AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट फैकल्टीज ‘‘डाॅ कौशिक मुखर्जी एवं प्रो. चंदन सिंह‘‘ ने यूरेनियम कार्पौेरशन आॅफ इंडिया की विजिट की । इस दौरान उन्होने ‘‘स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट एण्ड लीडरशिप ‘‘ पर पेपर प्रजेन्ट किया। ‘‘डाॅ कौशिक मुखर्जी ने गेस्ट लेक्चर भी दिए।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी एवं कैप के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की 15 दिवसीय टेªनिंग प्रारंभ है। बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी कैप के संयोजक विपुल शर्मा एवं भरत सोनी ने बताया कि टेªनिंग में विद्यार्थियों को टैली एकाउन्टिंग 9.2 ई.आर.पी में टेªन्ड किया जा रहा है। एकेएस विश्वविद्यालय ही एक ऐसा संस्थान है जहाँ काॅमर्स के विद्यार्थियों को थ्योरिकल नाॅलेज देने के साथ-साथ प्रेक्टिकल नाॅलेज देने की प्रक्रिया चल रही है जिससे उनके भविष्य में काॅमर्स के क्षेत्र में बेहतर कॅरियर के विकल्प खुल जायेंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
शुक्रवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कला केन्द्र में स्पिक मैके के कलाकारों की प्रस्तुतियाँ खास रही। तबले की थाप पर सुरमई ताल, लय और कर्णप्रिय स्वर लहरियां गूंजी।
ये रही प्रस्तुतियाँ
गणपति वन्दना के बाद शास्त्रीय संगीत की विभिन्न रागों की प्रस्तुति मृणमयी फलक ने दी उन्होंने विद्यार्थियों को भी संगीत के टिप्स दिए एवं गुर सिखाये और विद्यार्थियों ने भी सुर से सुर मिलाये। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चंद लफ्जों में उपस्थित विशिष्टजनों एवं विभिन्न संकाय के फैकल्टीज व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की प्रतिभाओं को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, खेल प्रतिस्पर्धाओं एवं कला के विभिन्न आयामों से रूबरू कराना विश्वविद्यालय का ध्येय है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास इन्हीं कड़ियों से बनता है। उन्होंने स्पिक मैके के कलाकारों की तहे दिल से सराहना की।
स्पिक मैके से ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में स्पिक मैके के कलाकार उदयराम दास ने तबले पर संगत दी जबकि गायन में स्वर लहरियां बिखेरी मृणमयी फलक ने। स्पिक मैके से हेमन्त डेनियल, प्रशान्त श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सक्सेना, रंजना सोनी और कमलभान सिंह उपस्थित रहें।
ये रहे मंचासीन अतिथि
म्ंाचासीन अतिथि प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. निगम उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन आवाज के धनी कलाकार कुलदीप सक्सेना ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना