• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_workshop-2_20180328-055155_1.jpgb2ap3_thumbnail_workshop3-1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग छठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिये वातानुकूलन एवं प्रशीतन कार्यप्रणाली के प्रायोगिक प्रशिक्षण पर जानकारी देने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन 22 एवं 23 मार्च को किया गया। वि.वि. के मैकेनिकल इंजी. विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव द्वारा छात्र छात्राओं को वर्कशाप की रूपरेखा समझाई गई। वर्कशाप में कार्यक्रम प्रभारी केतन अग्रवाल टीचिंग एसोसिएट ने समस्त कार्यप्रणाली दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान विस्तार से बताई। जिसमें विशिष्ट रूप से एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन उपकरणों के सामान्य तथा विशिष्ट गुणों के साथ-साथ आकार, प्रकार, गैस फिलिंग करने की प्रायोगिक जानकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वातानुकूलन एवं प्रशीतन के प्रायोगिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम में वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों अकरम अली, डी.डी. दुबे, आलोक रंजन, आर.एन. शुक्ला, विजय बंसल, के.पी. तिवारी ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 50 प्रशिक्षणार्थियों को कार्यशाला का सहभागिता प्रमाण पत्र भी विभाग द्वारा प्रदान किया गया। वि.वि. प्रबंधन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की इस कार्यशाला की सराहना की है।

Hits: 1444
0

b2ap3_thumbnail_visit.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल भोपाल के सदस्य इंजीनियर ए.ए. मिश्रा ने एक दिवसीय विजिट के दौरान वि.वि. प्रबंधन एवं फैकल्टीज से मुलाकात की, उन्होंने वि.वि. के सभागार में एनवायर्मेंटल विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रजेंट किये गये सर्टिफिकेट इन वेस्ट मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम की अवधि-75 लेक्चर, सर्टिफिकेट इन बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम अवधि-75 लेक्चर और पीजी डिप्लोमा इन इनवायर्मेंटल पाल्यूशन एण्ड मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम की अवधि-1 वर्ष के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. संभवतः पहला संस्थान है जिसने नगरीय एवं औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के सही ढंग से निष्पादन के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया है, जिसमें अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं निष्पादन की ट्रेनिंग एवं जानकारी बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव, वैज्ञानिक एस.के. मिश्रा, डाॅ. जी.पी. रिछारिया, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव. डाॅ. कमलेश चैरे, सुमन पटेल, नीलाद्री शेखर राय के साथ वि.वि. के फैक्ल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1411
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180324-WA0046.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180324-WA0049.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एम.एससी. फिजिक्स के विद्यार्थी पुनीत चनपुरिया, अनामिका मिश्रा, शिवानी सिंह परिहार, एस. फिरदौस एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व नेशनल कांफ्रेंस आॅन रिसेंट ट्रेड्स आॅन रिसेंट स्पेस साइंस एण्ड नैनो मैटेरियल में करेंगे। पेपर प्रजेंटशन 26 एवं 27 मार्च को एपीएस युनिवर्सिटी,रीवा में होगा। नैनो टेक्नोलाॅजी पर आयोजित इस नेशनल सेमिनार में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. नीलेश राय और साकेत कुमार कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि इस रिसर्च पेपर को तैयार करने में पूर्व के संदर्भों का रोचक विश्लेषण किया गया है।

Hits: 1487
0

b2ap3_thumbnail_02.jpgb2ap3_thumbnail_03.jpgb2ap3_thumbnail_04.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी विभाग के 3 छात्रों शिवम कुमार पाण्डेय-178 माक्र्स, आल इंडिया रैंकिंग-827, नारायण धनवानी आल इंडिया रैंकिंग-1227 और युधिष्ठिर सिंह बाघेल आल इंडिया रैंकिंग-1330 का चयन ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट 2018 के लिये किया गया है। यह परीक्षा आॅल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा आयोजित की गई। इस परीक्षा में क्वालीफाइड छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एआईसीटीई अप्रूव्ह्ड काॅलेजेज जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी हो सकते हैं उनमें एम.फार्म, एम.एस. और एमबीए कोर्सेस के लिए 12400 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से स्काॅलरशिप प्रदान की जायेगी। वि.वि. के फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दी है।

 

Hits: 1583
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0014_20180323-101037_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0016_20180323-101040_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0017_20180323-101043_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0019_20180323-101047_1.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने आईआईटी खड़गपुर के मेगा लिथ-2018 में आयोजित प्रतिस्पर्घाओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के छा़त्र-छात्राऐं निरंतर उन्नति के मार्ग पर बढते हुए वि.वि. का एकेडमिक परचम विभिन्न उत्कृष्ट मंचों से लहरा रहै हैं इसी कडी में मेगा लिथ-2018 जो 9 से 11 मार्च तक आयोजित हुआइसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच दमखम दिखाते हुए विद्यार्थियों ने द्वितीय ओर तृतीय स्थान अर्जित किया। मेगा लिथ-2018 एक बड़ी स्टूडेंट ओरिएंटेड प्रतिस्पर्धा है। रोटो लेयर के विभिन्न प्रतिभागियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए एकेएस छात्रों ने द्वितीय स्थान अर्जित करने में सफलता प्राप्त की। रोटो लेयर एक ऐसी डिजाइन है जिसमें मैक्सिमम ट्रांसमिसन होता है जो पोटेंसियल से कायनेटिक एनर्जी में तब्दील होता है रोटो लेयर से जजेस प्रभावित हुए। इसी तरह माॅडल एग्जीवीशन में विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने एक ऐसा माॅडल निर्मित किया जो हल्दिया पोर्ट के पास हुगली नदी के ब्रिज का था, इसकी लम्बाई 3.31 किमी. के अनुपात में रखी गई। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में सुशील गौतम, ललित द्विवेदी आठवां सेमेस्टर, बीटेक सिविल, वीरेन्द्र कुमार, आदर्श जैन, छठवें सेमेस्टर, बी.टेक सिविल और अक्षय राउत, शुभांशु त्रिपाठी, संदीप अहिरवार चैथा सेमेस्टर, बी.टेक सिविल शामिल रहे। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग के साथ विभाग के सभी फैकल्टीज ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को उत्साहजनक और प्रेरणास्पद बताते हुए उन्हें बधाइयां दी हैं।

 

Hits: 1428
0