AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक इलेक्ट्रिकल छठवें सेमेस्टर के छात्रों ने 4 जून से 10 जुलाई तक इंडस्ट्रियल आॅटोमेशन ट्रेनिंग क्रिस्प फाउण्डेशन भोपाल में कंट्रोल रिले एण्ड लाॅजिक, इलेक्ट्रिानिक इन्स्ट्रूमेंनटेशन, इलेक्ट्रिक ड्राइव्स, पीएलसी (प्रोग्रामेबल लाॅजिक कंट्रोल ) एवं स्काड प्रोग्रामिंग की ट्रेनिंग विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त कीे इनमें विनय शुक्ला, निधि तिवारी, प्रिया शुक्ला, अतुल शुक्ला , प्रियंका सिंह शामिल है।
एकेएस वि.वि. के छात्र एटीआई कानपुर में हो रहे ट्रेंड
एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक डिप्लोमा इलेिक्ट्रकल चतुर्थ सेमेस्टर के 30 छात्र 29 से 10 जुलाई तक एसी ड्राइव, डीसी ड्राइव की ट्रेनिंग एटीआई कानपुर ( एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट् ) में विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त कर रहे है।
मीडिया विभाग
आटोमेटेड मशीन से प्रशिक्षित होगें छात्र
एकेएस विश्वविद्यालय के बाॅयोटेक विभाग की सीआईएफ (रिसर्च लेबोरेटरी ) में विगत दिनों सिमाइज कार्पोंरेशन द्वारा निर्मित अत्याधुनिक स्वचलित ( आटोमेटेड ) यूवी स्पेक्ट्रोफोमीटर मशीन का इन्स्टालेशन किया गया। बाॅयोटेक्नालाॅजी के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे शेाध कार्यों मे इस मशीन की बहुत ज्यादा उपयोगिता है।इससे डीएनए प्रोटीन आरएनए एवं विभिन्न बायोमाॅलीक्यूल की प्यूरिटी की एनालिसिस तथा उनका क्वान्टीफिकेशन बहुत ही आसान तरीके से किया जा सकता है। इसके द्वारा दवाइयों एवं उनके इनग्रेडियेंस की भी विस्तार से एनालिसिस हो सकती है।मशीन की मदद् से वैक्टीरियल कल्चरस का आइडेन्टीफिकेशन , एनालिसिस, एंजाइमस् की एक्टीविटी का विस्तृत विश्लेषण भी संभव हो पाता है। इस मशीन के द्वारा विभिन्न कम्पाउंडस की काइनेटिक्स, प्रोटामेट्रिक व स्पेक्ट्रम का अध्ययन तथा विश्लेषण संभव हो पाता है। इस बात की जानकारी बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने दी है।
सतना टीडीएम रहे मुख्य अतिथि, कुलपति डाॅ. बनिक ने की अध्यक्षता
मंगलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में डिजिटल इंडिया वीक मनाया गया 7 जुलाई को समापन अवसर पर कार्यक्रम के दौरान सभी पहलुओं पर सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन एवं कार्यक्रम के बृहद प्रारुप पर विस्तार से चर्चा की गई।
इन्होने किया संबोधित-बताए डिजिटलाइजेषन के विजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टीडीएम सतना गिरिराज सिंह ने करते हुए कहा कि कि डिजिटल इंडिया वर्तमान समय में प्रासंगिक है, अगर दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है तो हमें डिजिटलाइजेशन को स्वीकार करना पडेगा। उन्होंने वि.वि. के डिजिटलाइजेशन का प्रारूप देखा और उसकी तहेदिल से तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पी.के. बानिक ने की। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में हमें तकनीकी रुप से सक्षम होना है और विद्यार्थियों को इसके अनुकूल बनाना है।एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अपने उद्बोधन में वि.वि. की डिजिटल इंडिया की दिशा में किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि. को अगस्त तक सम्पूर्ण डिजिटलाइज करना उद्देश्य है। उन्होंने वि.वि. को वेब वीडियो मैनेजमेंट पोर्टल एवं वेब रेडियो पोर्टल लांच करने की घोषणा की जिसमें वेब वीडियो मैनेजमेंट पोर्टल में विद्यार्थियों से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स, पिक्चर्स, वीडियोज एक ही जगह उपलब्ध हो सकेंगे एवं वेब रेडियो पोर्टल में लेक्चर्स और महत्वपूर्ण जानकारियां आडियो फार्मेट में प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि वि.वि. में स्टूडेंट्स एवं फैकल्टीज से संबंधित समस्त जानकारियां डिजिटलाइज्ड की जा रही हैं।
शानदार रहा प्रस्तुतिकरण-प्रो. विजय ने बताए एप्लीकेषन्स
इस अवसर पर डिजिटल इंडिया के एप्लीकेशन का शानदार प्रस्तुतिकरण विजय विश्वकर्मा ने किया। डिजिटल इंडिया की ई-क्रांति के तहत उन्होंने कम्प्यूटर के 9 एप्लीकेशन्स बताये जिनमें डिजिटल लाॅकर की उपयोगिता, ई-हाॅस्पिटल मोबाइल एप्प, माई जीओवी डिस्कशन फोरम, नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात एकेएस यूनिवर्सिटी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत यूएमआईएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इन्फर्मेशन सिस्टम) के बारे में बताया गया जिसमें स्टूडेंट्स अटेन्डेंस, एग्जाम फार्म भरना, रिजल्ट देखना, एडमिट कार्ड डाउनलोड के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रमा शुक्ला ने किया।
ये रहे उर्पिस्थत
इस मौके पर एकेएस वि.वि के कुलपति प्रो. पी.के. बानिक, टीडीएम सतना गिरिराज सिंह, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी मंचासीन रहे। सभागार में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना
आर्ट विद्यार्थी अब नहीं रहेगे बेरोजगार- यू.जी.सी. की पहल
एकेएस विश्वविद्यालय में फूड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा तीन वर्षीय बी.ए. फूड टेक्नोलाॅजी पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। इस कोर्स में किसी संकाय से 12वीं पास विद्यार्थी प्रवश पा सकते है। यह एक ऐसा विषय है जिसमें बेहतर खाद्य शासकीय एवं अशासकीय औद्योगिक शासकीय एवम् अशासकीय संस्थानों में नौकरी की अपार सम्भावनायें है। विद्यार्थी कम लागत में स्वयं का उद्योग भी स्थापित कर सकते है। पाठ्यक्रम में विद्यार्थी जहाँ खाद्य प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान के विषय के साथ-साथ खाद्य उद्योग में कौशल विकास (स्किल डेवलेपमेंट) कर सकेगें वहीं बेकरी, फल, सब्जियों केे प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादों में हस्त कौशल, अनाज, दलहन, तिलहन से जुड़े उत्पादों में निपुणता प्राप्त करेगें। इसके आलावा खाद्य उद्योगों से जुड़े अनेक विषय नामशः खाद्य पदार्थो का परिरक्षण, संरक्षण, स्वच्छता, गुणवत्ता, आहार व पोषण के बारे में भी अध्ययन करवाया जाएगा। इस तरह से एकेएस विश्वविद्यालय में फूड टेक्नोलाॅजी में बी.टेक, डिप्लोमा, एम.एस.सी एव ंबी.ए. कोर्स प्रारम्भ हो चुका है जिसमें छात्र प्रवेश ले सकते हंै।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है। इनमें प्रथम स्थान पर नेहा सोनी, द्वितीय पूनम सिंह, तृतीय रोहित शुक्ला, रहे एवं आरजीपीवी बैच टापर्स मे प्रथम संजय शुक्ला ग्रेड, द्वितीय दुर्गा गुप्ता ग्रेड, तृतीय नेहा सोनी ने ग्रेड प्राप्त किया । छात्रो का यह प्रर्दशन संस्थान की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है। इसी कड़ी में फार्मेसी के 10 छात्रों ने आनर्स डिग्री प्राप्त की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर फार्मेसी प्राचार्य प्रो. सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं प्रबंधन ने मेधावी एवं संस्थान का नाम रोशन करने वाले छात्रों एवं कर्मठ प्राध्यापकों को बधाई दी है।
1.नेहा सोनी
2.संजय शुक्ला
3.दुर्गा गुप्ता की फोटो है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना