एकेएस वि.वि. में शूट हो रही फिल्म में सतना और रीवा के कलाकार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1574
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में शूट हो रही फिल्म ‘बाॅस क्लाइमेक्स अभी बाकी है’ हिन्दी फीचर फिल्म का फस्र्ट शूटिंग शेड्यूल पूर्ण हो चुका है। राजदीप मूवीज के बैनर तले बन रही एज्युकेशन करप्शन पर आधारित इस फिल्म के लेखक एवं प्रोजेक्ट हेड वीरेन्द्र सिंह ‘सजल’ हैं। फिल्म में मुम्बई, दिल्ली, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद के साथ सतना और रीवा के कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म में एकेएस वि.वि. के प्रोफेसर्स और अन्य जन भी फिल्म की शूटिंग में शामिल हुए। शूट के समाप्त होने के बाद फिल्म के कलाकारों ने सभी को 2019 की शुभकामनाएं दीं। फिल्म के निर्माता राजेन्द्र सिंह, निर्देशक मनीष वर्मा, डीओपी राहुल चैकस, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर आयुषी गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर नवदीप शहर, मेकअप मैन आशू सन्नाटा के साथ मुम्बई के कलाकार रवि पटेल, हन्सा तिवारी, प्रिया राजपूत, हुसैन सिद्दीकी, आर्यन सिंह, अंशुल, दिल्ली से मीरा जैन, कवि दुर्गेश अवस्थी, अलीगढ़ से तारिक वारसी, लखनऊ से अंशी सिंह, कृष्णा सागर और कानपुर से स्नेहा सचान, आराधना सचान, शिखा राजपूत, जितेन्द्र अवस्थी, इलाहाबाद से आनन्द गंगवार सहित रीवा से सुभाष मिश्रा, सतना से डाॅ. राकेश सोनी, हरिहर पटेल, राहुल एवं राजेन्द्र सोनी राजू फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।