AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड 2019 और बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश 2019 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है इसी कडी में इंडस टूल कंपनी का कैम्पस वि.वि. में मई में आयोजित होना तय हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्लेसमेंट आफीसर ने बताया कि अन्य कंपनियाॅ भी जल्द ही वि.वि. में दस्तक देंगीं और वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन करेंगीं। इंडस टूल कंपनी वि.वि. के इंजीनियरिंग संकाय के वि.वि. का चयन विभिन्न पदों हेतु करेंगी।
AKS University, known for providing “quality placement” to students in top most companies of India and abroad, will organize yet another campus drive in month of May. Informing about it, Director (T&P) told that a leading company named Indus Tool is set to arrive here in month of May to conduct a placement drive for the students of Engineering and Technology. “There are some more companies in pipeline, which will soon be here for the recruitment of the students” he further added.
सतना। मि. फेयरवेल शुख अब्दुल मलिक और मिस फेयरवेल आकांक्षा कश्यप चुने गए। टीचर्स और सीूनियर्स ने खूब होसला अफजाई की। एकेएस वि.वि. के बीएस सी मैथेमेटिक्स .संकाय में आयोजित शानदार फयरवेल पार्टी का आयोजन सीनियर्स और जूनियर्स ने मिलकर किया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बीएससी मैथ्स विभाग में जोश, जज्बे से भरी और खुशनुमा फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन टीचर्स की उपस्थिति में किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का प्रबंध करते हुए उन्हें वेरीवेरी स्पेशल होने का भान कराया। स्वागत, गीत की कडी मे सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने खूब जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी। यादों के गुलदस्ते से टीचर्स की कॅरियर और उन्नति की पसीहतें, उनके समझाने के क्षण, सीनियर्स के साथ विनम्रतापूर्वक शिष्ट व्यवहार का प्रभाव, जूनियर्स के लिये सीनियर्स की समझाईस, मेमोरेबल सेल्फीज के साथ यादों की बारात निकली स्लाइड प्रजेनटेशन के साथ जो खास रहा। एकल नुत्य, समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। कुछ गायकों ने पलों को खस बनाया। नए पुरान नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना। पोएट्री के कहने का विशष तरीका,, एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज की कार्यक्रमों की पेशकश सब खास बन पडी। एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक,एंटरटेनमेंट पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। जिसमें टीचस्र और जूनियर,सीनियर्स उपस्त रहे। आभार स्वरुप विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. इज बेस्ट प्लेस फाॅर एज्यूकेशन, हमने पढा और सीखा,हमने अपनी अहमियत योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में जानी । अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप और आपका हमारे साथ रहना भी अनमोल था और आपकी नसीहते भी हमारा अनमोल तोहफा हैं बेस्ट आॅफ लक खास पल आया जब एनाउंस हुए मिस्टर और मिस फेयरवेल फिर अंत में सभी ने टीचर्स को आभार व्यक्त किया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग 8वें सेमेस्टर और डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग 6वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट वर्क के दौरान अहम और कार्योपयोगी प्रोजेक्ट वर्क से प्रभावित किया। विभिन्न मशीनों के डेमोस्ट्रेशन के दौरान सैंड सेपरेटर, हाइड्रोलिक प्रेस मशीन, पैडल व्हील ड्रिलिंग मशीन, वाटर कूलर, विंडो एसी, और लिफ्टिंग मशीन का निर्माण किया और इनकी विभिन्न कार्यप्रणाली की जानकारी टीचर्स के समक्ष साझा की। वि.वि. के मैकेनिकल संकाय के फैकल्टी गणेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सैंड सेपरेटर मशीन डिप्लोमा के मयंक पाण्डेय ग्रुप ने बनाई है जिसमें हल्का ढलान देते हुए सैंड डाली जाती है जिससे समय और मानव क्षमता दोनों की बचत होती है और बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। इसी तरह अभिनव श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इलेक्ट्रिक पाइप विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई जिसकी अनुमानित स्पीड 70 किमी. प्रति घंटे है, यह बैटरी और मोटर दोनों से चल सकेगी। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि समूह में 8 प्रोजेक्ट तैयार किये गये जिन्हें वि.वि. के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी को भी फैकल्टीज की उपस्थिति में डेमोस्ट्रेट किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हाथ से किया गया कार्य जीवन भर आपके साथ चलता है जबकि पढ़ा लिखा आप भूल भी सकते हैं, कोशिश करें मौलिक रहें और नये रिसर्च पर कार्य करें।