04-09-14 एकेएसयू में चैरिटी डे पर हुआ कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2251
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। ‘‘करोड़ों-अरबों लोगों के जीवन में सुधार लाने और खोज बदलाव लाने में आम लोग और ऐसे गैर-सरकारी संगठन बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते है। और निभा रहे है। जो सिर्फ अपने फायदे की इच्छा से ऊठकर काम करते हैै’’ और इन्हीं में ऐसे लोग शामिल है जो दान को महत्व देते है। इस भावना को ध्यान में रखकर एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में सभी संकायों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में ‘‘अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस’’ के अवसर पर दान संबन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। एकेएस विश्वविद्यालय में सभी संकाय के विद्यार्थियों को महीने के उन महत्वपूर्ण दिवसों से रूबरू कराया जाता है जो ‘‘अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय महत्व के दिवस’’ होते है। सितम्बर के प्रमुख दिवस ‘‘अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस’’ जिसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा की गई थी। विद्यार्थियों को विश्व के प्रमुख दान दाताओं बिलगेट्स, मिलिन्डागेट्स, दुनिया के सबसे बड़े व्यवसायी वाॅरेन बफे की सादगी एवं दान शीलता से भी साक्षात्कार करवाया गया। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, ने इस अवसर पर कहा कि देना एक अलग तरह की अनुभूति है। जिससे हमें मानवता का बोध होता है। भारतीय सनातन परम्परा भी इसकी साक्षी है। धन भौतिक संसाधनों को जुटाने का साधन है और अगर इसमें दान जुड़ जायें तो धन का मूल्य बढ़ जाता है। विद्यार्थियों ने अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज की।