एकेएसयू के B tech computer सीएसई के छात्र का सोमिक में चयन Computer क्षेत्र में चयन पर मिला तीन लाख साढ हजार का सालाना package
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1233
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना बी.टेक.कम्प्यूटर सीएसई 2021 बैच के Passout अनुराग भारती का चयन साॅमिक जेड एफ कंपनी में हुआ है। उन्हें बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी ,हरियाणा में तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। अनुराग की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ के साथ समस्त Faculty ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनुराग को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।