एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar का समापन
Covid-19-Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud पर चर्चा
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 77 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर चर्चा के साथ राहुल लडानी Chartered Accountant ने कहा कि Forensic Accounting आज के परिप्रेक्ष्य में अति प्रासंगिक है। Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर उन्होने बताया कि आज कॅरियर के निर्माण में भी उसका अहम रोल है। उन्होंने प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए कहा कि forensic technology के माध्यम से आज Accounting के कई job oriented courses प्रचलन में हैं। forensic expert की industry में काॅफी जरुरत है। एकेएस वि.वि. के AKS Meet platform पर प्रतिभागियों से उन्होंने statutory accounting और forensic accounting केे विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने के बाद इसके अवसरो पर चर्चा की। case study के तहत उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक का उदाहरएा दिया और इसके समस्त पहलुओं पर जानकारी साझा की। accounting में सही तथ्यों को भी तोडमरोड कर प्रस्तुत किया जाता है जिससे account सही दिखे पर यहाॅ scam की भी संभावनाऐं होती हैं और उन्हें बाहर लाकर तथ्यों के साथ पेश किया जाता है। forensic technology से गडबडियाॅ निकालना और कंपनी के साथ firm और अन्य संस्थाओं में हो रही वित्तीय अनियमितता पकडना भी इसी के तहत आता है। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator डाॅ.धीरेन्द्र ओझा रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन,विपिन सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Completion of two-day National Webinar in the Department of Commerce of AKS University Satna
Discussion on Covid - 19 - Forensic Accounting - Skeptical Skills to Detect Fruad
Satna. So far, more than 77 webinars have been organized in the series of webinars in various departments of AKS University Satna. In the same sequence, the two-day National Webinar program at the Department of Commerce concluded with a discussion on the topic Forensic Accounting - Skeptical Skills to Detect Fraud. Rahul Ladani Chartered Accountant said that forensic accounting is very relevant in today's perspective. On the subject of Forensic Accounting - Skeptical Skills to Detect Fraud, he said that today it also has an important role in building a career. He told the participants that many accounting oriented courses are in vogue today through forensic techniques. Forensic Experts are in demand in the industry. AKS University After providing detailed information on various aspects of statutory accounting and forensic accounting, he discussed the opportunities on the AKS Meet platform with the participants. In the case study, he cited the example of Punjab National Bank. He also gave and shared information on all aspects of it. In accounting, the correct facts are also manipulated and presented, so the account appears correct, however there is also a possibility of scam and they are brought out and presented with the facts through forensic accounting. Removing fudges from forensic technology and financial irregularities in the firm and other organizations with the company is also covered under this. The Convener of the program was Vipul Sharma, while Coordinator and Head of Department was Ashlam Saeed and Dr. Dhirendra Ojha was Moderator of the event. In the program the Pro Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, CA Sanjay Jain, Vipin Soni gave their notable presence.
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar
Covid-19-Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 75 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में दो दिवसीय national webinar कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर चर्चा के साथ विषय संदर्भ प्रस्तुत करते हुए राहुल लडानी ने कहा कि Forensic का अर्थ है कानून की अदातल में उपयोग करने के लिए उपयुक्त जिसे अंतिम परीक्षण में साक्ष्य देना होता है। Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर राहुल लढानी, Chartered Accountant ने प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए कहा कि फोरेन्सिक टेक्नीक के माध्यम से आज एकाउंटिंग अगले चरण में पहुॅच गई है। फारेन्सिक एक्सपर्ट मैनेजमेंट की न सुनकर इन्वेस्टीगेशन स्किल पर कार्य करता है, सैम्पल पर विश्वास न करके सम्पूर्णता पर विश्वास करते हैं,forensic technology के लिए टाइम लिमिट तय नहीं होती है,राहुल लढानी, Chartered Accountant ने इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet platform पर प्रतिभागियों से statutory accounting and forensic accounting केे विविध पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोगों को पैसे कमाने का लालच है जैसे आभाषी और रियल लाइफ होती है उसी तरह accounting में सच्चाई के साथ स्कैम की भी संभावनाऐं होती हैं और उन्हें बाहर लाना होता है जैसे सीआईडी,सीरियल मे कुछ तो गडबड है दया, डायलाॅग है वैसे ही accounting में कुछ गडबड हो सकता है इसे ही Findout करना Finding Technique कहा जाता है। उन्होने प्रतिभागियों के विषय सम्मत सवालों के तार्किक अैार सारगर्भित और सभी प्रश्नों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator डाॅ.धीरेन्द्र ओझा रहे।कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,सीए संजय जैन ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud कार्यक्रम का सभी उपस्थित प्रतिभागियों को Certificate भी प्रदान किया गया।
एकेएस वि.वि.के Department of Computer में E-Learning Series
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer में E-Learning Series-2020 के तहत Linux की Advanced Technology Container और Kubernete पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 7 अगस्त को आयोजित व्याख्यान के दौरान Linux पर overview और ऐतिहासिक पहलुओं पर चर्चा के साथ इसकी समस्त कार्यप्रणाली पर चर्चा की programming भाषा की सीख भी दी गई। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ ने E-Learning Series के तहत विद्यार्थियों को latest technology सीखने और कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी है। कार्यक्रम के Coordinator हरि मोहन मिश्रा और निवेद वेलूधान,Red Hat Consultant हैं।
एकेएस वि.वि.की Basic Science विभाग की छात्रा को Inspire Scholarship Award -2020
छात्रा को अगले पाॅच वर्ष तक मिलेंगें 80000 हजार रुपये प्रतिवर्ष
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Basic Science विभाग के B.Sc., जियोलाॅली में अध्ययनरत छात्रा मुस्कान चैरसिया ने वि.वि. को गौरवान्वित किया है उसका चयन Inspire Scholarship Award -2020 के लिए हायरसेकेन्डरी में प्राप्तांकों के आधार पर किया गया है। मुस्कान B.Sc. में भैातिक विज्ञान,रसायन विज्ञान और जियाॅलाॅजी में अध्ययनरत हैं इस फेलोशिप के तहत मुस्कान को 5 वर्षो तक अस्सी हजार रुपये प्रतिवर्ष Ministry of Science and Technology की ओर से प्रदान किए जाऐंगें। Inspire Scholarship योजना में चयन का आधार परीक्षा परिणाम होते हैं मुस्कान को 92 प्रतिषत अंक वारहवीं में प्राप्त हुए थे। गौरतलब है कि इसके पूर्व यह Scholarship वि.वि. के दो छात्रों को विगत दो वर्षो में मिल चुकी है। ज्ञातव्य है कि पूरे भारतवर्ष में यह Scholarship 10000 हजार विद्यार्थियों को मिलती है। वि.वि. की Basic Science विभाग की छात्रा मुस्कान चैरसिया के Inspire Scholarship Award -2020 में चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय,डाॅ.दिनेश मिश्रा,डाॅ.सुधा अग्रवाल,फैकल्टी साकेत कुमार, लवली सिंह और डाॅ.समित कुमार,नीलकांत नापित,डाॅ.ओ.पी.त्रिपाठी के साथ सभी फैकल्टी मेंम्बर्स ने छात्रा के प्रयास की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है और उसकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। छात्रा ने इस गौरव के क्षण लाने का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन, परिजनों के प्रोत्साहन और सहपाठियों के सहयोग को दिया है।
एकेएस वि.वि.के Faculty of Management में National Webinar
मौद्रिक और राजकोषीय नीति पर विद्यानों के प्रखर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Management में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन किया गया इसका विषय आत्म निर्भर भारत के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति पर चर्चा रही। विषय पर डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति ने परिचयात्मक जानकारी दी, उन्होंने अतिथियों का परिचय दिया कार्यक्रम में Chairperson प्रो.एडीएन वाजपेयी,पूर्व कुलपति हिमांचल यूनिवर्सिटी, ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति में सामंजस्य जरुरी है। डाॅ.आर.के.मित्तल, Founder Vice Chancellor, महावीर तीर्थांकर यूनिवर्सिटी ने मौद्रिक और राजकोषीय नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की उन्होंने research and development के साथ innovation पर जोर दिया। प्रो.बी.एन. आलोक ने भी विविध प्रसंगों के साथ Covid-19 पर प्रतिभागियों से विमर्श किया। डाॅ.अखिलेश मिश्रा, SDPG, काॅलेज गाजियाबाद ने Power Point Presentation के माध्यम से विषय विस्तार किया उन्होंने health commodities बढाने पर जोर दिया। आत्म निर्भर भारत के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति की समस्त बारीकियों पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 400 रजिस्टर्ड प्रतिभागी और 1000 से ज्यादा प्रतियोगी online जुडे और विषय पर जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro. Chancellor अनंत कुमार सोनी, ने कहा कि Covid-19 के कारण जो परिस्थितियाॅ बनी हैं उसमें नए अवसर के साथ नई चुनौतियाॅ भी हैं। इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. की तरफ से डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने वि.वि. के अब तक आयोजित 70 से ज्यादा Webinars और online education की दिशा में किए गए कार्यो और विविध पहलुओं पर वक्ताओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को e-certificate भी प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों ने Covid-19 के दौरान रिसर्चर्स, विद्यार्थियों और विविध विषयों पर Webinar आयोजित किए है। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ.कौशिक मुखर्जी, प्रमोद द्विवेदी, डाॅ.प्रदीप चैरसिया और श्वेता सिंह की अहम भूमिका रही।
Campus selection of students of Pharmacy Department of AKS University
Satna. The process of selection of students of various faculties through Campus Drive in AKS University Satna continues even after the effect of Covid-19. Six students of Department of Pharmaceutical Sciences and Technology were selected for McLeod Pharma Pithampur, Indore. Among the students, Digvijay Singh, Sachin Singh, Nihal Dahiya, Gaurav Arora, Santhosh Kumar, Abhishek Soni have been selected in the company, they have been selected for the post of COE production in the company. Students Will be given an annual package of Rs. Two lakh sixty thousands. University's Pro Chancellor Anant Kumar Soni and Dr. Suryaprakash Gupta, Head of Pharmacy congratulated the students on their selection. Students have given credit for their selection to the guidance of their families and gurus.
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग के छात्रों का Campus चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में Campus Drive के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला Covid-19 के प्रभाव में होने के बाद भी जारी है इसी कडी में Department of Pharmaceutical Science and Technology के छः छात्रों का चयन McLeod Pharma पीथमपुर, इंदौर के लिए हुआ है। छात्रों में दिग्विजय सिंह, सचिन सिंह, निहाल दाहिया, गौरव अरोरा, संतोष कुमार, अभिषेक सोनी का चयन कंपनी में हुआ है इनका चयन कंपनी में COE, Productions पद के लिए किया गया है विद्यार्थियों को दो लाख साठ हजार पर एनम के सेलरी पैकेज प्रदान किए जाऐंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों के चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों ओर गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar
Impact of online teaching learning model of the teachers and students
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में webinars की कडी में एकदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें Covid-19 के दौर में उपजी शैक्षणिक परिस्थितियों के मददेनजर Impact of online teaching learning model of the teachers and students पर विस्तृत चर्चा की गई। विषय संदर्भ प्रस्तुत करते हुए विपुल शर्मा ने विषय विस्तार दिया। इस मौके पर CA सिंघई संजय जैन ने कहा कि online education से परिस्थितियों में बदलाव आया है पर हमें यह देखना होगा कि बच्चे का अनुकूल विकास हो। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet Platform पर प्रो.डाॅ.तेज सिंह किराड, Professor, Journalist and Social Activist, नागपूर, महाराष्ट्र ने कहा कि सकारात्मक शिक्षा से अब देश उन्नत होगा। अभिमत के बाद सवालों के प्रो.डाॅ.तेज सिंह किराड ने तार्किक अैार सारगर्भित जवाब दिए। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और moderators भरत कुमार और विपिन सोनी रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन ने Impact of online teaching learning model of the teachers and students विषय पर अपनी राय से सभी जनों को अवगत कराया। शैक्षणिक स्थितियों पर चर्चा में देश के विभिन्न शहरों से 200 से ज्यादा रजिस्टर्ड के साथ 900 से ज्यादा प्रतिभागी online भी जुडे। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का certificate भी प्रदान किया गया।
National Webinar in the department of commerce of AKS University
Impact of Online Teaching Learning Model of the Teachers and Students
Satna. A one-day lecture was organized in the web of webinars at the Department of Commerce of AKS University,Satna, in which a detailed discussion of the Impact of Online Teaching Learning Model of the Teachers and Students was held in view of the academic circumstances, arising out of the Covid-19 epidemic. Presenting the subject reference, Vipul Sharma explained the subject matter. On this occasion, CA, Singhai Sanjay Jain said that circumstances have changed with online education but we have to see that there is a child-friendly development. On this occasion, on the AKS University online Meet platform Prof. Tej Singh Kirad, Professor, Journalist and Social Activist, Nagpur, Maharashtra, said that positive education will now add to the progress of the country. After presenting his opinion, Prof. Tej Singh Kirad also gave logical and pithy answers to the questions. Vipul Sharma was convener of the program while Head of Department Ashlam Saeed coordinated the event. The moderators of the webinar were Bharat Kumar and Vipin Soni. In the program Pro chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Harsh Vardhan, CA Sanjay Jain informed all people about their opinion on the subject of Impact of Online Teaching Learning Model of the Teachers and Students. More than 900 participants also joined online webinar to discuss educational conditions, along with 200 registered participants from different cities of the country. A certificate of the program was also awarded to all the participants.
National Webinar in the Department of Commerce of AKS University
Lecture on National Webinar Covid-19 - Threat or Opportunity for Business
A one-day lecture was organized in the Department of Commerce of AKS University Satna, in which the subject reference was presented, along with a discussion of the positive and negative aspects of the situation that arose during the Covid-19 Pandemic. More than 1100 participants joined along with 350 registered participants from various cities of the country. On this occasion, on AKS University's online Meet platform the Keynote speaker Abhishek Mishra, practicing company secretary, discussed various aspects. He said that what will change in the changing times and what will wait will stop as fast as time is changing, we should also focus on our survival. He said that covid had less impact on India and we got closer to nature because of Covid, we worked on health, worked on immunity, people stayed with family, online business grew people turned to entrepreneurship. He also gave logical and abstract answers to the relevant questions of the participants. The program's faculties were Vipul Sharma, Coordinator, Head of Department Ashlam Saeed and Moderator, Bharat Kumar. In the program Pro Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, CA Sanjay Jain also conveyed their opinion to all the people. A certificate of the program was also awarded to all the participants.
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar
Covid -19 - Lecture on Threat and Argument for Business पर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में Webinar की कडी में Commerce विभाग में एकदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें Covid -19 के दौर में उपजी परिस्थितियों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा के साथ विषय संदर्भ प्रस्तुत किया गया। चर्चा में देश के विभिन्न शहरों से 350 रजिस्टर्ड के साथ 1100 से ज्यादा प्रतिभागी online भी जुडे। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet Platform पर मृख्य वक्ता अभिषेक मिश्रा, पै्रक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी ने विविध पहलुओं पर चर्चा की उन्होंने कहा कि बदलते दौर में जो बदलेगा वह रहेगा और जो इंतजार करेगा वह रुक जाएगा वक्त जितनी तेजी से बदल रहा है हमें भी अपने survival पर focus रखना होगा। उन्होंने कहा कि भारत पर Covid का असर कम पडा और हम Covid के कारण प्रकृति के करीब गए, health पर हमने कार्य किया, immunity पर कार्य हुआ, परिवार के साथ भी लोग रहे, online business बढा लोगों ने entrepreneurship का रुख किया। उन्होने प्रतिभागियों के विषय सम्मत सवालों के तार्किक अैार सारगर्भित जवाब भी दिए। कार्यक्रम के Convener faculty विपुल शर्मा,Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator भरत कुमार रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन ने भी अपनी राय से सभी जनों को अवगत कराया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का certificate भी प्रदान किया गया।