एकेएस विश्वविद्यालय छात्रांे की पहल‘‘बेटी बचाओ,नशे से मुक्ति पाओ‘‘ रावे के तहत सर्वशिक्षा अभियान भी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1703
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना, सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने रावे के तहत ग्राम सोहौला में बेटी बचाओ का संदेश देते हुए ग्रामीणों से कहा कि‘‘बेटी है कुदरत का उपहार,जीने का दो इसको अधिकार‘‘, विकसित समाज में बेटियाॅ बेटों से कदम मिलाकर चलती है और विकास के हर पायदान पर उनका योगदान है अगर हमारा समाज अब भी संकीर्णता की बेडियों में जकडा हुआ है तो हमें समाज के साथ मिलकर इसका प्रतिकार करना है और बेटियों की सुरक्षा गर्भ से लेकर समाज तक हमें करनी है। नशा मुक्ति के लिए भी छात्रों ने रैली निकाली और सोहौला के ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को जागरुक किया।नशे को पहले आप निमंत्रण देते है और बाद में यह आपको किसी लायक नहीं छोड़ता है। भारत शासन एवं प्रदेश के सामाजिक सरोकार की सर्व शिक्षा अभियान, ‘‘पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत‘‘ की लोगों से जानकारी ली और सर्व शिक्षा अभियान की रोचक एवं तथ्यपूर्ण जानकारियाॅ भी दीं। बेटी बचाओ, नशा मुक्ति, सर्व शिक्षा अभियान अंशुल, परीक्षित, शिवा, आयुष, प्रदीप, गजेन्द्र, राम, दीपक, अमित ने सहभागिता दर्ज की। नारायणपुर में छात्रों रोशन, सुमित, सत्यभान, जितेन्द्र, दिलीप, सौरभ, मनीष घोषाल नें सीड्स ट्रीटमेंट किया एवं रेवरा फार्म पर आलू की खेती के बारे में अध्ययन किया शामिल रहें । उचेहरा में कोल्ड स्टोरेज की विजिट कर फ्रूट्स की पैकेजिंग एवं ग्रेडिंग के बारे में जानकारी छात्र हेमंत, शिवराज, आशीष, पुष्पेन्द्र, हरीश, भुपेन्द्र, मुवीन ने प्राप्त की
मीडिया विभाग
एकेएस विश्व विद्यालय ,सतना