सतना। यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया के जे.एस. मक्का ने एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज को सम्बोधित करते हुए यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया की विविध म्यूचुअल फंड्स एवं अन्य डिपोजिट्स की विधिवत जानकारी प्रस्तुत की। ‘स्वतंत्र-योर जर्नी टू फाइनेंसियल फ्रीडम’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ उन्होंने शेयर कीं। ‘हक एक बेहतर जिंदगी का’ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बचत जितनी जल्दी हो उतनी बेहतर है। म्यूचुअल फंड्स के विविध एडवांटेजेज और डेप्रीसियेशन पर उन्होंने सवालों के सारगर्भित जवाब भी इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और वि.वि. का स्टाफ मौजूद रहा।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
Unit Trust of India on Friday organized a seminar in AKS University where staff members received valuable information related to the various financial schemes pertaining to Mutual Funds and Fixed Deposits. Addressing to faculty members, J.S. Makka, the keynote speaker said: “saving and investing are habits which need to be developed as early as possible”. Also, he shared information on the topic “Your Journey to Financial Freedom”, and answered to the queries of the audience regarding depreciation and investment on mutual funds.
सतना। अनंत श्री विभूषित योगधर्म मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज 13 दिसम्बर को विंध्य की पावन भूमि पर अवस्थित शिक्षा के केन्द्र एकेएस वि.वि. पधारे। सर्वप्रथम जगगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती, गोवर्धन पीठ पुरी जी का चरणकमल वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वि.वि. की भूमि पर पड़ा तत्पश्चात् वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती केशकली सोनी के साथ अनंत कुमार सोनी, अवनीश कुमार सोनी, अजय कुमार सोनी और अमित कुमार सोनी ने परिजनों के साथ स्वामी जी का पादुकापूजन किया। इस मौके पर स्वामी जी के स्वागत भाषण की कड़ी में विश्वविद्यालय के कुलिाधिपति बी.पी. सोनी ने उन्हें विश्व सरकार की उनकी अवधारणा से परिचित कराते हुए बताया कि हिरोशिमा, नागासाकी और अन्य विनाशकारी विषय, धर्म, दर्शन और आध्यात्म की प्रेरणा से फिर न हों जिसे स्वामी जी ने मनोयोगपूर्वक सुना और इसके पीछे छिपे गुणों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीव का ज्ञान चक्षु एवं दिव्य चक्षु मन है, मन को निर्मल रखना चाहिए क्योंकि जीवन जगदीश्वर की प्राप्ति के लिये है। रजोगुण, शतोगुण और तमोगुण ही अच्छाई और बुराई के लिए प्रमुख कारक हैं। स्वामी जी ने आशीर्वचन देते हुए शिक्षा, आध्यात्मक और विज्ञान विषय पर उपस्थितजनों को विभिन्न आख्यानों के माध्यम से धर्मोपदेश दिया, उन्होंने कहा कि साधनहीन प्राणियों को पागलपन से बचाने के लिए गाढ़ी नींद ईश्वर ने रच दी। राजनीति की परिभाषा देते हुए उन्होंने कहा कि सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, सम्पन्न, सेवापरायण, स्वस्थ व्यक्ति तथा समाज की संरचना होगी तो रामराज्य कायम हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जीव की चाह का जो सचमुच का जो विषय है उसी का नाम ईश्वर है। संसार की विषमता दूर करनी है तो हमें ईश्वर का स्मरण करना होगा। हमारी चाह का विषय ही है सच्चिानन्द तत्व की प्राप्ति। सभी पुरुषार्थों में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष सम्पन्न होना चाहिए। जहाँ विषयजन्य आनन्द है वहीं दुःख होता है, जिस तरह अग्नि का सेवन करने से सर्दी का इलाज हो जाता है उसी तरह योगनिद्रा भौतिकवाद पर भारी पड़ती है। सम्पूर्ण श्रष्टि में ब्रह्मा सर्वाधिक प्रसन्न हैं। भौतिकवादी होते हैं बुद्धू, माने जाते हैं बुद्धिमान, यह भी विसंगति है। समस्याओं का कारण है क्योंकि पूरे विश्व को बाजार का सौदा बना दिया गया है। हर व्यक्ति की जीविका जन्म से आरक्षित हो तो समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी। उन्होने अंत में वि.वि. के वैभव और शैक्षिक संसार की उन्नति का आशीर्वचन प्रदान करते हुए उपस्थित जनों को धन्य किया। अनंत श्री विभूषित योगधर्म मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज प्रवचन के दिव्य मौके पर समस्त जनों को दर्शन लाभ हुआ समाज, धर्म, संस्कृति, राजनीति, मीडिया के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाराज श्री द्वारा लिखित 150 दुर्लभ ग्रंथों का बुक स्टाल भी लगाया गया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न कंपनियों के कैम्पस के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में आईसीआईसी बैंक के एचआर मैनेजर ने कैम्पस ड्राइव के माध्यम से एमबीए,बीबीए,बीकाॅम,बीसीए के विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। इनका चयन 2.4 लाख पर एनम पर किया जाऐगा ओर इनकी नियुक्ति पेन इंडिया में बतौर एसबीओं होगी। वि.वि. में अन्य कंपनियों में भी कैम्पस ड्राइव के माध्यम से चयन हो रहे हैं। एकेएस वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी,एम.के.पाण्डेय,बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित होने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अम्बुजा सीमेंट के पूर्व वाइस पे्रसीडेन्ट डाॅ.बी.एन.महापात्रा जो एकेएस वि.वि.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के ‘‘बोर्ड आॅफ स्टडीज‘‘ के सदस्य हैं। उन्होंने नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल के डायरेक्टर जनरल के रुप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नियुक्ति कैबिनेट कमेटी, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के द्वारा की गई है। सीमेंन्ट और काॅक्रीट में उनका योगदान वैश्विक स्तर का है। एकेएस वि.वि. में वह अपनी विशेषज्ञता का लाभ प्रदान करते रहे हैं ओर आगे भी करते रहेगें। वह विभिन्न सत्रों में गेस्ट लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों से विषय पर चर्चा करेगें और उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगें। वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नालाॅजी के बी.टेक.और डिप्लोमा विद्यार्थियों की विभिन्न ट्रेनिंग्स और प्लेसमेंट में भी अपना अहम योगदान देंगें।एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी है।
Following the recommendation of the cabinet committee (Govt. of India), Dr. BN Mahapatra has recently been appointed as the Director General of NCCBM. Dr. Mahapatra, known for his expertise in field of cement technology, has been rendering his services to AKS University in capacity of the “Member of Board of Studies”.
“Dr. BN Mahapatra has taken over as Director General, but he will continue to guide the students in future as well”, Management AKSU, said. He has been congratulated by the Management (AKSU), with an expectation that he would continue to work for the “Training and Placement” of the students.