Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150723-065955_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150723-065955_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150723-065956_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150723-065957_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150723-065958_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150723-065959_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150723-070000_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20150723-070002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150723-070001_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-11_20150723-070003_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-12_20150723-070004_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-13.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय डिप्लोमामैकेेनिकल इंजीनियरिंग सिक्स्थ सेमेस्टर के 15 होनहार छात्रों का चयन इंडियन वायर हार्नेस मैन्युफैक्चरिंग एण्ड सेल्स कंपनी टाटा यजाकी अहमदाबाद के लिये हुआ है।
हार्नेस मैनयुफैक्चरिंग की लीडिंग कंपनी है यजाकी
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि टाटा यजाकी कंपनी कार, होम सोसायटी, सोलर इक्विपमेंट ,गैस इंक्विपमेंट, की अहमदाबाद की लीडिंग कंपनी है
ये हुए चयनित-विद्यार्थी हर्षित -किया माॅ पिता का नाम रोशन
कंपनी में चयनित विद्यार्थियों में राहुल कुमार, आशीष सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, कुलदीप सिंह, सुजीत सिंह, अजय सिंह, शीवेन्द्र शुक्ला, कमलेन्दर, मृत्युंजय सिंह, जीतेन्द्र कुमार पटेल, आवेश पाण्डेय, अमित शर्मा, आशीष कुशवाहा इत्यादि हैं। इनका चयन सी.एन.सी. आपरेटर पद के लिये पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि चयनित विद्यार्थियों की एनुअल पैकेज 2.50लाख नियत की गई है।
इनसे मिली बधाइयाॅ
चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिये विश्वविद्यालय के कुलाधिपति वी.पी. सोनी, कुलपति डाॅ. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुपलति डाॅ हर्षवर्धन,डायरेक्टर अवनीस सोनी ,विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डाॅ पंकज श्री वास्तव ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है एवं यजाकी कंपनी का आभार माना। विद्यार्थियों ने कहा कि यह संभव हो पाया है एकेएस वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड सिलेबस की बदौलत जो हमने डिप्लोमा मेैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के दौरान सीखा ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2450
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150721-103250_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150721-103251_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150721-103251_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150721-103253_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150721-103254_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150721-103255_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150721-103256_1.jpg

Hits: 2172
0

माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय संचार एवं पत्रकारिता वि. वि. भोपाल से समब˜ राजीव गांधी कम्पयूटर कालेज रीवा रोड सतना में नवीन सत्र की सभी कक्षाएं दिनांक 25 जुलाई को सुबह 10 बजे से नियमित रूप से प्रारंभ हो रही हैं अतः समस्त विद्यार्थी अपनी समय सारणी के लिए राजीव गांधी कम्पयूटर कालेज में सम्पर्क करें ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना

Hits: 1962
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150720-102226_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150720-102227_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150720-102228_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150720-102230_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150720-102231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150720-102231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150720-102232_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150720-102232_1.jpg

Hits: 2191
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150721-091003_1.jpg

Hits: 2120
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150721-042608_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बाॅयोटेक विभाग एम. एस. सी. बाॅयोटेक्नालाॅजी के विद्यार्थियों का म. प्र. सरकार के प्रतिष्ठित उपक्रम एम. पी. बाॅयोटेक्नालाॅजी काउन्सिल द्वारा 15 दिवसीय ट्रेनिंग एवं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए चयन कर लिया गया है ।बायोटेक्नोलाॅजी विभाग प्रमुख डाॅ कमलेश चैरे नें बताया कि बायोटेक्नालाॅजी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को ध्यान में रखतें हुए भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर , भोपाल में ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके को-आर्डिनेटर डाॅ. पुनीत गांधी( साइंटिस्ट भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर) है। इस दौरान विद्यार्थी मेडिकल बायोंटेक्नालाॅजी में इम्यूनोलाॅजी , माॅलीक्यूलर डायग्नोस्टिक्स , क्लीनिकल माइक्रोबाॅयोलाॅजी की उन्नत तकनीकें सीखेगें इसके अतिरिक्त देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के व्याख्यानों से भी छात्र लाभन्वित होंगें। जिससें बायोंटेक्नालाॅजी क्षेत्र में हो रही नवीनतम् रिसर्च एवं जाॅब अवसरों की जानकारी के साथ एडवांस मशीनों पर रियल टाइम पीसीआर , इलेक्ट्राॅन माइक्रोस्कोप ,ऐलीजा रीडर, सेल कल्चर टेक्नालाॅजी, इनवर्टेड माइक्रोस्कोप का तकनीकी अध्ययन करेगें । एकेएस वि.वि. के कुलपति डाॅ. बनिक नें विभाग के छात्रों को टेªनिंग प्रोग्राम में चयनित होने पर बधाई दी है।

 

 

 

Hits: 1934
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150720-102002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150720-102002_1.jpg

Hits: 2083
0

एकेएस यूनिवर्सिटी में संचालित बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) एवं बी.काॅम आनर्स (सीएपी) के पांच विद्यार्थियों ने ग्लोबल कालेज, जबलपुर में 6 जून को आयोजित सीएस फाउन्डेशन परीक्षा मे भाग लेकर सफलता अर्जित की। विश्वविद्यालय के फैकल्टीज विपुल शर्मा, भरत सोनी , रितिका बंसल, सच्चिदानंद, बालेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना है कि एकेएस द्वारा संचालित बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) और बी.काॅम आनर्स (सीएपी) के सिलेबस में आईसीएसआई, आईसीएआई, आईसीएमआइ का पाठ्यक्रम शामिल है। विश्वविद्यालय का सिलेबस इंडस्ट्री ओरिएण्टेड है। पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार प्रोफेसनल योग्यता भी बढ़ाता है। चयनित विद्यार्थियों मंे प्रगति त्रिपाठी, आशिका रानी गर्ग, साक्षी श्रीवास्तव, विकास लालवानी, आकांक्षा श्रीवास्तव इत्यादि हैं। विद्यार्थियों की कठिन मेहनत और लगन सेे प्राप्त परिणामों के बाद वि. वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
एकेएस वि.वि. में शोकसभा का आयोजन

नगर पालिक निगम के प्रथम अध्यक्ष रहे स्वर्गीय शंकर प्रसाद ताम्रकार को एकेएस वि.वि. ने पुरनम आॅखेंा से श्रद्वाजली देते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को नमन किया । इस मौके पर समस्त एकेएस विवि. परिवार ने परमात्मा से स्वर्गारोहण कर चुकी आत्मा की शॅाति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ओर शेाक की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।

 

 

 

Hits: 1958
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150720-095738_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150720-095739_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150720-095740_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150720-095741_1.jpg

Hits: 2062
0

एकेएस वि.वि. के छात्र म.प्र. स्थित किसी भी एआईसीटीई अप्रूव्ड कालेज/यूनिवर्सिटी में ले सकेंगे प्रवेश
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय से पोलीटेक्निक डिप्लोमा किए हुए छात्र बी.ई. लेटरल एन्ट्री (थर्ड सेमेस्टर/सेकेण्ड इयर) में प्रवेश ले सकेंगे। म.प्र. शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर एमपी आनलाइन में एकेएस वि.वि. का नाम बी.ई. लेटरल एन्ट्री के लिए जोड़ दिया है। इसी प्रकार एकेएस वि.वि. से बी.टेक करने वाले छात्र एम.ई./एम.टेक में, बीसीए के छात्र एमसीए में, बी.फार्मेसी के छात्र एम.फार्म. में, बीबीए/बी.काम एवं अन्य स्नातक छात्र एमबीए में प्रवेश ले सकेंगे। इससे छात्रों में उत्साह है और उनके मन में फैलाए गए भ्रम दूर हो गए हैं। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1962
0