एकेएसयू मेे डाॅ. हर्षवर्धन बने प्रतिकुलपति विंध्य के शिक्षा जगत में है ख्यात नाम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1951
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विशिष्टता की ओर बढ़ रहे कदमों के साथ अनुभवी शिक्षाविद डाॅ. हषवर्धन श्री वास्तव का नाम और जुड़ गया है। डाॅ. हषवर्धन शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे विद्वान के रूप में प्रतिस्थापित है उन्होने प्रशासनिक और एकैडमिक क्षेत्र मे योगदान उल्लेखनीय है। इनके कार्यों की मिसाल दी जाती है। बुधवार को एकेएस में गवर्नमेन्ट पी.जी. काॅलेज, सतना के पूर्व प्राचार्य डाॅ. हर्षवर्धन ने वि.वि. के प्रतिकुलपति (प्रो. वाइस चाॅसलर)।का पदभार ग्रहण किया। मीडिया से चर्चा में उन्हांेने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय ने अल्प समय में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपना नाम अग्रणी पंक्ति में दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय की शिक्षा की गौरवपूर्ण परिपाटी से प्रभावित होकर मैंने यह निर्णय लिया कि भविष्य में एकेएस वि.वि. के साथ मिलकर शिक्षा को अधिक रोजगारोन्मुखी एवं इंडस्ट्री ओरिएण्टेड बनाना है और इस दिशा मे विन्ध्य मे काफी अवसर मैाजूद है। इसी के साथ उन्होने कहा कि रिसर्च एवं एकेडमिक्स के क्षेत्र मे एकेएस विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की सूची में प्रवीण्य स्थान पर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय में उनका आत्मीयता एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, एवं सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स,विभागाध्यक्ष एवं विवि. के स्टाॅफ ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना