एकेएस विष्वविद्यालय में सीए सीपीटी परीक्षा आज
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1260
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने संकल्प के चलते राश्ट्रीय स्तर पर अपनी साख स्थापित करने में सफल रहा है। इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में एकेएस विश्वविद्यालय को दि इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स आॅफ इण्डिया द्वारा प्रतिश्ठापूर्ण सीए सीपीटी का परीक्षा केन्दª निर्धारित किया गया है एवं परीक्षा के आब्जर्वर के रूप में नगर के वरिश्ठ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट सिंघई संजय जैन को नियुक्त किया गया है, जिनके ही प्रयासों से यह परीक्षा जून 2016 से सतना में आयोजित होना प्रारम्भ हुई है। अभी तक विन्ध्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को इस परीक्षा के लिए निकटतम केन्दª जबलपुर अथवा इलाहाबाद चुनना होता था। अब उन्हें यह सुविधा है कि वे स्थानीय स्तर पर इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। एकेएस विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया है कि यह परीक्षा रविवार दिनांक 18 दिसम्बर, 2016 को दो सत्रों में सम्पन्न होगी। परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जो राजीव गाँधी काॅलेज, बस स्टैण्ड, सतना से प्रातः 9.45 पर चल कर सर्किट हाउस चैक से होते हुऐ 10 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेगी। वापसी हेतु परीक्षा केन्दª से बस 4.15 बजे वापस रवाना होगी।