एकेएस विश्वविद्यालय छात्राओं ने फसलों के लिए बनाया पीड़़़कनाशी पदार्थ आयोजित किए विविध कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1760
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय सातवें सेमेस्टर के छात्राओं ने रावे के तहत शेरगंज ग्राम में किसानों को फसलों के उपचार हेतु पीड़कनाशी पदार्थ बनाना सिखाया साथ ही अतिरिक्त आय प्राप्त करने लिए आचार बनाना की उत्तम विधियां भी सिखाई जिसमें सुनीता, प्रीनू, बबली, नेहा, राफिया,स्वाती, ने सहभागिता दर्ज की। ग्राम नारायणपुर में छात्रों नें स्वाइल टेस्टिंग की एवं रेलवें के जल शुöिकरण परियोजना सेंटर की विजिट कर जल शुöिकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली जिसमें रोशन, सुमित, सुधांशू, सत्यभान,जितेन्द्र, घोषाल , सौरभ, मनीष, आदर्श शामिल रहे। ग्राम सोहौला में छात्रों ने कृषक संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को नवीन कृषि तकनीकी , मिश्रित खेती के बारे में विस्तृत जानकारियां देकर जागरूक किया कार्यक्रम में रावे इंचार्ज डाॅ. डूमर सिंह के साथ छात्र अंशुल, परीक्षित, शिवा, आयुष, प्रदीप, गजेन्द्र, राम, दीपक, अमित, शुभांशु, मृत्युंजय, अनिज, सुरेन्द्र, शिवराज, पंकेश, हुकुम, सोनू, केसरी, रवी, उपस्थित रहे। इसी कड़ी में छात्र हेमंत, अरूण, अजय, राजेश, सुमित, संजय, आशीष, शिवराज नें कृषि अभियांत्रकीय कर्मशाला एवं डेयरी फार्म की विजिट की।ग्राम भटनवारा में छात्रों जूनियर रेडक्रास शिविर, एवं टीकाकरण कार्यक्रम में मुरलीधर, कुबेर, निलेश, मयंक, चन्द्रौल, मोहित, रविकांत, पंकज ने भाग लिया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्व विद्यालय ,सतना