एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Department of computer Science and Engineers के छः छात्रों का चयन CRET Energy Limited में बतौर software Development किया गया है। कार्य की बात करें तो चयनित हुए विद्यार्थियों को जनरल पर्पज Scripting language Gear towards Development के लिए Common Gateway Interface पर कार्य करना होगा। यह 7.4 वर्जन विश्व के तकरीबन 80 फीसदी Server side Programing language प्रयोग करने वाली Website और user इस्तेमाल करते हैं। क्रेट कंपनी में चयनित छात्रों अनुपम सिंह,साहिब अहमद, अनिशा सिंह परिहार, आशुतोष पाण्डेय, शिवानी गुप्ता, आयुशी गुप्ता को 3 लाख पर एनम के अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ के साथ कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द प्रासार में भारत के महान गणितज्ञ स्व. श्रीनिवास रामानुजन पर एक वृहद काय्रक्रम श्रंखला का आयोजन किया गया। जिसमें गणित के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान,राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की प्रासंगिकता,उनके पाए मुकाम,उनकी और हार्डी की मुलाकात, उन्हें मिली स्काॅलरशिप,त्रिकोणमिति में उनकी महारत पर विमर्श हुआ। इस श्रेणी में क्विज का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए रामानुजन पर पूछे गये सवालों के जवाब देते हुए अपना भाग्य आजमाया। इसके अव्वल विजेता रजत सोनी, बायोटेक्नालाॅजी, द्वितीय प्रियांशु गोस्वामी, बी.टेक माइनिंग, और तृतीय स्थान बी.एससी. सीएस की इशिका सिंह ने प्राप्त किया। दूसरे दौर में भाषण प्रतियोगिता में विकास पाण्डेय प्रथम, आलोक ताम्रकार द्वितीय और अंजलि कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। तीसरी कड़ी में पोस्टर के माध्यम से कल्पनाों की श्रंखला खींचते हुए जजेस का ध्यान शिवांशु जायसवाल, नैना, ध्रुव सिंह,अनुज महक और मधु ने पहला दर्जा पाया दूसरे स्थान के लिये अनुज सोनी, आदर्श सिंह और तृतीय स्थान के लिये रजत सोनी, दीपांशु कुशवाहा चयनित हुए। स्क्रीन टेस्ट में अंशिका, आलोक, हर्ष, समृद्धि, सपना, जितेन्द्र, जगनन्दन, जाह्नवी, प्रांशी, प्रियांशु, कैलाश, कमलेश और खुशी ने शानदार प्रदर्शन किया। डिपार्टमेंट आॅफ मैथमेटिक्स की विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधा अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा ने आकार लिया। नेशनल मैथमेटिक्स डे 2021 कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी डाॅ. एकता श्रीवास्तव पर रही, पोस्टर प्रजेंटेशन का खाका वंदना सोनी और घनश्याम सेन, स्पाॅट क्विज अरुण साकेत और राधाकृष्णन, क्विज कम्पटीशन के रेखाकार नीलकांत और अरुण साकेत शामिल रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठजन और बेसिक साइंस के सभी फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में डाॅ. जी.एस. पाण्डेय ने रामानुजन और गणित के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एकेएस वि.वि. सतना के Bio Tech विभाग और डीएमएलटी के जूनियर्स के लिए सीनियर्स ने Welcome कार्यक्रम रखा। गीत, संगीत, नृत्य और नाटक की खास पेशकश हुई इसी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पार्टी खास बनी विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मौके को बेहतर और खास बनाया कई गेम्स भी ख्ेाले गए जिसमें खूब मस्ती और धमाल हुआ। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर, मिस्टर ,मिस पार्टी और मिस्टर पार्टी का चयन किया गया। उन्हें ताज पहनाया गया कार्यक्रम में सभी फैकल्टीज ने स्टूडेन्टस को जीवन के हर कदम में सफलता के आशीर्वाद दिए। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डाॅ..कमलेश चैरे के साथ अन्य फैकल्टीज की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय में परंपराओं में सिमटा यह भव्य Fresher's Party का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के छात्र-छात्राओं ने विविध गेम्स, नृत्य, गीत और संगीत से सराबोर कार्यक्रम पेश किया और खूब वाहवाही बटोरी। परम्परानुसार सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजकों ने पारितोषिक दिए। मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस मौके पर संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे।
ये केसी शुभ घडी आई है मिलन है जुदाई है.....अलसाई नीदों में ख्वाब के धागों से बॅधी एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में धडकनों के सम पर स्नेह के सुर लगे जब कोविड-19 की वजह से सीनियर्स को विदाई नहीं मिल पाई थी उसे आज नवागतों के वेल्कम के साथ ही पिरोया गया। कई बार माहौल में नमी आई तो उसे खुशी ने सॅभाला,र ंगारंग फ्रेसर्स पार्टी का खास आयोजन विविध रंगीन परिधानों के साथ बीएड फैकल्टी नीता सिंह गहरवार के खास बुने निराले और दिलकश अंदाज में किया गया जहाॅ रंगारंग कार्यक्रमों से पार्टी खास बनी वहीं विद्यार्थी शारदा, अनुष्का, सपना, अखिलेश, तनु, अंजली, रिया, प्रियंका, विकास ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मौके को बेहद खास बनाया कई गेम्स भी ख्ले गए जिसमें खूब मस्ती और चुहल हुई। कार्यक्रम में कहीं वादियों की शक्ल में झरने सा संगीत रहा, पक्षियों के कलरव सा कोहरे में उठते कलमें की शक्ल थी, कहीं अंधेरे की आगोश में जुगनुओं के झंुड सी दिवाली की शक्ल नजर आई, चढते चाॅद की चाॅदनी को पीछे छोड सीनियर्स को विदा...अलविदा तो, जूनियर्स को वेल्कम...स्वागत, वक्त फिर कैसा भी हो ठहरता कहाॅ है....वेल्कम और फेयरवेल साथ साथ चलते रहे होठ बरबस ही गुनगुनाते रहे, वक्त, एहसास और जिंदगी को बाॅधे वक्त की पेशानी पर नक्श कर देने की एक नन्हीं सी कोशिश, एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा, बीएड की सीनियर फैकल्टी मिसेस शिखा त्रिपाठी, डाॅ.बी.डी.पटेल, डाॅ.कल्पना मिश्रा, मिसेस र्पूिर्णमा, अमिर हसीब सिद्वीकी, नरेन्द्र पटेल, डाॅ.सानंद और सीमा द्विवेदी ने अपनी उपस्थिति से वेल्कम और फेयरवेल को खास बनाया।कार्यक्रम में मिस फ्रेसर, मिस्टर ,मिस पार्टी और मिस्टर पार्टी का चयन किया गया। कार्यक्रम में सभी फैकल्टीज ने स्टूडेन्टस को आशीर्वचन दिए।
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में माइनिंग क्षेत्र में हो रहे नित नूतन अनुसन्धान, माइनिंग क्षेत्र में माइंस सेफ्टी, पर्यावरण के साथ माइंस व्यवस्थापन, धूल जैसी समस्याऐं कैसे खत्म हों इन विषयों पर दो दिवसीय मंथन के बाद नेशनल सेमिनाॅर का भव्य समापन किया गया। यह राष्ट्रीय सेमिनाॅर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग एवं भुवनेश्वर स्थित द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल के मुख्य आयोजकत्व में हो रहा है इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन 18 दिसंबर को अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस पर विमर्श के लिए माइनिंग के विद्यजन उपस्थित हुए।
अध्यक्ष,मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि के हुए व्याख्यान -कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के चांसलर श्री बी.पी.सोनी,जी ने आशीर्वचन दिए और कार्यक्रम की बृहद सफलता पर खुशी जाहिर की।इस मौके पर उनकी परिकल्पना वल्र्ड गवर्नमेंट पुस्तक अतिथियों को भेट की गई जिसे व्यापक सराहना मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार, डीजीएमएस गवर्मेंट आॅफ इंडिया ने इस मौके पर संवाद करते हुए कहा कि पिछले साठ वर्षो से तकरीबन साठ हजार माइंस अस्तित्व में हैं इसी कडी में आईआईएम जर्नल जो अपना डायमंड जुबली सेलिब्रेशन एण्ड एनुअल अवार्ड्स प्रोग्राम 2021 मना रहा है वह अनवरत चले और आगे बढे, प्रगति करे, अब युवाओं को इसमें जिम्मेदारी देने का समय है एकेएस वि.वि. में माइनिंग विभाग में प्रारंभ फस्र्ट एड प्रोग्राम पर उन्होने खुशी जाहिर की।उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट आॅफ इंडिया ने माइंस सेफ्टी और तरक्की बावत गल्र्स को भी सरफेस पर कार्य करने की छूट कुछ शर्तो के साथ दी है इसी तरह माइन टेस्टिंग टेस्ट में भी छूट प्रदान की गई है लेकिन अभी डस्ट जैसी समस्या निरंतर बनी हुई है हमें इसको और अन्य समस्याओं को दूर करने की दिशा में सोचने की जरुरत है। विशिष्ट अतिथि,नवागत सतना कलेक्टर आईएएस श्री अनुराग वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप कार्य करने जाऐ ंतो जो समस्याऐं कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय बनी है, उन्हें बेहतर निराकरण प्रदान करें अैोर अपना उत्कृष्ट देने का प्रयास करें।
डायमंड जुबली सेलिब्रेशन एण्ड एनुअल अवार्ड्स प्रोग्राम 2021 में प्रदान किए गए एवार्डस-दिए गए अवार्ड्स की केटेगरी में यंग अचीवर्स अवार्ड मो. राहिब और नमन सोनी, पूर्व छात्र एकेएस वि.वि.,प्रो.एच.आर.एन.ई. रेड्डी मेमोरियल अवार्ड फार माइनिंग डाॅ. मुरारी प्रसाद राय, सिम्फर, डाॅ. पी.एन. बोस अवार्ड आॅन जियो साइंस डाॅ. बी.के. मिश्रा,आईएमई जर्नल वारियर्स अवार्ड प्रज्ञा श्रीवास्तव,मनीष अग्रवाल,अंटानयामी साहू,माइनिंग इनोवेशन अवार्ड नाल्को बाक्साइड माइन्स, बैकुण्ठ सीमेंट,सासन पावर लिमि. और आॅनलाइन मि. प्रवीण शर्मा,एचजेडएल यूजी माइन्स को प्रदान किया गया।डायमण्ड जुबली अवार्ड्स श्री ब्रजेश कुमार झा, प्रेसिडेंट हिंडालको, श्री उमेंश महतो, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सासन पावर, प्रो. आरिफ जमाल आईआईटी बीएचयू, श्री आनन्द पाण्डेय एकेएसयू और लाइफ टाइम अचीव्हमेंट अवार्ड डा. जी.जी. मानेकर मोइल, डाॅ. आर.एन. तिवारी, प्रो. डाॅ. एस.के. सिंह सिम्फर, के मोहन रेड्डी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और प्रो. गुरदीप सिंह आईआईटी आईएसएम, फस्र्ट श्री सुरेन्द्र नाथ पाढ़ी अवार्ड फार माइन्स सेफ्टी, प्रभात कुमार, डीजीएमएस, मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड इम्प्लोयमेंट गवर्मेंट आॅफ इंडिया के साथ डायमण्ड जुबली अवार्ड श्री दिवाकर दुबे को दिया गया।
हुआ डायमंड जुबली स्पेशल एडीशन का विमोचन-दिया गया सम्मानित अितिथियों को स्मृति चिन्ह-इस मौके पर आईएसएसएम डायमंड जुबली स्पेशल एडीशन का अतिथियों ने तालियों की गडगडाहट के बीच विमोचन किया। एकेएस वि.वि. के इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान ,कार्यक्रम के कन्वीनर ने अतिथियों का परिचय दिया। एडीटर इन चीफ आईएमई जर्नल प्रो. एस. जयन्तू ने जर्नल की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया जबकि विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों को बताया कि एकेएस वि.वि. सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट पर ही कार्य कर रहा है उन्होने वि.वि. के कोर्सेस और विशिष्टताओं पर चर्चा की जिसे व्यापक सराहना मिली। उन्होंने बताया कि सतना भगवान राम की तपोस्थली रही है उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।के.मोहन रेड्डी,सीईओ,एनयूपीपीएल ने कहा कि जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते हैं वो हर काम अलग तरीके से करते है जो सफल होते है। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने अपनी वाणी से सभी का कोटिशः आभार किया और कहा कि रत्नगर्भा की कोख में पाए जाने वाले तत्वों का पता करके माइंस इंजीनियर हमारे जीवन को समृद्व बनाते हैं। प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी ने अपने अनुभव शेयर किए उन्होंने कहा कि माइंस में कार्य मानवता के हितार्थ भी हो।डाॅ.एच.वी.सी. गुन्टूपल्ली,साइंटिस्ट भोपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि माइन्स में कार्य के बाद क्लोजर प्रापर होना चाहिए न कि लापरवाही। प्रो. टी.एन. सिंह ने मंच को अवगत कराया कि कार्यक्रम का स्वरुप काफी बेहतर रहा और माइंस सेफ्टी के कई पहलू विस्तारित हुए। कार्यक्रम का वोट आॅफ थैंक्स पी.के. पलित, डायरेक्टर ने दिया।
मुख्य अतिथि ने अंकित किए अपने अनुभव और एकेएस वि.वि. को दी भविष्य की शुभकामनाऐं-कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सादर धन्यवाद देते हुए उन्हें कार्यक्रम का मोमेंटो प्रदान किया गया। अंत के पलों में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग के माइनिंग लैब और एग्रीकल्चर फील्ड में लहलहाते गुलाब के फील्ड और कृषि क्षेत्र,पाॅली हाउस का मुआयना किया। इसी के साथ वि.वि. की नवनिर्मित केन्द्रीय रंगनाथन लायब्रेरी की विजिट की। इसकी साज सज्जा और विभिन्न संकाय की पुस्तकों के जखीरे को देखकर इसे सभी अतिथियों ने अध्ययन और पठन पाठन के साथ व्यवस्थित, इनोवेटिव और आदर्श लायब्रेरी निरूपित किया और विश्वविद्यालय के प्रयास की सराहना की।
एकेएस विश्वविद्यालय के प्रासार में माइनिंग क्षेत्र में हो रहे विभिन्न अनुसन्धान, माइनिंग क्षेत्र में रोजगार के विकल्प, पर्यावरण के साथ माइनिंग और अर्थव्यवस्था में माइनिंग का योगदान जैसे बहुउद्येशीय विषय पर नेशनल सेमिनाॅर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेमिनाॅर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग एवं भुवनेश्वर स्थित द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल के मुख्य आयोजकत्व में हो रहा है इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 17 दिसंबर को अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस पर विमर्श के लिए माइनिंग के विद्यजन उपस्थित हुए।
अध्यक्षीय उदबोधन में प्रो.गुरदीप ने विविध पहलुओं के साथ की विवि. की प्रशंसा
टेक्निकल एवं प्लेनरी सेशन के दौरान प्रो.गुरदीप सिंह, आईआईटी, आईएसएम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होने कहा कि पर्यावरण के साथ माइनिंग और अर्थव्यवस्था का अतुलनीय योगदान है टेक्निकल सेशन में एसेसिंग यूटिलाइजेशन आॅफ यूजी माइन वाटर आॅफ झारिया कोल फील्ड फाॅर ड्रिकिंग और एअर पाल्यूशन टालरेन्स पर रुचिपूर्ण व्याख्यान दिया उन्होंने आयोजन की खुले शब्दों में तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. को आज करीब से देखने का मौका मिला, वि.वि. के व्यवस्थित स्वरुप, इनोवेटिव एपरोच और एकेडमिक एक्सीलेस के लिए शुभकामनाऐं देते हुए उन्होने कार्यक्रम की तारीफ की।
इन अतिथियों ने बढाई राष्ट्रीय सेमिनाॅर की गरिमा-किए विचार व्यक्त-
उल्लेखनीय है कि द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल इस वर्ष अपना डायमंड जुबली समारोह मना रहा है इस कार्यक्रम में श्री पी. नेनीवाल, रिजनल कंट्रोलर आॅफ माइंस, जबलपुर,डाॅ.सत्येन्द्र के. सिंह, पूर्व वैज्ञानिक, सिम्फर, अनुराग कुमार साहू, एनएमडीसी, बी.पी.मिश्रा एवं आर. आर. पिम्पलकर, अल्ट्राटेक सीमेंन्ट, एस. जयन्तु, श्रीधर के. प्रीतिरंजन सिंह, रामचंदर कर्रा, एनआईटी, राउरकेला, डाॅ.बी.के.मिश्रा, माइनिंग विभागाध्यक्ष, प्रो. एस. दास गुप्ता, डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने अपने व्याख्यान दिए। ।
इन संस्थानों ने अपनी उपस्थिति से दिया कार्यक्रम को बडा स्वरुप-प्रदान किए गए मोमेन्टो
सेमिनाॅर में देश के सभी ख्यातिलब्ध संस्थान जैसे नॉर्दर्न कोल् फील्ड सिंगरौली, साउथ ईस्टर्न कोल् फील्ड,बिलासपुर, सीसीएल, इसीएल, डब्लूसीएल,टाटास्टील,वेदांता मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड, जेएसडब्लू,एम्इसीएल इत्यादि संस्थानों से माइनिंग इंजीनियर शामिल हुए। विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों एनआईटी, रायपुर,एनआईटी,राउरकेला,एनआईटी,सुरतकला,आईएसएम, धनबाद, आईआईटी,खडगपुर,एनआईटी,नाग पुर,आईआईटी,पटना से प्रोफेसर और भारत सरकार के माइनिंग रिसर्च संस्थान केंद्रीय खनन एवं ईधन अनुसन्धान संस्थान धनबाद से वैज्ञानिक एवं एकेएस विवि के माइनिंग विभाग के 200 से ज्यादा छात्र छात्राएं एवं फैकल्टी मेंबर्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय सेमिनार में प्रथम दिन पधारे अतिथियों को कार्यक्रम क मोमेन्टों एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया।
हुआ साॅविनियर का विमोचन-किया गया अतिथियों को सम्मानित-
कार्यक्रम के दौरान सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस ,एनुअल एवार्डस फॅक्शन आॅफ द आईएमई जर्नल एण्ड डायमंड जुबली फॅक्शन के लिए सोविनियर का विमोचन किया गया। इस सेमिनार का उद्घाटन 17 दिसंबर को 10 बजे से केंद्रीय सभागार में हुआ। प्रो.जयन्तु ने द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल की डायमंड जुबली कार्यक्रम की विषवस्तु संदर्भित करते हुए इस के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो वाईस चांसलर प्रोफेसर हर्षवर्धन, प्रोफेसर आर एस त्रिपाठी एवं इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.अनिल मित्तल,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम की विधिवत रुपरेखा प्रो.प्रधान ने खींची।अतिथियों का आभार वि.वि. के प्रोेचांसलर अनंत कुमार सोनी ने व्यक्त किया। 18 दिसंबर को अगली कडी में माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर फ्यूचर के टेक्निकल सेशन के उपरांतकई व्याख्यान होगें तत्पश्चात वेलिडक्टरी सेशन में माइनिंग और कोल क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठित मनीषियों को सम्मानित किया जाना तय हुआ है।जो एनुअल एवार्ड एवं डायमंड जुबली कार्यक्रम के तहत होगा। इसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। विश्व विद्यालय के द्वारा सेमिनार का लाइव प्रसारण भी किया गया। एकेएस विश्व विद्यालय के चांसलर श्री बी पी सोनी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना दी है।
निवेदन- कृपया अपने समाचार पत्र से एक प्रतिनिधि और फोटोग्राफर कार्यक्रम कवरेज करने के लिए भेजने का कष्ट करें। समय 3 बजे,कार्यक्रम स्थल एकेएस वि.वि. सतना,शेरगंज,सतना
The Two girl students of Department of Yoga of AKS University, Satna participated in the national competition organized by Yoga Sports Association and Yoga Federation of India. In the state level competition two students of Yoga Department Pragya Singh, M. A . Yoga secured the first position in the girls group in the age group of 21 to 25 years, while Neha Vishwakarma got the third position in the age group of 18 to 21 years. There is an echo of the performance by both the students at the national level stage. Anant Kumar Soni, Pro-Chancellor, Dr. Harsh Vardhan, Prof. R.S. Tripathi, Head of the Department Dr. Dilip Kumar Tiwari, and Dr. Ganesh Gupta have wished for the bright future of Pragya Singh and Neha Vishwakarma. The dignitaries also advised the winning girls to work at the highest level in the field of yoga to spread the light of yoga in people's lives and be a yoga inspiration to all.
The party started with the worship of Ma Veenapani
As per tradition the freshers' party started with flowers of worship of Goddess Saraswati and blessings of teachers. The senior students guided the juniors. Leading the program, anchors Ashutosh Singh, Anjali Tiwari, Adarsh Singh and Akanksha artfully filled the party with a variety of color combinations of comic satires, dance, and song performances. On the occasion few Special faces of the 2021 batch were selected. All the students thoroughly enjoyed the Facers Party. They sang on the songs, applauded on the dialogues, then everyone danced together.
The program was drenched with different colors.
The winner was Urvashi Bhandari for the best performance on the Punjabi mashup. Payal Singh's performance on Deewani Mastani made everyone clap together. Aishwarya Dulani's Wedding, Pransu's Speech on Jattleman And Suman Mishra's 'Chhammak' rings, left all spellbound. The audience felt forced to dance. There were many more prominent strong performances. When it was time to choose the special faces, the eyes were raised on the announcement. Mr. Fresher Shubham Suryavanshi, Aman Singh Bagri, and Miss Fresher Urvashi Bhandari, Aishwarya Dulani and Suman Mishra were declared toppers in their category. The title of Miss Performer went to Payal Singh, who impressed everyone with her performance.
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के "Department of Yoga" की दो छात्राओं ने Yoga Support Associate और Yoga federation of India के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया राज्य स्तरीय प्रतियोंगिता में योग विभाग की दो छात्राओं प्रज्ञा सिंह,एम.ए,योगा ने 21 से 25 आयु वर्ग में बालिका ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नेहा विश्वकर्मा 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग अपने वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो छात्राओ के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के मंच से किए प्रदर्शन की अनुगॅूज है वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.दिलीप कुमार तिवारी, एवं डाॅ.गणेश गुप्ता ने प्रज्ञा सिंह और नेहा विश्वकर्मा के योग क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर कार्य करने, लोगों के जीवन में योग का प्रकाश फैलाने और योग प्रेरणा देने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
Campus में निरंतरता का दूसरा नाम है एकेएस वि.वि. जहाॅ विभिन्न संकाय के छात्र लगातार कई कंपनियों में चयनित होकर नाम रोशन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 6 योग्य विद्यार्थियों का चयन सिग्नोहब इंडिया प्रा.लि. भोपाल, म.प्र. बेस्ड कम्पनी में हुआ है। सिग्नोहब के एचआर मैनेजर ने रिक्त स्थानो की भर्ती हेतु अभय शर्मा, अंतिमा सिंह, लवकुश वर्मा, एम.एससी. बायोटेक्नालाॅजी और प्रयाग मिश्रा, रोहित कोरी, शैली सिंह, बी.टेक फूड टेक्नालाॅजी का चयन उनकी कम्युनिकेशन स्किल, इंटरपर्सनल स्किल, कस्टमर्स के साथ बातचीत के लहजे, अच्छी समझ क्षमता, प्राब्लम साल्विंग स्किल, Time Management, क्रिटिकन थिंकिंग, एबिलिटी टू आइडेंटीफाई, प्रोटेशियल लीड्स और हार्ड वर्किंग के बदौलत किया है। इनका चयन 3 लाख पर एनम के साथ मोबाइल एक्सपेंस और इंसेंटिव्स प्लस के साथ किया गया है। सिक्नोहब प्रा.लि. भोपाल फूड सेफ्टी, Testing solution, डायग्नोस्टिक किट्स, लेबोरेटरी इक्यूपमेंट और Increment निर्माण में मध्य भारत में लीडिंग सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है और इसका राष्ट्रव्यापी सेवा नेटवर्क है। बिसनेस डेव्हलपमेंट स्पेशलिस्ट के पद पर चयन के बाद चयनित विद्यार्थियों को टेक्निकल सपोर्ट और मार्केटिंग एनालिसिस के साथ फूड इंण्डस्ट्रीज, फीड इण्डस्ट्रीज और काॅमर्सियल लैब में टूर वर्क करना होगा। बिसनेस बढ़ाने के तरीकों के बारे में कार्य करने के साथ-साथ सेल्स, मार्केटिंग और ब्रांडिंग स्ट्रेटेटीज पर भी कार्य करना होगा। विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, टीपीओ एम.के. पाण्डेय और मनोज सिंह परिहार ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से कार्य करने की सलाह दी है।
फ्रेशर्स पार्टी 2021 इन Food Technology का शुभारंभ माॅ सरस्वती की आराधना एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। एंकर्स ने अपना रोल बखूबी निभाते हुए पतवार की तरह कार्यक्रम का संचालन करते हुए कलावीथिका में विविध कलाओं के रंग भरे। एंकर्स हिमानी ,हर्षिता ,हर्षित और सूरज ने सर्द मौसम के मिजाज को भाॅपते हुए पेश करवाया धमाकेदार नृत्य जिसे पेश किया पूरे ताल,लय और रिद्म मे प्रिंस ने जिसकी पेशकश सभागार से कई बार आई, गुनगुनी धूप सी सेकती सूर्य कि किरणें सरस्वती वंदना से आध्यात्मिकता से सराबोर हुई। संगीत. गीत के साथ कलाकारों ने रंग भरी फ्रेसर्स पार्टी में सहपाठी दोस्तों के साथ खूब मौज मस्ती की। फ्रेशर्स पार्टी 2021 इन Food Technology Department में जब आगाज हुआ चेतना के पेश किए गए गीत का तो इस नग्में से तों बैकग्राउंड भी जुड गया। फ्रेशर्स पार्टी जिसमें हुए दमदार डांस, नगमे और मस्ती के पल ...तालियाॅ न रुकीं, पलके न झुकीं। सबके सब आल्हादित, विविध रंगों के निबास में चेहरों पर नूर अैार स्टडीज के बीच एक खास दिन जब हुई मस्ती और धूम तभी वेस्टर्न थीम पर नगमा तेरा मन डोले मेरा मन डोले,मेरा दिल का गया करार रे से सभागार खास रंग में रंग गया।
चुने गए खास चेहरे बने नूर-उन्हें पहनाया गया ताज.
दस्तूर के मुताबिक Fresher's Party में मिस्टर फ्रेशर्स ओर मिस फ्रेसर चुने गए। फाॅक संगीत की खुमारी, लाउड संगीत की धडकनों के साथ जुडती लडियाॅ,। पवन की तरह आहिस्ता-आहिस्ता चढा फ्रेशर्स पार्टी का ये रंग एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रासार में छाया जब सीनियर्स ने नवप्रवेशित छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी दी।
कई लिबासों और रंगों से सराबोर रहा कार्यक्रम-विजेता हुए घोषित
फ्रेशर्स पार्टी 2021 कार्यक्रम में दर्शिता और समी ने गीत पेश किया। पोयट्री, गेम्स, में सुश्मिता और रिशभ ने भी खुब धूम मचाई। परफार्मेन्स के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन प्रदान किए।
ये खास शख्सियतें हुई पार्टी में शरीक
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा, फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय, प्रफुल्ल गौतम के साथ अन्य फैकल्टीज उपस्थित रहे। ये गु्रप फोटो याद बयाॅ कर रही है फ्रेशर्स पार्टी 2021 में जमंे रंग की जिसमें एक फ्रेम है और खुशी का, उत्साह का और आगे बढने का मंत्र लिए है विद्यार्थी। कार्यक्रम के अंत में छात्र पवन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सर्द मौसम का मिजाज हो..,गुनगुनी धूप हो संगीत.गीत का साथ हो, रंग भरी बारात हों..दोस्तों का साथ हो...तो मिजाज बदल ही जाता है जैसे हवा के झोके आज मौसमों से रुठ गए, गुलों की सोखियाॅ जो भॅवरें आके लूट गए, बदल रही है आज जिंदगी का चाल जरा ये थी थीम......जी हाॅ. फ्रेशर्स पार्टी 2021 में जब आगाज हुआ इस नग्में से तों आगे यह रंग इसी बहाने क्यूॅ न मै भी दिल का हाल जरा... सॅवार लूॅ ...सॅवार लूॅ तक पहुॅचा फिर बैकग्राउंड से आई आवाज हम लेकर आए है कृषि अभियांत्रिकी की Fresher's Party जिसमें होंगे दमदार डांस, नगमे और मस्ती की पाठशाला...तालियाॅ रुकने न पाऐं। सबके सब आल्हादित, प्रमुदित, चेहरों पर नूर अैार स्टडीज के बीच एक खास दिन जब होगी मस्ती और धूम तभी नगमा धूम मचा ले धूम मचा ले धूम....फिर तों रब खैर करे... खास होने का जज्बा, खनकती और मदमती आवाजों के बीच संगीत की खुमारी, लाउड संगीत की धडक छिडी थीं, इंद्रधनुषी रंगों के बीच जब मन के तार झंकुत हों तो खुशी का खुमार कौन रोके।हौले हौले चढा फ्रेशर्स पार्टी का ये रंग एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रासार में छाया जब सीनियर्स ने नवप्रवेशित छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी दी।
विद्या की देवी का हुआ अर्चन-चुने गए खास चेहरे बने नूर
दस्तूर के मुताबिक फ्रेशर्स पार्टी में बरामदें पुराने हैं नई सी धूप है,जो पलटे खटखटा रहा है किसका रुप है जो शरारतें करें ऐसे भूलके हिजाब...अमर कौल बेस्ट परफार्मर को उनके आला परफार्मेन्स के लिए यही गीत सुनाया गया आगे यं कोयलें बनीं हैं आज डाकिया कुहू कुहू में चिठिठयाॅ पढें मजाकिया इन्हें कहो कि न छुपाऐं और बालमुकुन्द वैश्य और सुयश रायकवार को मिस्टर फ्रेशर्स बनाऐं ये तीन चेहरे आज के खास चेहरे चुने गए। पार्टी 2021 इन कृषि अभियांत्रिकी का शुभारंभ माॅ सरस्वती की आराधना एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच आराधना के साथ अक्षत के चावल, पूजा के पुष्प, टीचर्स के आशीर्वचन, सीनियर्स के उद्गारों और जूनियर्स की विश्वविद्यालय के पठन पाठन के बारे में जानकारी देते हुए हुई। एंकर्स ने अपना रोल बखूबी निभाते हुए पतवार की तरह कार्यक्रम का संचालन करते हुए कलावीथिका में विविध रंग भरे।
कई लिबासों और रंगों से सराबोर रहा कार्यक्रम-विजेता हुए घोषित
फ्रेशर्स पार्टी 2021 कार्यक्रम में हर्षित, तान्या, रंजीत, सौजन्य और सौरव ने अभिनय से रंग जमाया और खुब तालियाॅ और वाहवाही बटोरी।उन्होंने श्रंगार,करुण,भयानक,वीर,रौद्र,अद्भुत,हास्य,वीभत्स और शंत रस के कई रुप दिखाऐ। परफार्मेन्स के बाद अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को पढाई के साथ साथ सामाजिक विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध होती है।
ये खास शख्सियतें हुई पार्टी में शरीक
कार्यक्रम के समय वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,डीन कृषि अभियांत्रिकी डाॅ.एस.एस.तोमर,विभागाध्यक्ष अजीत सराठे, के साथ समस्त फैकल्टीज उपस्थित रहे। ये तस्वीर बयाॅ कर रही है फ्रेशर्स पार्टी 2021में जमं रंग की जिसमें एक फ्रेम है खुशी का,उत्साह का और आगे बढने का.....गुड नाइट,शब्बा खैर,, मिलेंगें अगले वर्ष जूनियर्स के लिए यही खुशी का राग लेकर,बा बाय......
नमस्कार,सश्रिया काल, आदाब...एक पल में जाने कब किस्सा बन जाता है न जाने कौन सा पल जिंगदी का सबसे हसीन हिस्सा बन जाता है ये परवाज थी फ्रेशर्स पार्टी 2021 इन बीए कम्प्यूटर विभाग की , सबके चेहरों पर नूर और खास होने का जज्बा, खनकती और मदमती आवाजों के बीच हल्की छिलमिल रोशनी थीे, वेस्टर्न, इंडियन मद्विम और मधुर संगीत की सुर लहरियाॅ रागिनी थीं, नगमें और नुत्य से सप्तक के तार झंकुत थे तो खुशी का खुमार लाजिमी है। धीरे-धीरे चढा बीए विभाग के फ्रेशर्स पार्टी का ये रंग एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में खूब जादू बनकर छाया बीए फाइनल बैच के छात्रों द्वारा जूनियर बैच के नवप्रवेशित छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी दी गई।
वीणपाणि का हुआ अर्चन-चुने गए खास चेहरे बने जिन्हें सभी का मिला इस्तकबाल
दस्तूर के मुताबिक फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ अक्षत के चावल, पूजा के फूल और, टीचर्स के आशीर्वचन, सीनियर्स की समझाइस और जूनियर्स की विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी से हुई। नैया के पतवार की तरह कार्यक्रम की नैया खेते हुए संचालन करते हुए एंकर्स आशुतोष सिंह, अंजलि तिवारी ,आदर्श सिंह और आकांक्षा ने पार्टी में कलाकारी से हास्य ,व्यंग ,नृत्य गीतों के विविध रंग के संयोजन भरे। रंग, उमंग भरे पलों में खास चेहरें 2021 बैच के नवप्रवेशी चुने गए। सभी सटूडेन्टस ने फ्रेसर्स पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया। गीतों पर गाए, संवादों पर तालियाॅ ठोंकी तो नृत्य पर सभी मिलकर थिरके।
विविध रंगों से सराबोर रहा कार्यक्रम-विजेता इतराए
कार्यक्रम में बेस्ट परफार्मेस उर्वशी भंडारी का पंजाबी मैशअप अलग अलग मिसरों में अपना रंग जमाने में कामयाब रहा तो, पायल सिंह का दीवानी मस्तानी का सुरुर सबके सर चढकर बोला, एैश्वर्या डुलानी का वेडिंग, प्रांसु का स्पीच आन जैटलमैन और सुमन मिश्रा का छम्मक छल्लों जरा धीरे चलों ने सभी को थिरकने पर मजबूर किया। कई और प्रमुख दमदार, शानदार परफार्मेन्स रहे। जब आई खास चेहरे चुनने की बारी तो नजरें उठीं एनांउंसमेंट पर फिर टिंकीं मिस्टर फ्रेसर शुभम सूर्यवंशी, अमन सिंह बागरी ,मिस फ्रेसर उर्वशी भंडारी, एैश्वर्या डुलानी तथा सुमन मिश्रा पर जो अपनी श्रेणी में अव्वल घोषित किए गए। मिस परफार्मर का तमगा पायल सिंह के नाम गया जिन्होंने खूब रंग जमाया अपने परफार्मेस से।
ये खास शख्सियतें हुई पार्टी में शरीक
कार्यक्रम के दौरान अल्प काल के लिए पार्टी में आशीर्वचन प्रदान करने वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.के.प्रधान, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, डाॅ. नीलेश राॅय ने विद्यार्थियों के बीच आए और प्रमुदित और हर्षित रहते हुए लक्ष्य तक पहुॅचने के गुर बताए जिसे सुनकर स्टूडेन्टस आल्हादित रहे। अंजाम के पलों में एक फ्रेम में मुस्कुराती तस्वीर के लिए विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग, राजीव बैरागी, प्राची सिंह, भारती त्रिपाठी, चुमन यादव और रेनू देवी शुक्ला उपस्थित रहे जिनके साथ स्टूडेन्टस ने गु्रप पोज लिए और कार्यक्रम को यादगार बनाया।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Department of computer science And Engineer की काबिल छात्रा महिमा शर्मा का चयन बतौर टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर मुम्बई की कंपनी ओएसथ्री के लिए किया गया है। उनका चयन इंटरव्यू के बाद हुआ और कंपनी द्वारा शार्ट टर्म यूजफुल एण्ड एडाॅप्टेबिलिटी of word trainng के बाद महिमा को डाटा सेंटर सल्यूशन, software Defined Storage, High abilities clusters visualizing solution IT facilities Management, IT Ragistar recovery and business continue, Red Hat Linux, सर्वर स्प्राल कंसोलिडेशन, Cloud computing, IT consultant, Infrastructure Management, software developer, सैप सल्यूशंस और एप्लीकेशन डिलिवरी सल्यूशंस के कार्य सीखने के समय के साथ इन सब कार्यो की जिम्मेदारी दी जाएगी। महिमा को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है महिमा शर्मा एमसीए-2022 छात्रा के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ के साथ कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Cement technology बी.टेक, पांचवें सेमेस्टर एवं Diploma के छात्रों ने म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना की वाटर एवं एयर की एनएबीएल प्रयोगशाला की विजिट की। विजिट के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना के.पी. सोनी ने छात्रों को सीमेन्ट प्लांट से होने वाले प्रदूषणों पर विस्तृत जानकारी देते हुए इनके कई नुकसानों से अवगत कराया। सीमेन्ट प्लांट में प्रदूषण एक जटिल समस्या है लेकिन इसके निवारण के लिये तकनीकी भी उपलब्ध है। श्री के.पी. सोनी ने विश्वविद्यालय के 21 छात्रों जिसमें विवेक मिश्रा, आदित्य कुमार, नवीन तिवारी, शिवांक पाठक, चंदन सिंह, अनूप पाण्डेय, सत्येन्द्र पटेल, सिद्धार्थ पटेल, पियूष सोनी, जुनैद, अभिषेक पाण्डेय, अमन गौतम, राहुल विश्वकर्मा, संदीप सिंह, आकाश गुप्ता, प्रभात कुशवाहा और प्रवीण सोनी को समस्त जानकारियां प्रैक्टिकल के माध्यम से दीं। प्रयोगशाला प्रभारी एवं वैज्ञानिक सी.एस. पटेल, डाॅ. राजकरण एवं राजकुमार मिश्रा ने परिवेशी वायु गुणवत्ता की मानीटरिंग एवं एनालिसिस कैसे की जाती है, पी एम 10 और पी एम 25 सैम्पलर गैस एनलाइजर के द्वारा समझाया। विद्यार्थियों को स्टैक माॅनीटरिंग एवं सैम्पलिंग का भी प्रजेंटेशन दिया गया। जल की सैम्पलिंग एवं उसके भौतिक एवं रासायनिक 14 पैरामीटर को अत्याधुनिक एनएबीएल( नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एण्ड कैलीब्रेशन लेबोरैटरीज लैब) में एनालिसिस करने की विधियों के बारे में एवं उपकरणों का डैमो करके भी दिखाया गया। छात्रों को पाॅलीथीन की थिकनेस, माइक्रोन के मायने, मोटर गाड़ियों से स्मोक का एनालिसिस, ध्वनि मापक यंत्र द्वारा ध्वनि प्रदूषण का मापन एवं स्टेण्डर्ड के बारे में भी वैज्ञानिकों एवं रसायनज्ञों द्वारा प्रयोग करके बताया गया। विजिट का सम्पूर्ण मार्गदर्शन डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं रवि कुमार पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक सीमेन्ट विभाग, इंजी. प्रभाकर तिवारी, इंजी. सुधाकर तिवारी ए.ई., सुमित चैरसिया ए.ई., प्रयोशाला प्रभारी का विशेष योगदान रहा।छात्रों के लिए विजिट सम्पूर्ण जानकारी पूर्ण रही।
एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्रों को नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से सेलेक्सन का मौका मिलता है इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के "department of Pharmacy" के तीन छात्रों आकिब एहसान ,जयकिशन द्विवेदी, निखिल जैसवाल का चयन साॅई कार्पोरेशन में हुआ है। उल्लेखनीय है कि साॅई कार्पेरेशन ,काला अंब, हिमांचल प्रदेश में कार्य कर रही बडी कंपनी में इन तीनों छात्रों का चयन बतौर ट्रेनी हुआ है। उन्हें अच्छी सैलरी पर नियुक्ति मिली है जो एक वर्ष बाद अच्छे पैकेज में तब्दील होगी। सभी तीनों छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, टीपीओ एम. के. पाण्डेय और विनय सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
Anurag Singh Parihar, Faculty of Management, AKS University Satna, has been given a place on its special page by an International Journal. His research paper on "Return on Investment in Education" has received a lot of appreciation. The research content has managed to get a place in the tenth and eleventh issue of the Journal. Dr. Kaushik Mukherjee, HOD, On this achievement has expressed happiness and congratulated him and the family.
Under the International Guest Lecture Series, two expert guest lectures were organized in the Department of Pharmacy of AKS University, Satna Dr. Satyam Tripathi, while giving information on 'Respiratory Order and Impact of Covid-19 on Current Scenario Including Post covid Situation, said that in general, infection of covid-19 along with lung and respiratory system causes problems. In which bronchitis swells and there is a burning sensation in it. There is also more production of mucus in it, due to which phlegm is formed. There are two types of bronchitis, acute and chronic. Acute gets better in two to three weeks while chronic lasts longer. Pneumonia causes the air sac in both lungs to swell, pus can fill in it, this weakens the immune system. While laryngitis prevents food and fluid from entering the lungs, the common cold is an infection of the nose and throat that heals in 7 to 10 days, a sore throat caused by a virus infection called pharyngitis. In the changing season, diseases related to the respiratory system start gaining momentum. To avoid this, we have to take care from food to cleanliness. He highlighted the impact of COVID-19 from its past form to the present in all its forms, from Covid Delta to Omicron. He also told about their causes and methods of treatment. In the second lecture of the guest lecture, Dr. Amit Singh, Associate Professor Swami Vivekananda Yoga Research Institute, Bangalore gave important information. He said that yoga is our ancient method, while doing yoga, it has to be kept in mind that what is the health problem from which water is the solution. Important in yoga are pranayama called breathing exercises, asanas called physical postures, meditation which includes relaxation and mindfulness. Effective results can be achieved through yoga not only in diabetes but also in many other diseases. He said that some yogas are also forbidden in many diseases, they should be done only under the guidance of a qualified yoga teacher. Senior officials of the university were present during the program. At the end of the program, both the lecturers were honored with shawls, quince and moments. On this occasion Pro Chancellor Anant Kumar Soni, Per-Vice Chancellor Prof. R . S . Tripathi, Prof. Ramesh Chandra Tripathi, Department of Forestry, Prof. GC Mishra, and Head of Pharmacy Dr. Suryaprakash Gupta's presence was noteworthy.
एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टी अनुराग सिंह परिहार को International Journal ने अपने विशेष पेज पर जगह दी है उन्हें उनके द्वारा लिखे गए शोध पत्र शिक्षा क्षेत्र में निवेश पर रिटर्न पर बडी सराहना मिली है उनका शोध पत्र International Journal of Science Technology खंड संख्या दस और ग्यारहवें अंक में स्थान पाने में सफल रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. परिवार और विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।