‘आओ करें मतदान की चोट और मिटाएं लोकतंत्र की खोट’’ विषय को लेकर सभागार में मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शानुसार इस कार्यक्रम में उपस्थित एकेएस यूनिवर्सिटी की फैकल्टीज और विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव पर अभिरूचिपूर्ण जानकारियों से युक्त व्याख्यान उपस्थित अतिथियों ने दिये।

इन्होंने किया सम्बोधित

कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत के बाद महिला बाल विकास अधिकारी सतना सौरभ सिंह ने स्वीप प्लान 2014 के बारे में विस्तार से समझाया। इन्टरेक्शन के दौरान विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक वक्ताओं को सुना, अपर कलेक्टर एवं सीईओ अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि मतदान का क्या महत्व है और ‘‘नोटा’’ के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि ‘‘फियर, फेवर, मनी और मसल्स ’’ को दरकिनार कर निष्पक्ष मतदान करें। अभियान की अगली कड़ी में कुलपति डाॅ. अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिये जागरुक किया। इस दौरान एकेएस के जागरुक विद्यार्थियों ने अभिजीत अग्रवाल से मतदान से संबंधित सवाल जवाब भी किये। कार्यक्रम में सहायक संचालक शिक्षा सतना अंजनी त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वोट आॅफ थैंक्स चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने दिया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने किया इस दौरान एकेएस के सभागार में सभी संकायों के विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Hits: 2065
0

 

 

 

एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में एक सारगर्भित कार्यक्रम रखकर सातवें ‘‘वल्र्ड आटिज्म डे‘‘ के अवसर पर 2 अप्रैल को संगोष्ठी रखी गई । संगोष्ठी के दौरान सभी विभागों के फैकल्टीज ने वल्र्ड आटिज्म दिवस पर प्रकाश डाला व स्वलीनता क्या होती है पर विचार प्रस्तुत किए। अॅाटिज्म वास्तव में ऐसी अवस्था होती है जिसमें मस्तिष्क सामान्य से कम सक्रिय होता है और ऐसे लोगों को विशेष देखभाल की जरुरत भी होती है पूरे विश्व में आटिज्म के मरीजों और उनकी देखभाल के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी संगोष्टी के दौरान चर्चा हुई ।

 

Hits: 2029
0

एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एम.एस.डब्ल्यू. विभाग के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम खूंथी स्थित प्राथमिक माध्यमिक शास. शाला का सर्वे किया गया। सर्वे के प्रथम चरण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सभी छात्रों ने विद्यालय की सम्पूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं एवं सम्पूर्ण छात्र संख्या की ब्यौरेवार जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया, तत्पश्चात छात्रों ने मध्यान्ह भोजन एवं उसकी गुणवत्ता को जाना ।इस दौरान छात्रों ने ग्राम का भ्रमण भी किया तथा वहां की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का भी अवलोकन किया इस दौरान छात्र/छात्राओं को गांव की समस्याएं गरीबी, अशिक्षा देखने को मिलीं। सर्वे कार्य में छात्र/छात्राओं का निर्देशन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया।

Hits: 1979
0

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा (असिस्टेंट प्रोफेसर काॅर्मस) ने यू.जी.सी भोपाल द्वारा सेंट एलाॅयसिस काॅलेज जबलपुर में 28 एवं 29 मार्च को आयोजित दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स मे हिस्सा लिया । डाॅ. ओझा ने ‘‘विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का भारतीय आर्थिक विकास मे प्रभाव (खुदरा क्षेत्र के विशेष सन्दर्भ में)’’ विषय पर व्याख्यान दिया। कान्फ्रेन्स मे मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ. आर.एस सुहाने डाॅ. एच.एस. चीमा, डाॅ. फादर जी.वाजहन अरासु, डाॅ. मिसेज सोनल राय उपस्थित रहे।गौरतलब है कि डाॅ. ओझा ने भारतीय खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश से खुदरा बाजार में नई तकनीकों और पूंजी का निवेश हो जाने से भारतीय बाजार में विकास की गति तीव्र होगी। उपस्थित जनों ने डाॅ. धीरेन्द्र ओझा के विचारों को व्यापक संदर्भ में सकारात्मक विचार करार दिये और व्यापक सराहना की।

Hits: 2063
0

b2ap3_thumbnail_14C29.JPGएकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे के मार्गदर्शन में कम लागत पर एक इन्क्यूवेटर सेकर का निर्माण किया है यह सेकर सूक्ष्म जीवों से संबंधित शोध कार्य करने में उपयोग किया जाता है। इस मशीन के माध्यम से सूक्ष्म जीवों की वृद्धि वृहद रूप में की जाती है। मशीन का बाजार भाव लाखों में है जिसको विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अथक प्रयास करके बनाया है जिसकी लागत अत्यंत कम आई है। इस मशीन का सफल प्रयोग भी यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला में किया जा चुका है। मशीन का निर्माण बी.एससी. बायोटेक के छात्र वीरेन्द्र पाण्डेय, सौरभ, मोहित तिर्की एवं प्रवीण मिश्रा,उदित नरायण ने किया है। इस उपलब्धि पर बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के डीन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे एवं समस्त फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Hits: 2136
0

b2ap3_thumbnail_14C27.jpg

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’’ द्वारा मतदाता ‘‘जागरूकता अभियान’’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियांे ने शपथ ली की ‘‘हम लोकतंत्र के निर्माण एवं इसे मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निर्वाहन करते हुए अपने मत का प्रयोग करके मतदान करेंगे एवं अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।’’ इस अवसर पर विभिन्न संकायो के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एकेएस में ‘‘नशामुक्ति अभियान ’’पर संगोष्ठी का आयोजन

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में कृषि विज्ञान एवं ्र प्रौद्यौगिकी संकाय द्वारा ‘‘नशा मुक्ति जागरूकता अभियान’’ के तहत् संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी थीम ‘‘यू आर ईट टोबैको/स्मोकिंग आर टोबैको ईटस् यू ’’ रखी गई। संगोष्ठी में डाॅ मयूरी सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ) ने विद्यार्थियों को तम्बाखू एवं धूम्रपान से होने वाली कैंसर जैसी घातक बीमारियों के प्रारंभिक लक्षण,उपचार एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होने बताया कि हम इन जानलेवा बीमारियों से अपना एवं अपने आस-पास के लोगो का बचाव कैसे कर सकते है। इस दौरान एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के कृषि विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी संकाय के फैकल्टीज् एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1963
0

b2ap3_thumbnail_14C26.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में ”¬विश्व नाट्य दिवस” की पूर्व संध्या पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा विश्व नाट्य दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को नाट्य कला से जुड़ी हुई बारीकियों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रबु˜ जनो ने नाट्य कला के शीर्षस्थ एवं विश्व ख्याति प्राप्त नाटककारो यथा मुंशी प्रेमचंद , शेक्सपीयर, भारतेन्दु हरिश्चंद्र आदि का संस्मरण किया एवं छात्रों के द्वारा कुछ प्रसिद्व नाट्य अंशेंा का मंचन भी किया गया जिससे सम्पूर्ण सभागार तालियों की गडगडाहट से गूॅज उठा एवं दर्शक दीर्घा ने नाट्य रसेंा का रसास्वादन किया । कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अधिकारियों के साथ छात्र-छात्राऐं भी उपस्थित रहे।

Hits: 1945
0

 

 

 

b2ap3_thumbnail_14C25.jpg

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में 24 मार्च वल्र्ड टी.बी. डे - 2014 के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया गया। इस वर्ष ‘‘वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन’’ ने ‘‘वल्र्ड टी.बी. डे की थीम’’ ’’रीच द थ्री मिलियन‘‘ रखी है। जिसका मतलब 30 लाख लोगो तक इसका इलाज पहुंचाना है जो इस बीमारी से बच नही पाते गौरतलब है कि प्रतिवर्ष यह बीमारी लगभग 17 लाख लोगों की मौत का कारण बनती है। डाॅ. राबर्ट काॅक ने 24 मार्च सन् 1982 को सबसे पहले टी.बी. के बैक्टीरिया के बारे मे बताया था इसलिये इस दिन को ‘‘वल्र्ड टी.बी. डे’’ के रूप मे मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्रों को टी.बी. की बुनियादी आवश्यक जानकारियां, बचाव, सावधानियां एवं इस जहरीले मानव संक्रामक क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, कि किस प्रकार हम अपने आस-पास के लोगों को इस क्षय रोग के निदान एवं इलाज के लिए प्रेरित करें।

Hits: 2026
0