एकेएसयू के B Tech. Food Tech के विद्यार्थी का मकीनों में चयन गुुजरात की कंपनी में बतौर Quality Control Executive होगें दक्ष 6 माह की एप्रेटिस ट्रेनिंग के बाद मकीनों देगी उन्हें बेहतर पैकेज स्नैक्स निर्माण और गुणवत्ता के क्षेत्र में चिरपरिचित नाम है मकीनों
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 763
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना B Tech. Food Technology 2017 बैच के विद्यार्थी रविकुमार मिश्रा का चयन बतौर Quality Control Executive मकीनो रिकाॅर्न Food Private limited, गुजरात की कंपनी में हुआ है। 6 माह की एपे्रटिस ट्रेनिंग के बाद उन्हें बेहतर पैकेज पर नियुक्ति के अवसर उपलब्ध होगें अभी प्रोबैशनरी पीरियड में उन्हें 18 हजार पर मंथ सैलरी के साथ विभिन्न इन्सेन्टिव्स और कार्य दक्षता के अवसर मिल रहे हैं। रवि कुमार मिश्रा स्नैक्स की गुणवत्ता के लिए बतौर क्वालिटी कंट्रोलर फिजिकल और केमिकल Quality Executive करेगें। रवि की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, खाद्य तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षण प्रभारी इंजी.प्रफुल्ल गौतम,फैकल्टी बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ समस्त फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए रवि को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।