AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि. के बीएड विभाग में हरियाली तीज के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरूआत रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से की गई । कार्यक्रम में बीएड एवं डीएलएड की छात्राओं द्वारा पर्यावरण जागरूकता थीम पर आर्कषक रंगोली सजाकर प्रस्तुती दी गई। प्रीती तिवारी, ज्योती सिंह, राखी लड्ढ़ा, पूजा सिंह, अर्पणा शर्मा, कल्याणी मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी द्वारा पर्यावरण में सावन की छटा बिखेरतें हुए नृत्य, लोकगीत ,भजन इत्यादि पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा ने छात्र- छात्राओं को त्योहार का महत्व बतातेे हुए स्वच्छ, सम्पन्न एवं स्वच्छ पर्यावरण युक्त भारत बनाने की संकल्पना पर जोर दिया। इस अवसर पर फैकल्टी नीता सिंह,शिखा त्रिपाठी,डाॅ. बी. डी. पटेल,ए. के.गुप्ता,एन.के.पटेल,रानू सोनी, एवं कल्पना मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनाली एवं प्रिया ने किया।
सतना। ‘‘एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी इन रूलर एरिया एवार्ड- 2016‘‘ से नवाजी जा चुकी और नित नूतन अपनी इनोवेटिव एकेडमिक एक्सीलेंस से सफलता के नए आयाम गढ़ रहे विन्ध्य क्षेत्र का शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. मे ”अमेजोन इन्दौर, फ्लिपकार्ट ,बंगलौर एवं हिंदुजा ग्लोबल इन्दौर‘‘ ने कस्टमर एग्ज्क्यूटिव पद के लिए कैम्पस का आयोजन किया।कैम्पस में एकेएस विश्वविद्यालय के साथ रीवा, जबलपुर एवं सिंगरोली के महाविद्यालयों से विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। गौरतलब है ”अमेजोन इन्दौर, फ्लिपकार्ट बंगलौर एवं हिंदुजा ग्लोबल इन्दौर, ई-कामर्स के क्षेत्र में प्रतिष्ठित एवं जाना-माना नाम है। गौरतलब है कि वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस ड्राइव के नियमित आयोजन की कडी में ”अमेजोन इन्दौर, फ्लिपकार्ट बंगलौर एवं हिंदुजा ग्लोबल इन्दौर” ने कस्टमर एग्ज्क्यूटिव पद के लिए चयन किया। 7 विद्यार्थियों का चयन 1.2 से 1.8 लाख के एनम पर किया है चयनित छात्रों में अबिबा रहमान, रश्मी सोनी, निधि रावल, सरोजनी द्विवेदी, रोशनी सोनी, शुभम कुमार पाण्डेय शामिल है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने बधाई दी है।
एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों मे विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री ओरिएण्टेड बनाने ”थिंक लोकल एक्ट ग्लोबल” की तर्ज पर विषय के बारे में आधारभूत जानकारियां मुहैया कराने के लिए वि.वि. में समय-समय पर विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिलता है इसी कडी मे मंगलवार को कार्बनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ध्यान फाउण्डेशन में कार्यरत एवं लंदन से भारत वापस आईं सोनिया शर्मा ने एकेएस वि.वि. के बी.एस.सी.एग्रीकल्चर के छात्रों को खेती मे रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशकों के दुष्परिणाम के बारे में बताया। ै।लंदन में काय्ररत रहीं सोनिया शर्मा नें छात्रों को आर्गेनिक फार्मिग पर ज्ञानपूर्ण व्याख्यान दिया।
इन विषयों पर दी रोचक जानकारी
परम्परागत खेती से स्वास्थ्य एवं आर्थिक नुकसान पर जब सेनिया शर्मा (नेचर आर्गेनिक एण्ड एनिमल केयर, लंदन) ने बताया कि रिसर्च बताते हैं कि पालतू जानवर भीे भूख से बेहाल होकर एवं कीटनाशकयुक्त भोजन से मरते हैं तब मैने देश में कार्बनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अपनी निजी संस्था विकसित की।लंदन में प्राप्त किये अपने ज्ञान को उन्होंने अपने देश में कार्बनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उपयोग किया। उन्होने एकेएस वि.वि. में बी.एस.सी. एग्रीकल्चर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद उत्पन्न करके निर्यात करने एवं उससे अधिकतम लाभ लेने के बारे में भी बताया। प्रकृति एवं पशु स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर गाय तथा बंदर आदि जानवरों को कार्बनिक उत्पाद एवं स्वच्छ जल उपलब्ध कराकर उनको बचाने के प्रायोगिक उपाय भी बताए, जैसे शहरों में इन जानवरों के लिए खाद्य पदार्थ एवं स्वच्छ जल न होने पर ये जानवर पालीथिन खाते हैं और गंदा पानी पीते हैं यदि हम इनकी देखभाल करें तो पारिस्थितिकीय तंत्र सुदृढ़ होगा जिससे मनुष्य का जीवन और आसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि मृतक गायों के पेट में 40 किलो तक पाॅलिथिन पोस्टमार्टम के दोरान मिली हैं। जो विकट स्थिति है।
गाय के महत्व पर की व्यापक चर्चा‘-क्वालिटी प्रोडक्ट्स बाइ आर्गेनिक फार्मिंग’
सोनिया शर्मा ने ‘क्वालिटी प्रोडक्ट्स बाइ आर्गेनिक फार्मिंग’ पर सारगर्भित, रोचक एवं विषय सम्बद्ध व्याख्यान के दौरान कहा कि सनातन परम्परा से वर्तमान युग तक गाय हमारी पौराणिक एवं धार्मिक मान्यताओं की प्रतीक रही है। गाय के गोबर एवं उसके खेती में उपयोग होने वाले उत्पाद खेती के लिए अमृत तुल्य हैं। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की कृषि खुशियों की चाबी गाय के पैरों में है। इसके अलावा उन्होंने ध्यान फाउण्डेशन के कार्यक्रमों, पशुरक्षक प्रयासों जैसे गायों की सुरक्षा, बंदर जैसे पशुओं के भोजन का प्रबंध, प्रकृति के उन्मुखीकरण के लिए किए जा रहे ध्यान फाउण्डेशन के प्रयासों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया, उन्होंने आगे कहा कि पशु पक्षियों एवं प्रकृति की सेवा करने की इच्छा रखने वालों के लिए ध्यान फाउण्डेशन अच्छा विकल्प हैं। हम प्रकृति के बीच रहकर ज्यादा खुशियां, ज्यादा उत्साह और ज्यादा ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं एवं उसे बांट भी सकते हैं। खेती के नवीन आर्गेनिक प्रयासों ,राजस्थान तथा हरियाणा के कृषि विकास का रोचक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि समृद्ध राज्यों की खुशी का कारण आर्गेनिक फार्मिंग है।
छात्रों की जिज्ञाशाओं पर दिए सारगर्भित उत्तर
छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों जैसे रासायनिक खादों के क्या दुष्प्रभाव हैं,कृषि के औद्योगिकीकरण एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाने एवं शुद्ध कृषक उत्पाद प्राप्त करने जैसे प्रश्नों के सोनिया ने सारगर्भित ,सरल एवं विषय सम्मत उत्तर दिये जिससे छात्र छात्राओं का ज्ञानवर्धन हुआ। अंत में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों को कृषि मे एंटेप्रन्योरशिप पर जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहकर बेहतर जीवन का आनंद तभी लिया जा सकता है जब हम भौतिकतावादी सोच त्यागें और प्रकृति के अनुकूल आचरण करें । व्याख्यान के बाद सोनिया शर्मा ने विद्यार्थियों की उत्सुकता एवं ज्ञानार्जन की उत्कंठा की तारीफ की।
ये है व्याख्यानकर्ता का परिचय
जेा आप सोचते हैं वही आप बनते हैं, जी हां यह वाक्य सोनिया शर्मा पर भी लागू होती है उन्होंने 15 वर्ष तक सीए का कार्य किया पर जब उन्होंने अपने दिल की आवाज सुनी तो उन्हे लगा कि प्रकृति के सानिध्य में जाना चाहिए और ”ध्यान फाउण्डेशन” के माध्यम से उन्होंने प्रकृति के समचीन जाकर प्रकृति के तत्वों का अध्ययन किया।और अब यह उन्हे खूब भाने लगा है।
व्याख्यान के दौरान ये रहे उपस्थित
व्याख्यान के दौरान प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. एस.एस.तोमर, महामंडलेश्वर डाॅ. भूमानंद सरस्वती ,डाॅ. डूमर सिंह, विजय सिंह, संतोष श्रीवास्तव के साथ बी.एस.सी. एग्रीकल्चर के छात्र छात्राएं एवं फैकल्टीज उपस्थित रहे।
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर, सांतवे सेमेस्टर के छात्र कृषि कार्य अनुभव रावे कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न गांवो में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर कृषकों, ं ग्रामीणो एवं महिलाओं को जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी में ग्राम बचवई में छात्रा काजल, हिना, प्रियंका, ज्योति, रेखा, साक्षी, सविता, प्रिया, प्रियल, शेरिल, शानू, पूजा, सौम्या, मोहवती, शिल्पा ने पार्थेनियम उन्मूलन (गाजर-घास) कार्यक्रम आयोजन कर ग्रामीणो को इसके नुकसान के बारे मंे अवगत कराया।ग्राम अटरा में छात्र दीपक, शुभम, रमेश, विपिन, विनीत, राहुल, रोहित, शुभम्, अजय ने ग्रामीण वासियों को गाजर-घास के प्रबंधन एवं उसके दुषप्रभावो से जागरूक किया।ग्राम भरहुत में छात्र योगेश, सत्येन्द्र, रोहित, हर्षित, आशीष, सुदीप, कृष्ण कुमार, रामेश्वर, अशोक, सत्येन्द्र, दीपक ने स्वच्छता अभियान एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में विश्व स्तनपान दिवस मनाया एवं महिलाओं को जागरूक किया। ग्राम जिगनहट में छात्र आकाश, आनंद, विकास, अभिषेक, जयप्रकाश, दीपांकर, शिवम्, ब्रिजेन्द्र, रविशंकर एवं विनीत ने गाजर-घास उन्मूलन सप्ताह का आयोजन किया।
सतना। ‘‘एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी इन रूलर एरिया एवार्ड- 2016‘‘ से नवाजी जा चुकी और नित नूतन सफलता के नए आयाम गढ़ रहा विन्ध्य क्षेत्र का शैक्षणिक गौरव एकेएस कहा जाता है। विश्वविद्यालय में‘‘कमिन्स डीजल इंडिया लिमिटेड पुणे‘‘ ने जूनियर ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए छात्राओं की काबिलियत् को परखा। कैम्पस का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि इस कैम्पस ड्राइव में एकेएस विश्वविद्यालय के साथ बैढ़न, शहडोल, सिंगरौली, कटनी, जबलपुर के महाविद्यालयों से आॅल डिप्लोमा छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि. वि. ने अपनी स्थापना से अब तक अनगिनत ओपेन एवं क्लोज कैम्पस डाªइव आयोजित कराए जिसमें सतना जिले के साथ -साथ मध्यप्रदेश के अमूमन सभी जिलों के छात्र-छात्राएं चयनितं एवं लाभन्वित् हुए और उन्हे अपने कॅरियर के सपनो को पूरा करने का मौका मिला। गौरतलब है कि ‘‘कमिन्स डीजल इंडिया लिमिटेड ,पुणे ‘‘ डीजल मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ब्राण्ड है। इसी कड़ी मे ये बताना लाजिमी है कि अपनी स्थापना से अब तक वि. वि. के पासआउट विद्यार्थियों का कैम्पस के माध्यम से चयन हो चुका है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि देश की प्रतिष्ठत कम्पनियां वि. वि. के विद्यार्थियों के टैलेंट से प्रभावित है और एकेएस वि. वि. में कैम्पस आयोजित कर चुकी कम्पनियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की नामी गिरामी कम्पनियां भी वि. वि. के छात्र- छात्राओं के टैलेंट में रूचि दिखा रही है। वि. वि. प्लेसमेंट के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में शामिल हो चुका है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने बधाई दी है। गौरतलब है कि वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस ड्राइव का नियमित आयोजन किया जा रहा है। ‘‘कमिन्स डीजल इंडिया लिमिटेड पुणे ‘‘ ने जूनियर ट्रेनी इंजीनियर का चयन 1.75 लाख के एनम पर किया है।