एकेएसयू वि.वि. की Educational Visit पर एमएलबी और व्यंकट एक के विद्यार्थी Computer Filed में कॅरियर की संभावनाओं और Educational विकल्पों पर परामर्श
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 785
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की जाती है इसी कडी में एकेएसयू वि.वि. की एज्यूकेशनल विजिट पर एमएलबी और व्यंकट एक के विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों के साथ कम्प्यूटर फील्ड की विविधता और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेने आए। विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ ने कक्षा नौ और दस के अध्ययनरत विद्यार्थियों को department of computer में संचालित डिप्लोमा, सीएसई, बी.टेक.सीएसई, बीसीए आनर्स, बीएससी, आईटी, आनर्स, बी.टेक.कम्प्यूटर, बीएससी,सीएस, डीसीए, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएससी इन cyber security And Digital forensic course, Diploma in cyber security And Digital forensic course के बारे में विस्तार से बताते हुए समझाया कि एकेएस वि.वि. का कम्प्यूटर साइंस विभाग आईआईटी मुम्बई का Remote center भी है और कई छात्र बडी कंपनियों में कार्यरत हैं। एकेएस वि.वि. में विधिवत लैब्स और कक्षाऐं हैं। पूर्व में विश्वविद्यालय में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग एण्ड कम्प्यूटर में Educational विकल्पों पर एकेएस वि.वि. Department Of Computer forensic के Faculty ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ, व्यंकट एके के प्राध्यापक ब्रजनंदन तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, एमएलबी से शिवबालक कुशवाहा, शमीदा बेगम,एकेएस की कम्प्यूटर फैकल्टी शिवानी पटनहा के साथ समस्त फैकल्टीज ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। Educationalकार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल और व्यंकट क्रमांक एक के नवमी और दसवीं के छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई और उनके सवालों के तर्कसम्मत उत्तर भी प्रदान किए गए।