AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस विष्वविद्यालय बायोटेक विभाग के छात्र छात्राओं ने अवधेस प्रताप सिंह विस्वविद्यालय रीवा में आयोजित दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीन जैव प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताओं में विष्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 विधाओं में सफलता दर्ज की। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में रिया खिलवानी ने प्रथम स्थान, प्रस्नमंच प्रतियोगिता में विजय योगी एवं रितु पाण्डेय ने प्रथम स्थान, वाद विवाद प्रतियोगिता में वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान एवं प्रदर्स प्रतियोगिता में आकाक्षा पाण्डेय, अषोेक मिश्रा, अनीता बागरी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। इसी तारतम्य में छात्र दल ने एपीएस यूनिवर्सिटी का भ्रमण करते हुए एक्स-रे डिस्फ्लेक्षन, इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप इत्यादि मषीनों का तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान छात्रों का मार्गदर्षन विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेष चैरे एवं डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाईयां दी हैं।
एकेएसयू में छात्रों द्वारा प्रेजेंट किया गया एड् मैड षो
एकेएस विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट विभाग द्वारा विद्यार्थियों के एक्सपोजर एवं कम्युनिकेशन स्किल को स्ट्रांग करने के लिए पाठ्यक्रम की मांगानुसार एड् मैड शो आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें राजीव गांधी ग्रुप के सेव वाटर पर आधारित विज्ञापन को प्रथम स्थान एवं नेट सर्फिंग पर आधारित एमबीए ग्रुप को द्वितीय स्थान एवं टूथ पेस्ट पर आधारित एमबीए ग्रुप को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इस दौरान सभी विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एकेएस के बी.एड. के छात्राध्यापकों ने पाठृृृ्यसहभागी क्रियाओं के अंतर्गत बागवानी के गुर सिखाए।इस मौके पर शिक्षा विभाग के छात्राध्यापकों के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन ट्रेनर शिखर ने छात्र-छात्राओं को टेक्निकल सेशन में ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ से रिलेटेड प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए तत्पश्चात प्रतिभागी विद्यार्थियों के बीच नेशनल नेटवर्क सेक्योरिटी चैम्पियनशिप 2014-2015 के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें चयनित छात्र एकेएस यूनिवर्सिटी से तुषार केशरवानी एवं राजीव गांधी कम्पयूटर काॅलेज से रवि गुप्ता रहे जिन्हे ई-सेल आई.आई.टी मुम्बई भेजा जाएगा जिसमें विजेता प्रतिभागी को मिलने वाली राशि100000 रू है। कार्यक्रम की अगली कड़ी मे विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, शंकर बेरा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विशाखा सिंह ,लोकेन्द्र गौर विरेन तिवारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
एकेएसयू के काॅमर्स एण्ड फायनेन्सियल स्टडीज में काॅम्पीटीसन
चार्ट पेपर मेकिंग में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
काॅमर्स एण्ड फायनेन्सियल स्टडीज में चार्ट पेपर मेकिंग काॅम्पीटीसन
का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों को एक्स्ट्राकरिक्यूलर एक्टिविटी के विषय इनवायर्नमेंट पर स्केच बनाने मे रुचि ली ।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना