एकेएस वि.वि. के Faculty डाॅ.महेन्द्र बतौर वि.वि. प्रतिनिधि Invited Talk राजस्थान में हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1291
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के पर्यावरण विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने बूॅदी राजस्थान मं आयोजित कार्यक्रम में वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। Floral Biodiversity and Ethnomedical Studeis Of parasmaniya (पठार) पर उन्होने रोचक, सारगर्भित और जानकारीपूर्ण आख्यान दिया जिसको सुनकर उपस्थितजनों ने इसके बारे में अधिकाधिक जानने की उत्कंठा प्रकट की जिसे डाॅ.तिवारी ने उत्तर के माध्यम से व्यक्त किया। दो दिवसीय इन्वायटेड Talk का विषय Recent trained इन environmental sustainable and Green practice रहा इन्वायटेड Talk के दौरान एकेएस वि.वि. के Academicके विशेष क्षेत्रों पर भी डाॅ.तिवारी ने प्रकाश डाला जिसमें वि.वि. की विशिष्टता पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम पंद्रह और सोलह नाॅवेम्बर को Department of botany, Government पी.जी.काॅलेज, बूदी,राजस्थान में आयोजित हुआ जिसमें society Of Life Science, सतना का Association सराहनीय रहा।