Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E03HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19E03NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19E03NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19E03RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19E03STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1473
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E04DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19E04DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19E04NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19E04RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1480
0

b2ap3_thumbnail_me1.JPGb2ap3_thumbnail_me2.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजी. विभाग में भव्य और जोशपूर्ण फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें स्पेशल होने का भान कराया। स्वागत, गीत के पूर्व खास स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर साथियों ने खूब जोरदार प्रस्तुति दी। यादों के कोठार खुले तो टीचर्स के साथ कक्षाओं के विशेष अनुभव, उनके कहने, डांटने और समझाने के पल, सीनियर्स के साथ विनम्रतापूर्वक शिष्ट डिस्कशन, जूनियर्स के लिये सीनियर्स की समझाईस, यादगार सेल्फी के साथ स्लाइड प्रजेनटेशन आदि खास रहा। समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास आयाम दिया। कुछ मौशिकीकारों ने पलों को खस बनाया। नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना। कविता के भाव, एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज की कार्यक्रमों की जुगलबंदी सब खास बन पडी। एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. में हमारा भविष्य बना हम पढे,हमने अपनी अहमियत योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में समझी। क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,विभागाघ्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,शैलेन्द्र सिंह परिहार,नीलेश राॅय,इंजी.डी.सी.शर्मा इत्यादि विशिष्टजनों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप और आपका हमारे साथ रहना भी अनमोल था और आपकी बातें भी हमारा अनमोल तोहफा हैं बेस्ट आॅफ लक।

 

Hits: 2140
0

b2ap3_thumbnail_f-a2.JPGb2ap3_thumbnail_b-s1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बेसिक साइंस विभाग में फेयरवेल 2019 का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये खास स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें बेहद खास होने का एहसास कराया। स्वागत, नृत्य में भावों का ऐसा संयोजन किया गया कि मौका सचमुच विशेष हो गया। अंजली ने इसे खास स्वर दिया, वेलकम सांग सुचि के साथ साथियों ने गाया। अगली कड़ी में यादों का पिटारा खुला जिसमें अध्यापकों के साथ कक्षाओं के खास पल, उनके डांटने और समझाने के पल, सीनियर्स के साथ डिस्कशन, जूनियर्स के लिये सीनियर्स का एप्रिसियेशन, कुछ ऐसे पल जो सेल्फी के रूप में आए और स्लाइड का हिस्सा बने। ग्रुप डांस ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। इशरत ने नगमा गुनगुनाया, शाहनवाज ने कविता से अपने भाव व्यक्त किये। फिरदौस की एंकरिंग जुदा और अलहदा रही। शालिनी विश्वकर्मा का सोलो डांस, साजिया बी की कविता के बाद म्यूजिक पर गेम्स खेले गये। रितिका और शिवानी ने गीत की प्रस्तुति दी, प्रतिभा ने नृत्य किया, शुभम् ने कविता सुनाई। कई गेम्स इस दौरान आकर्षण का केन्द्र रहे। बी.एससी. फस्र्ट इयर से स्किट पेश किया गया, गिटार पर उंगलियां फिराई अनीश ने अंशु ने स्पीच दी, फिरदौस ने कहानी सुनाई। रितु सिंह की कविता खास आकर्षण का केन्द्र रही। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव पुनीत, शिवानी, साधना, अनामिका और आकांक्षा ने प्रस्तुत किया। मिस्टर और मिस फेयरवेल, बेस्ट एकेडेमिक अवार्ड, टाॅप टेन स्टूडेंट्स और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में विशिष्टजनों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में फेयरवेल पार्टी ग्रुप डांस और ग्रुप फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जब जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा जहाँ भी रहना, जी भरकर जीना, छा जाना, बेस्ट आॅफ लक।

 

Hits: 1354
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19D25STARSAMACHAR_20190503-062603_1.jpgb2ap3_thumbnail_19E02DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19E02HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19E02JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19E02KEERTIKRANTI.jpg

Hits: 1380
0

b2ap3_thumbnail_Mukharjee_sir1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास और करिक्यूलर जानकारियों के लिए वि.वि. में नियमित रुप से अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया जाता है जिससे विषय विश्ेाषज्ञों के ज्ञान को विषयवार विद्यार्थी पा सकें। इसी कडी में पाप्युलर गेस्ट लेक्चर सीरिज में एकेएस वि.वि.सतना के मैनेजमेंट विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें एमबीए और बीबीए के विद्यार्थी उपस्थित रहे व्याख्यान के दौरान एस.आर.गोस्वामी (सीनियर मैनेजर, जेपी सीमेंट) ने लेबर लाॅ और इंडस्ट्रियल रिलेशन पर विस्तार से जानकारी दी। मि.मुकेश कुमार, फायनेंस, जे.पी.बाबूपुर नें इंडस्ट्रियल एकाउंट्स एण्ड फायनेंस के साथ प्रोफिट एण्ड लाॅस पर विधिवत ज्ञान दिया और विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के साथ सभी फैकल्टीज उपस्थित रहे।  

Hits: 1406
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E01DAINIKBHASKAR_20190503-063828_1.jpgb2ap3_thumbnail_19E01HARIBHUMI_20190503-063833_1.jpgb2ap3_thumbnail_19E01NAIDUNIYA_20190503-063840_1.jpgb2ap3_thumbnail_19E01NAVSWADESH_20190503-063849_1.jpg

Hits: 1412
0

b2ap3_thumbnail_cs4.JPGb2ap3_thumbnail_cs3.JPGb2ap3_thumbnail_cs2_20190503-060947_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs1.jpg

सतना। ये कैसी शुभ घडी आई है मिलन है जुदाई है...अश्कों के लेके धारे जैसे गीतों से फेयरवेल पार्टी खास बनी। कुछ पल आए जब यादों का अंतहीन सिलसिला कायम किए हुए इमेजेज उीारी और पानी के बुलबुलो की तरह अदृष्य हो गई। मौका था केएस युनिवर्सिटी सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग की फेयरवेल पार्टी का। सीएस विभाग में विभागाध्यक्ष अखिलेश सर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यादगार, संगीतमयी, जोरदार और अनूठी फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फैकल्टी आॅफ कम्प्यूटर विभाग में 01 मई को भव्य फेयरवेल पार्टी मे सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा खूब मस्ती और धमाल किया । तोड दे सारे बंधन तू जैसे गीतों से  फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ  हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने माॅ वीणपाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। अतिथियों के सम्मान में विद्यार्थियों ने कर्णप्रिय संगीतमयी धुनें बजाईं उन्हे रोली चंदन का टीका लगाया। संगीत की मनोहारी और कानों में रस घोलती मीठी धुनो के बीच मैशप, फिल्मी और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। फिल्मी नग्मों के बीच कई गेम्स खेले गए जिसमें सीनियर स्टूडेन्टस से जूनियर्स ने रिक्वेस्ट की और नाचने गाने के लिए गीत दिए फन और मस्ती से भरी फेयरवेल पार्टी के दौरान रंग बिरंगे परिधानों में सजे सीएस के स्टूडेन्टस ने खूब फन किया, स्टूडेन्टस ने खूब मस्ती की और मौके को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोडी। अलहदा रंगों से सजी पार्टी के दौरान शिक्षकों ने भी मंच से विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के वरिष्ठ जन छात्र-छात्राऐं और अन्य जन उपस्थित रहे। अंजाम से आगाज तक, मंच से नेपथ्य तक, सीनियर्स से जूनियर्स तक कार्यक्रम के अंत में सभी जन आनंदित, प्रफुल्लित और स्नेहसिंचित रहे।सीनियर्स और जूनियर्स ने मिल कर फिल्मी धुनों पर खूब मस्ती की। सीनियर्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं देते हुए उन्हे आशीर्वचन दिए गए। 

Hits: 1402
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E30DAINIKBHASKAR-1.jpgb2ap3_thumbnail_19E30DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19E30DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19E30KKERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19E30NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19E30NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19E30PATRIKA.jpg

Hits: 1466
0

b2ap3_thumbnail_p-f.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_1635.JPG

सतना।एकेएस युनिवर्सिटी सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी में यादगार, संगीतमयी और अभिनव फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फैकल्टी आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग में 30 अप्रैल को भव्य फेयरवेल पार्टी मे सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा खूब मस्ती और धमाल किया गया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। अतिथियों के सम्मान में आप आए हमारे दर पर खुदा की कुदरत है की कर्णप्रिय धुन बजी। संगीत की मनोहारी धुन के बीच शास्त्रीय, फिल्मी और निरहुआ के नग्मों के बीच कुछ गेम्स खेले गए जिसमें सीनियर स्टूडेन्टस को साडी पहन कर अभिनेत्रियों पर फिल्माए गए गीतों पर जूनियर्स ने नाचने के लिए गीत दिए फन और मस्ती से भरी फेयरवेल पार्टी के दौरान रंग बिरंगे परिधानों में सजे बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के स्टूडेन्टस ने खूब फन किया, 100 से ज्यादा स्टूडेन्टस ने खूब मस्ती की और मौके को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोडी। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, प्रियंका नामदेव, प्रभाकर तिवारी, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, काजल द्विवेदी, रश्मि बागरी, शैवी सौदागर, मनोज द्विवेदी, प्रिया द्विवेदी, नवल सिंह, सुमित पाण्डेय और प्रदीप सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम के अंत में सभी सीनियर्स और जूनियर्स ने मिल कर मैशप पर मस्ती की।  

Hits: 1990
0