AKS University
AKS University, Satna M.P.
फार्मेसी विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू .जैसी धातक बीमारी पर जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे प्रो. एस.पी. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को स्वाइन फ्लू के लक्षण व बचाव के उपाय बताए एवं विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू के प्रति लोगों मे जागरूक्ता लाने की भी बात कही। विद्यार्थियों के प्रश्न पर प्रो गुप्ता ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताते हुए कहा कि सर्दी के दौरान लगातार पानी बहना ,ज्यादा खांसी चलना व शरीर मे बहुत दर्द रहना, तेज बुखार के साथ उल्टी दस्त होना, सिर सीने व पेट में दर्द और भारी लगना , बहुत ज्यादा कमजोरी भूख न लगना व चक्कर आना, एवं बीमारी होने पर संक्रमण के लक्षण प्रकट होने के दो दिन के अंदर ही एंटीवायरल ड्रग देना जरूरी है। इससे मरीज को राहत मिलती है। तथा बीमारी की तीव्रता भी कम हो जाती हैं। तत्काल किसी अस्पताल मे मरीज को भर्ती कर दें ताकि पैलिएटिव केअर शुरू हो जाए और तरल पदार्थो की आपूर्ती भी पर्याप्त मात्रा मे होती रह सके। अधिकांश मामलों मे एंटीवायरल ड्रग तथा अस्पताल मे भर्ती करने पर इलाज किया जा सकता है। एवं स्वाइन फ्लू से बचने के लिए बीमार हो तो आॅफिस न जाए ,अच्छे किस्म का मास्क इस्तेमाल करे ,सर्दी खांसी व बुखार के समय सवंमित सहकर्मी या विजिटर के संपर्क के समय सतर्क रहें ,रूमाल हमेशा साथ रखें खांसते -छींकते यमय मुह पर लगाएं ,कार्यालय मे कुछ भी खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना हैन्डस यूजेज आॅफ अल्टरनेट फ्यूल्स एंड राॅ मटेरियल इन सीमेंट इन्डस्ट्री’’ पर ‘‘होटल ली मेरेडियन, नई दिल्ली’’ में 19 एवं 20 फरवरी को सैकन्ड इंटरनेशनल काॅफ्रेन्स है। इस कान्फ्रेन्स में एकेएस विश्वविद्यालय, के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी डीन डाॅ. जी.सी. मिश्रा पेपर प्रेजेन्ट करेगें।
‘‘बी.काॅम सीएसपी के छात्रों की आॅडिट टेªनिंग’’
एकेएसयू के बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राऐें संदीप जोटवानी एंड सारडा एशोसिऐशन के मार्गदर्शन में ‘‘यवतमाल अर्बन कोआॅपरेटिव बैंक, महाराष्ट्र की रिजनल ब्रान्च’’ में 18 फरवरी से 04 मार्च तक काॅन्क्यूरेन्ट आॅडिट टेªनिंग में भाग लेगें। स्टूडेन्टस आराधना, दीक्षा, शैलजा, पलक, राममिलन, शाहिन, राजा भइया, रेनू, विवेक एवं सतीश इसमे भाग लेंगें। टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी यवतमाल बैंक की 84 बैंकों की आॅडिट टेªनिंग करेगें। ये टेªनिंग दिल्ली, रीवा एवं सतना में भी आयोजित होगी। इस की जानकारी एसि. प्रो. विपुल शर्मा ने दी है।
मीडिया विभाग
विद्यार्थियों की एकेडमिक एक्सीलेंस एकेएस विश्वविद्यालय की पहचान है और लर्न व्हाइल यू डू के तहत विद्यार्थी सेमेस्टर की एकेडमिक बारीकियों को पै्रक्टिकल के माध्यम से विषय की बारीकी समझते है। इसी कडी मे बी.टेक माइनिंग के 17 छात्रों ने 13 से 17 फरवरी तक राज श्री सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स एण्ड प्लाण्ट , रायचूर गे्रनाइट एक्सपोजर कर्नाटक एवं हट्टी गोल्ड माइन्स कं. लि. की विशेषज्ञों के निदेशन मे टेक्निकल विजिट की।
सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स के समझे कार्य
राज श्री माइन्स मे सरफेस माइन्स ,ओपन कास्ट लाइम स्टोन माइन्स , हाइवाल मशीनरी, ब्लास्टिंग स्लरी एक्सप्लोजिट, बल्क एक्सप्लोसिव,एवं माइन्स की क्रसिंग कैपेसिटी के बारे मे जाना।
रायचुर ग्रेनाइट एक्सपोजर की समझी गहनता
छात्रो कोे रायचुर ग्रेनाइट एक्सपोजर की विजिट करवायी गई जहां पर छात्रो ने ग्रेनाइट फिजिकल प्रापर्टी, राॅक ग्रेनाइट , फोल्ड, फाॅल्ट, ज्वाइंट, बैंलेंस बोल्डर, बैडिंग आॅफ राॅक , ज्वाइंटस आॅफ क्वार्टज वैन, के बारे में गहनता से अध्ययन किया
स्वर्ण प्रोसेसिंग से हुए रुबरु
हट्टी गोल्ड माइन्स मे विद्यार्थियों ने गोल्ड प्रोसेसिंग, ट्रंासपोटेशन सिस्टम आॅफ कन्वेयर बेल्ट, क्रसिंग ओर, राॅक ब्रेकर ,लोडिंग प्वाइंट , लोको मोटिव बैट्री ,लीचिंग गोल्ड प्रोसेसिंग का तकनीक समझी। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. बी.के. मिश्रा ने किया । वि.वि. के छात्रों की रुचि एवं वि.वि. की एकेडमिक्स की हटटी गोल्ड माइन्स के अधिकारियों ने सराहना की और छा़त्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एड विभाग मे 16 से 20 तक पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ प्रारंभ है। कार्यक्रम में पिडीलाइट जबलपुर के टेªनर प्रदीप तिवारी विद्यार्थियों को आर्ट एवं क्राफ्ट से सम्बन्धित कलात्मक जानकारियां दे रहे है। फैब्रिक पेन्टिंग, ग्लास पेन्टिंग से विद्यार्थियों को परिचित हुए। इस अवसर पर बी.एड विभाग के फैकल्टीज डाॅ. आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, शिखा त्रिपाठी, अनिरूद्ध गुप्ता ,डाॅ. बी.डी.पटेल ,श्वेता सिंह के अलावा छात्राऐं रंजना सिंह, सरिता शुक्ला, ऊषा पाण्डेय, प्रियदर्शनी पाण्डेय, रोली सिंह, संगीता गर्ग, प्रतिमा पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहंे।