एकेएस वि.वि.के "Department of mining" में मनाया गया "National mining Day" प्रिज्म,जेपी,सतना सीमेंन्ट के साथ अन्य प्रतिष्ठित संस्थान हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 770
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान की अगुवाई में "Department of Mining Engineering" और Mining Engineers Association of India जबलपुर चैप्टर के द्वारा National Mining Day 1 नवंबर को परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.नेनीवाल,रिजलन Controller of mines, "indian bureau of mines",जबलपुर रहे उन्होंने इस बात की सराहना की कि एकेएस वि.वि. में Mining Education के लिए Experience के साथ Young Faculty का समन्वय है जो Btech. Mining, Diploma mining, Diploma mining And severing के छात्रों को शिक्षित कर रहे हैं जिसका फायदा Students को मिलता है। श्री एस.के.जैन चीफ सीनियर मैनेजर,एनएमडीसी पन्ना,Mining Project ने कहा कि भविष्य में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों की Mining Visit, Training और Open Cost की नई तकनीक को जानने में हम सदैव सहयोग करेगें। कार्यक्रम में स्वागत करते हुए ए.के.मित्तल ने एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग के माइनिंग शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंेखांकित करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वि. वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रिज्म सीमेंन्ट, JP Cement, Satna cement, ACC Cement और एनएमडीसी पन्ना के कई गणमान्य अतिथि और कई संस्थान शामिल हुए नेशनल माइनिंग डे कार्यक्रम में वि.वि. के माइनिंग संकाय केे सीनयर और जूनियर विद्यार्थी शामिल हुए और जानकारी हासिल की कार्यक्रम के दौरान क्विज पोस्टर प्रजेन्टेशन और माॅडल की प्रस्तुति की गई जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता Students अतिथियों के हाथों सम्मानित हुए।